जिंदगी में एक बार क्यों जाना चाहिए अमृतधारा?

‘अमृतधारा’ को देखने के बाद ही इस सवाल का जवाब मिल जाता है कि आखिरकार क्यों इस जगह को अमृतधारा कहते हैं।

Amritdhara Chhattisgarh

‘अमृतधारा’ को देखने के बाद ही इस सवाल का जवाब मिल जाता है कि आखिरकार क्यों इस जगह को अमृतधारा कहते हैं। छत्तीसगढ़ में एक बेहद ही सुंदर झरना है जिसे देखने के बाद ऐसा लगता है कि आपने एक साथ कई खूबसूरत नजारों को देख लिया हों। अगर आप छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक चमत्कारों को देखना चाहती हैं तो इस झरने की यात्रा आपको जरूर करनी चाहिए।

इस झरने का नाम है ‘अमृतधारा झरना’...अमृतधारा झरना ना केवल छत्तीसगढ़ का प्रमुख आकर्षण है, साथ ही यहां पर एक साथ दिखने वाले कई खूबसूरत नजारें और शांति इस झरने के किनारे बैठकर आपको प्रकृति के करीब महसूस करा सकते हैं। यह सबसे बड़ी वजह जिस कारण से आपको जरूर एक बार अमृतधारा को देखने जाने चाहिए।

Amritdhara Chhattisgarh inside

Photo: HerZindagi

छत्तीसगढ़, अमृतधारा झरना

नक्सलवादियों का गढ़ कहे जाने वाला छत्तीसगढ़ को जंगलों की भूमि भी कहा जाता है। छत्तीसगढ़ में चारों तरफ दुर्गम पहाड़ियां और जंगल दिखाई देते हैं। यह राज्यी जंगलों, घुमावदार पहाड़ियों और चट्टानी पठारों के लिए भी अच्छेा से जाना जाता है। इसके साथ ही इस राज्यढ़ में कुछ खूबसूरत झरने भी हैं। छत्तीसगढ़ के इन्ही झरनों में से एक है अमृतधारा झरना जिसे आपको जरूर देखना चाहिए।

Read more: बादशाह जहांगीर अपनी पत्नी नूरजहां के साथ घंटों निहारते थे यह झरना

अमृतधारा झरने की खासियत

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में हस्देओ नदी पर स्थित अमृतधारा झरना 90 फीट की ऊंचाई से गिरने वाला झरना छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े झरनों में से एक है। इस झरने के पास ही शिव मंदिर स्थित है जिस वजह से इस झरने को बेहद शुभ माना जाता है।

शिवरात्रि के मौके पर यहां हर वर्ष मेला भी आयोजित किया जाता है जिसमें भारी तादाद में श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस झरने के पास मेले का आयोजन पहली बार साल 1936 में कोरिया के राजा ने शुरू किया था जिसके बाद से यहां हर साल मेला आयोजित होता है। आज के टाइम में अमृतधारा झरना टूरिस्ट्स के बीच में पिकनिक स्पॉट के लिए फेमस है।

अमृतधारा झरने की इतनी खासियत बताने के बाद अब आपको बताते हैं कि आप यहां कैसे और कब पहुंच सकती हैं।

Amritdhara Chhattisgarh inside

Photo: HerZindagi

अमृतधारा झरना पहुंचने के लिए

अगर आप अमृतधारा झरना पहुंचना चाहती हैं तो आप देश के किसी भी हिस्से से रायपुर के लिए फ्लाइट ले सकती हैं। इसके बाद हवाई अड्डे पहुंचने के बाद कैब के जरिए आसानी से अमृतधारा झरना पहुंचा जा सकता है। रायपुर से अमृतधारा झरने की दूरी लगभग 30 किमी है।

Read more: नेपाल की ये 5 चीजें गलती से भी देखें बिना वापस ना लौटना

अगर आप प्लाइट से नहीं ट्रेन से अमृतधारा पहुंचना चाहती हैं तो नजदीकी स्टेशन चिरमिरी है जोकि झरने से करीबन 17 किमी की दूरी पर स्थित है। अगर आप बस या फिर कार द्वारा अमृतधारा झरना झरना पहुंचना चाहती हैं तो कोरिया जिले में स्थित अमृतधारा झरना सड़क द्वारा आसानी से पहुंचा जा सकता हैं।

Amritdhara Chhattisgarh inside

Photo: HerZindagi

अमृतधारा झरना पहुंचने का सही समय

छत्तीसगढ़ में मौसम गर्म रहता है इसलिए इसे गर्मी में घूमने से बचना चाहिए लेकिन इस जगह की सैर मानसून और सर्दियों में अक्टूबर से अप्रैल तक के बीच में अच्छे से की जा सकती है। इस दौरान यहां का मौसम सुहावना रहता है। आप चाहें तो अप्रैल तक इस झरने को अपनी फैमली के साथ घूम कर आ सकती हैं और वैसे भी इस बार Good Friday पर long weekend पड़ रहा है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP