विंटर में आई मेकअप करते समय एक्सपर्ट के इन टिप्स को जरूर करें फॉलो

विंटर में आई मेकअप करते हुए आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स को अवश्य फॉलो करना चाहिए।

Eye Makeup In Winter in hindi

आई मेकअप आपके पूरे लुक को चेंज कर सकता है। अमूमन महिलाएं आई मेकअप करते हुए डिफरेंट शेड्स के साथ प्ले करती हैं। लेकिन जब भी आप आई मेकअप करें तो आपको मौसम को अवश्य ध्यान रखना चाहिए। हर मौसम में आई मेकअप करने का तरीका अलग होता है और ऐसे में उसे ध्यान में रखते हुए ही एक परफेक्ट लुक क्रिएट किया जा सकता है।

चूंकि अब विंटर का मौसम है तो ऐसे में आपको कुछ खास टिप्स को फॉलो करते हुए विंटर आई मेकअप करना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि विंटर में आई मेकअप करते हुए आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-

पहले लगाएं फाउंडेशन या आई कंसीलर

जब भी आप विंटर में मेकअप करती हैं तो अपना स्किन बेस बनाने के बाद आंखों पर भी आप फाउंडेशन या आई कंसीलर अवश्य लगाएं। ये मेकअप प्रोडक्ट्स आपके आई मेकअप को एक स्मूद बेस प्रदान करते हैं। साथ ही साथ, इससे आपके आई कलर्स भी निखरकर दिखाई देते हैं।

लगाएं कम क्वांटिटी में प्रोडक्ट्स

Eye Makeup tips

कुछ महिलाएं अपने आई मेकअप को अधिक इंटेंस लुक देने के लिए बहुत अधिक मात्रा में आई मेकअप प्रोडक्ट्सका इस्तेमाल करती हैं। लेकिन वास्तव में आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। दरअसल, विंटर में हम स्किन पर काफी मात्रा में मॉइश्चराइजर अप्लाई करते हैं, जिससे आंखों पर भी ऑयल आ जाता है। ऐसे में अगर आप अधिक मात्रा में आई मेकअप प्रोडक्ट्स लगाती हैं तो इससे आपकी आंखों पर एक क्रीज लाइन नजर आती है जिससे आपका पूरा आई मेकअप लुक बिगड़ जाता है।

winter eye makeup tips you should follow Beauty expert

टाइमिंग के अनुसार हो आई मेकअप

जब आप विंटर में आई मेकअप कर रही हैं तो आपको टाइमिंग का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। मसलन, अगर आप डे टाइम में मेकअप कर रही हैं तो ऐसे में आप सटल कलर्स जैसे पिंक या लाइट ब्राउन शेड लें और आई लाइनर को हैवी लुक दें या फिर विंग्ड लाइनर लगाया जाता है। वहीं, रात में आई मेकअप करते हुए आप ब्राउनिश स्मोकी, ग्रीन, ब्लू या ब्लैक शेड से स्मोकी इफेक्ट क्रिएटकर सकती हैं। अगर आप आई मेकअप हैवी या स्मोकी टच दे रही हैं तो ऐसे में आप लिप्स को न्यूट्रल लुक दें। ध्यान दें कि आप लिप्स को न्यूड शेड ना दें, बल्कि कुछ सटल कलर्स को अप्लाई करें। वहीं, आप विंटर में ब्लश लगाना बिल्कुल भी स्किप ना करें। आप पिंक टोन ब्लश अप्लाई कर सकती हैं।

लगाएं हैवी मस्कारा

winter eye makeup tips

जब आप विंटर में आई मेकअप कर रही हैं तो ऐसे में अपनी आइज को ब्यूटीफुल दिखाने के लिए आप हैवी मस्कारा लगा सकती हैं। साथ ही आप लाइनर को भी हल्का थिक लुक दे सकती हैं। विंटर में आई लाइनर लगाते समय डिफरेंट स्टाइल को ट्राई किया जा सकता है। विंटर में हैवी मस्कारा लुक काफी अच्छा लगता है।

इसे भी पढ़ें-ये आसान टिप्स आपके बेस मेकअप को बनाएंगी सर्दियों में भी क्रीजलेस

करें सिंगल शेड मेकअप

winter eye makeup tips you should follow

यूं तो विंटर में आई मेकअप करते हुए काफी कुछ किया जा सकता है। लेकिन इस मौसम में सिंगल शेड मेकअप देखने में बेहद ही ब्यूटीफुल लगता है। आप मौसम को ध्यान में रखते हुए कुछ वार्म लेकिन ब्राइट शेड्स की मदद से आई मेकअप कर सकती हैं।

तो अब आप भी विंटर आई मेकअप करते हुए इन टिप्स को फॉलो करें और अपने लुक को बेहद ब्यूटीफुल बनाएं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP