herzindagi
things in mind before using sunscreen

Skin care : सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने से पहले ध्यान रखें ये बातें, नहीं तो हो सकता है नुकसान

इस आर्टिकल में हम आपको किस तरह से सनस्क्रीन इस्तेमाल करें और सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने से पहले किन बातों का ध्यान रखें इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करने से स्किन से जुडी समस्या से बचा जा सकता है।
Editorial
Updated:- 2024-05-30, 13:50 IST

समर सीजन में त्वचा की केयर करने के लिए सनस्क्रीन बेहद ही फायदेमंद है। सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने से जहां सूरज की हानिकारक किरणों से बचा जा सकता है तो साथ ही इसका इस्तेमाल करने से टैनिंग की समस्या से निजात पाया जा सकता है।वहीं सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने से त्वचा से जुड़ी कई सारी समस्या भी कम होती हैं लेकिन सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी हैं। इस आर्टिकल में हम आपको सनस्क्रीन इस्तेमाल करने से पहले किन बातों के ध्यान रखना चाहिए इस बात का जानकारी देने जा रहे हैं और अगर आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने के दौरान इन बातों का ध्यान नहीं रखती हैं तो त्वचा को नुकसान हो सकता है।

सही मात्रा में लगाएं सनस्क्रीन 

sunscreen apply tips

गर्मियों में मौसम में जब भी आप बाहर जाने या घर में रहने के दौरान सनस्क्रीन का इस्तेमाल करती हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि सनस्क्रीन का इस्तेमाल सही मात्रा में करें। सनस्क्रीन का इस्तेमाल आप हर उस जगह पर करें तो त्वचा से ढकी न हो। वहीं सनस्क्रीन का ज्यादा इस्तेमाल न करें और कम मात्रा में भी सनस्क्रीन न लगाएं। सनस्क्रीन का कितना इस्तेमाल करें इसके लिए आप प्रोडक्ट पर दिए इस्तेमाल करने के विवरण से आइडिया ले सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें : सनस्क्रीन का करती हैं इस्तेमाल अप्लाई करने का तरीका जान लें

सनस्क्रीन लगाने का सही समय tips for using sunscreen in summer

जहां सनस्क्रीन घर से बाहर जाने के दौरान अप्लाई किया जा सकता है तो वहीं सनस्क्रीन अप्लाई करने के 3 से 4 घंटे बाद इसका असर कम होने लगता है। वहीं ऐसे में हर 3 से 4 घंटे बाद सनस्क्रीन दोबारा अप्लाई करें। सनस्क्रीन का इस्तेमाल चेहरा साफ करने के बाद करें ताकि सनस्क्रीन लगाने का पूरा फायदा आपको मिले। वहीं सनस्क्रीन को इस्तेमाल तब भी करें जब आप कोई भी बाहर एक्टिविटी कर रही हो। 

यह विडियो भी देखें

इस तरह करें सनस्क्रीन अप्लाई

sunscreen using tips for skin care

सनस्क्रीन अप्लाई करने से पहले आप अपनी स्किन को मॉइस्चराइज कर लें। स्किन को मॉइस्चराइज करने से जहां सनस्क्रीन लगाने का फायदा होगा तो वहीं स्किन के सफ़ेद होने और त्वचा के चिपचिपे होने की समस्या भी नहीं होगी। इसी के साथ इसी बात का भी ध्यान रखें कि अपनी स्किन टोन के हिसाब से सनस्क्रीन का चुनाव करें। 

इन बातों का भी रखें ध्यान

  • सनस्क्रीन का इस्तेमाल फेस, हाथ और पैरों को धोकर करें।
  • सनस्क्रीन को त्वचा पर रगड़ें नहीं बल्कि थपथपा कर लगाएं।
  • चेहरे, हाथ-पैर साथ ही कान और गर्दन पर भी सनस्क्रीन अप्लाई करें।
  • सनस्क्रीन अप्लाई करने के बाद जब तक सनस्क्रीन गायब न हो इसे मसलते रहें।

इसे भी पढ़ें :  गर्मियों में सनस्क्रीन से चेहरा दिखने लगता है सफेद और चिपचिपा, तो ये स्टेप्स करें फॉलो

 

अगर आपको ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर दें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।  यहां क्लिक करें

 

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।