पश्चिम बंगाल का कर रहे हैं 3 दिन का ट्रिप प्लान, तो करें इन जगहों को एक्सप्लोर

इस वीकेंड पर अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो पश्चिम बंगाल बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह राज्य इतना बड़ा है कि आराम से पूरा महीना घूमा जा सकता है, पर ये जगहें तीन दिन घूमने के लिए एकदम परफेक्ट हैं। 

 
trip planning in west bengal in hindi

यार, मौसम कितना खूबसूरत हो रहा है ना...चल कहीं बाहर घूमने का प्लान बनाते हैं। सही कह रहा है..यार, पर वीड डेज पर ऑफिस से लंबी छुट्टी नहीं मिलेगी...। तो भाई, मैं कौन-सा लंबी छुट्टी लेने के लिए बोल रहा हूं...वीकेंड पर 3 दिन का ट्रिप प्लान करते हैं। बस हमें एक या दो दिन की छुट्टी लेने की जरूरत पड़ेगी..चलना यार। हां तो भाई पर जाना कहां है...हिमाचल, उत्तराखंड तो मैं जाने से रहा।

इस वक्त पूरी दिल्ली मनाली या फिर दहरादून घूम रही होगी..इतनी भीड़ होगी कि पैर रखने की जगह भी नहीं मिलेगी। भाई..हिमाचल या उत्तराखंड छोड़ पश्चिम बंगाल घूमने का प्लान बनाते हैं। पश्चिम बंगाल में कुछ ऐसी कई जगहें हैं जहां हर महीने लाखों सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। देश की पहली राजधानी होने के चलते यहां ऐसी कई जगहों का निर्माण हुआ, जो आज विश्व भर में प्रसिद्ध हैं।

हम भी घूमने का प्लान बनाते हैं, पर सवाल यह है कि आखिर जाए तो जाए कहां। यह राज्य इतना बड़ा है कि इसका दीदार करने के लिए पूरा महीना भी अगर निकाला जाए, तो यकीनन कम पड़ जाएगा। पर अब आपको ज्यादा सोचने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको पश्चिम बंगाल की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप घूमने का प्लान बना सकते हैं।

कोलकाता

west bengal trip in  days

कोलकाता घूमे बगैर पश्चिम बंगाल का टूर बिल्कुल अधूरा है। यह जगह ही कुछ ऐसी है जिसका दीदार करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। आप अपना पहला दिन कोलकातामें गुजार सकते हैं। यहां देखने को काफी कुछ है, पर अगर आप कोलकाता में खूबसूरत जगहों की तलाश कर रहे हैं तो नीचे बताई गई जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-पश्चिम बंगाल की इन अनसुनी जगहों के बारे कितना जानते हैं आप

रबिन्द्र सरोवर

कोलकाता में ये जगह रबिन्द्र सरोवर झील के नाम से भी प्रचलित है। आप पहले दिन इस जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं। लगभग 75 एकड़ एरिया फैली ये जगह प्राकृतिक सुन्दरता से परिपूर्ण है। यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है। आपको यहां झील के आसपास मौजूद हरियालियों के बीच रंग-बिरंगे पक्षियों को देख सकते हैं। पर नौका विहार के लिए आपको लगभग 50 रुपये की टिकट लेनी पड़ सकते हैं।

west bengal trip planing

बॉटनिकल गार्डन

अगर आप खूबसूरत जगह घूमने के शौकीन हैं, तो दूसरे दिन के लिए यह जगह बेस्ट हो सकती है। आप अपने पार्टनर के साथ यहां सुकून के पल बिता सकते हैं। बता दें कि यह गार्डन लगभग 273 एकड़ से भी अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है। यहां आप सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे की बीच कभी भी घूमने के लिए जा सकते हैं। इस गार्डन के टिकट की कीमत लगभग 10 रुपये हैं।

मार्बल पैलेस

तीसरे दिन आप मार्बल पैलेस घूमने का प्लान बना सकते हैं। यह जगह सिर्फ फेमस है बल्कि ऐतिहासिक भी है। बता दें कि यह पैलेस लगभग 1835 में निर्मित कोलकाता के सबसे प्राचीन आकर्षणों में से एक है। इस परिसर में मौजूद एक चिड़ियाघर भी जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं।

दार्जिलिंग

west bengal trip

दार्जिलिंग को पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है। यह पश्चिम बंगाल का मशहूर हिल स्टेशन है, जिसकी ख़ूबसूरती की वजह से हज़ारों सैलानी हर वर्ष यहां घूमने आते हैं। यह जगह लगभग कोलकाता से लगभग 700 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है। अगर आप यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

मिरिक

अपना पहला दिन आप मिरिक पर गुजार सकते हैं। यह जगह बहुत खूबसूरत है, जो भारत और नेपाल बॉर्डरपर स्थित है। यहां की मिरिक झील,चाय के बागान,संतरे के बगीचे आपका दिन बना देंगे। दार्जिलिंग से मिरिक तक आने वाली सड़क चाय के बागानों से होकर गुजरती है जिसको देखकर ही आपका मूड बन जाएगा।

ज़ोरपोखरी

आप दार्जिलिंग से लगभग 19 किलोमीटर दूर ज़ोरपोखरी कस्बे में घूमने का प्लान बना सकते हैं। यहां की हरी भरी वादियां, ठंडी फिजाएं देखकर आपको बहुत अच्छा लगेगा। आपके मन को शांति मिलेगी और सुकून के पल अपने दोस्त या पार्टनर के साथ बिता पाएंगे। आप एक दिन से ज्यादा न रुकें और बेहतर होगा कि दूसरे दिन यहां जाने का प्लान बनाएं।

इसे जरूर पढ़ें-जंगल से लेकर बीच तक, पश्चिम बंगाल के इन पर्यटन स्थलों के बारे में जानें

चटकपुर

यह दार्जिलिंग के नजदीक एयरपोर्ट बागडोगरा से महज 80 किलोमीटर दूर है। इस दूरी को तय करने के लिए आप टैक्सी का सहारा ले सकते हैं। यहां तीसरा दिन बिताना काफी अच्छा साबित हो सकता है। बता दें कि यह दार्जिलिंग के पास मौजूद एक छोटा-सा गांव है, जो उत्तर में कंचनजंगा पर्वत श्रेणियों से घिरा हुआ है।

आप अपने 3 दिन पश्चिम बंगाल के टूर पर इन जगहों को जरूर एक्सप्लोर करें। आपको लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें साथ ही, ऐसी अन्य जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP