herzindagi
How to use sunscreen perfectly

सनस्क्रीन लगाने के बाद भी क्यों हो जाती है टैनिंग? कहीं आप भी तो नहीं कर रहीं ये गलती

क्या आपको पता है कि सनस्क्रीन काम करना कब बंद कर देती है? इस स्टोरी में बताई गई टिप्स आपकी स्किन को टैनिंग से बचा सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-06-18, 17:05 IST

किसी ट्रिप पर जाने से पहले आप अपने स्किन केयर रूटीन को जरूर फॉलो करती होंगी। आजकल जिस तरह लाइफस्टाइल, गर्मी और पॉल्यूशन का प्रकोप बढ़ रहा है आपकी स्किन के लिए सन प्रोटेक्शन बहुत जरूरी हो गया है। यकीनन सनस्क्रीन का इस्तेमाल आप पहले से करती होंगी, लेकिन सन स्क्रीन को किस तरह से यूज किया जाता है वह कई लोगों को नहीं पता होता। कई बार  लोगों की शिकायत होती है कि सनस्क्रीन लगाने के बाद भी वो बहुत ज्यादा डार्क हो गए हैं। टैनिंग का असर सनस्क्रीन लगाने के बाद भी हो सकता है। कोई भी सनस्क्रीन आपको पूरी तरह से टैन फ्री नहीं रखेगी, लेकिन अगर उसे सही तरह से अप्लाई किया जाएगा, तो वह काफी हद तक बचाव कर सकती है। 

FAAD बोर्ड सर्टिफाइड डर्मेटोलॉजिस्ट और स्किन 'इन्फिनिटी बाय जयश्री' की फाउंडर और कई किताबों की ऑथर डॉक्टर जयश्री शरद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इससे जुड़ी जानकारी शेयर की है। उनके हिसाब से सनस्क्रीन के काम ना करने के पीछे आपकी कुछ गलतियां छुपी होती हैं। इन्हें आपको बिल्कुल दोहराना नहीं चाहिए। 

1. सही मात्रा में सनस्क्रीन ना लगाना

डॉक्टर जयश्री के मुताबिक, कितनी भी महंगी और अच्छी सनस्क्रीन क्यों ना हो अगर आप सही मात्रा में उसे नहीं लगाएंगी, तो वह असर नहीं करेगी। सनस्क्रीन लगाने के लिए अपनी दोनों उंगलियों को सामने रखें और उनके ऊपर सनस्क्रीन की पतली लेयर लगाएं। इतनी मात्रा में सनस्क्रीन चाहिए आपकी स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए। 

sunscreen and its usage

हां, इसे लगाने में आपको समय लगेगा क्योंकि इतनी मात्रा में सनस्क्रीन आसानी से आपकी स्किन में एब्जॉर्ब नहीं होगी, लेकिन जब यह लग जाएगी, तो आपकी स्किन सूरज की हानिकारक किरणों से बच जाएगी। आपकी स्किन में यूवीए और यूवीबी किरणों का अब्जॉर्प्शन कम होगा। अधिकतर लोग इतनी मात्रा में सनस्क्रीन नहीं लगाते हैं। 

इसे जरूर पढ़ें- स्किन पर सनस्क्रीन अप्लाई करते समय इन 5 अंगों का रखिए खास ख्याल 

2. सनस्क्रीन सही होनी चाहिए 

यह विडियो भी देखें

नहीं-नहीं यहां सिर्फ एक्सपायर्ड सनस्क्रीन की बात नहीं हो रही है। दरअसल, सनस्क्रीन में सही मात्रा में एसपीएफ होना जरूरी है। कम से कम 50 एसपीएफ या उससे ज्यादा और PA++++ होना चाहिए। एसपीएफ होता है सन प्रोटेक्शन फैक्टर जो यूवीबी किरणों से बचाता है और इतना ही जरूरी होता है यूवीए किरणों से बचाव। पीए का मतलब है प्रोटेक्शन ग्रेड। यहां जितने ज्यादा + साइन होंगे उतनी ही अच्छी तरह से सनस्क्रीन आपको यीवीए किरणों से बचा पाएंगी। यूवीबी किरणें जहां ऊपरी सतह पर रहकर स्किन के पिगमेंटेशन पर असर करती हैं, वहीं यूवीए किरणें स्किन की अंदरूनी सतह तक जाती हैं और इससे स्किन में जल्दी एजिंग होती है और झुर्रियां और झाइयां पड़ती हैं।  

sunscreen ways to use

3. घर के अंदर भी सनस्क्रीन है जरूरी 

भले ही आपके ऊपर डायरेक्ट सनलाइट नहीं पड़ रही है, लेकिन यूवीए किरणें मौजूद होती हैं। आपको सनस्क्रीन में ऐसे इंग्रीडिएंट्स चेक करने चाहिए जैसे आयरन ऑक्साइड जो इन किरणों से बचाव करेंगी। अगर आप घर से अंदर हैं, तो भी सनस्क्रीन अपने डेली रूटीन में जरूर शामिल करें।  

इसे जरूर पढ़ें- Skin care : सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने से पहले ध्यान रखें ये बातें, नहीं तो हो सकता है नुकसान 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Jaishree Sharad (@drjaishreesharad)

4. हर दो घंटे बाद लगाएं सनस्क्रीन 

भले ही यह बहुत अजीब प्रोसेस लगे, लेकिन सनस्क्रीन आपको हर दो घंटे बाद लगानी चाहिए। इसका कारण यह है कि हमारी स्किन सनस्क्रीन को एब्जॉर्ब कर लेती है और इसके कारण बार-बार सनस्क्रीन लगाने की जरूरत पड़ती है। अगर आप खुद को इन हानिकारक किरणों से बचाना चाहती हैं, तो ऐसा जरूर करें।  

अगर बार-बार सनस्क्रीन नहीं लगा सकती हैं, तो क्या करें? 

ऐसा हो सकता है कि आप एक बार लगाने के बाद सनस्क्रीन का इस्तेमाल दोबारा ना कर पाएं। यह हो सकता है और ऐसे समय में आपको कुछ टिप्स फॉलो करनी हैं।  

1. अपने साथ थर्मल वॉटर मिस्ट खें और जब भी पसीना आ रहा हो इसे छिड़कें जिससे सनस्क्रीन पसीने के कारण स्किन से बह ना पाए और ऊपरी लेयर लंबे समय तक टिकी रहे। 

2. अपने साथ पाउडर सनस्क्रीन भी कैरी कर सकती हैं जिसे आप जब चाहें अपनी स्किन का पसीना एब्जॉर्ब करने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे यूवी प्रोटेक्शन ज्यादा होगा।  

क्या आपको पता था सनस्क्रीन की इन गलतियों के बारे में? अगर नहीं, तो इस स्टोरी को शेयर करें और दूसरों को भी इसके बारे में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।