Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    एक्सपर्ट से जानें सफेद बाल के लिए क्या करें?

    सफेद बाल के कारण चेहरे की खूबसूरती कम हो जाती है, लेकिन आप इस समस्या को होममेड तेल की मदद से कम कर सकती हैंं।
    author-profile
    Updated at - 2023-02-16,16:24 IST
    Next
    Article
    what to do for white hair problem

    बाल काले ही अच्छे लगते हैं और जब इनका रंग बदलने लगे तो चिंता होने लगती है। सफेद बाल यह अब एक ऐसी समस्या बन गई है जिसकी चपेट में छोटी उम्र के बच्चे भी आ रहे हैं। इसके कारण सुंदरता पर भी असर पड़ता है। 

    सफेद बालों के लिए आप घरेलू नुस्खों का भी सहारा ले सकती हैं। इस विषय पर हमने ब्यूटी एक्सपर्ट प्रिया वर्मा से बात की है, जिन्होंने हमें इसका कारण और उपाय बताया है। चलिए जानते हैं इस समस्या को कम करने के लिए क्या करना चाहिए। 

    रोजमेरी का करें इस्तेमाल

    hair oil for white hair ()रोजमेरी की चाय बेहद अच्छी होती है। इसी तरह आप इस पौधे की मदद से तेल भी बना सकती हैं। 

    क्या चाहिए?

    • रोजमेरी के सूखे पत्ते
    • एक्सट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल

    क्या करें?

    • एक जार में ⅓ भाग सूखे रोजमेरी के पत्तों से भर दें। 
    • अब इसमें एक्सट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल डालें। 
    • अब इस जार को कम से कम 4-6 हफ्ते के लिए धूप में रख दें। 
    • इस बात का ध्यान रखें कि जार को रोजाना शेक करना है। 
    • लीजिए तैयार है आपका सफेद बालों के लिए तेल। 

    कैसे करें इस्तेमाल? 

    • जब भी आप अपने बाल धोएं तब इस तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। 
    • इस बात का ध्यान रखें कि आपको अच्छे से बाल पर तेल लगाना है। 
    • खासतौर पर जड़ और स्कैल्प पर लगाना न भूलें। 

    बादाम का तेल

    almond oil for white hairबरसों से ही बादाम के तेल का इस्तेमाल बालों में किया जाता है। सफेद बालों के लिए भी बादाम का तेल फायदा पहुंचा सकता है। 

    क्या चाहिए?

    • बादाम का तेल
    • नींबू का रस
    • आवंला जूस

    क्या करें?

    • एक बोतल में बराबर मात्रा में बादाम का तेल, नींबू का रस और आवंला जूस डालें। 
    • अब बोतल को अच्छे से हिला लें। 
    • लीजिए तैयार है आपका सफेद बाल के लिए घरेलू उपाय।

    कैसे करें इस्तेमाल?

    • इस तेल को बालों पर स्कैल्प पर लगाएं। 
    • अब अच्छे से बालों को मसाज करें। 
    • दिन में दो बार इस तेल का इस्तेमाल करें। 
    • कुछ समय में आपको फायदा दिखने लगेगा। 

    लाइफस्टाइल में लाएं बदलाव

    tips for white

    • अगर आप अपने सफेद बालों से परेशान हैं तो वक्त आ गया है कि आपको अपने लाइफस्टाइल में बदलाव लाना चाहिए। 
    • अपने बालों को सन एक्सपोजर से बचाए रखें। इसके लिए आपको हैट या स्कार्फ पहनना चाहिए। 
    • पर्याप्त विटामिन्स लें। इनमें विटामिन डी, ई और ए शामिल है। साथ ही बी विटामिन्स भी इस समस्या को कम कर सकते हैं। 
    • आयरन, जिंक, मैग्नीशियम और कॉपर जैसे आवश्यर मिनरल्स से भरपूर खाना खाएं। 

     

    उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। Image Credit: Freepik

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi