herzindagi
ways to get rid of white hair

सफेद बालों के लिए करें ये काम

सफेद बाल देखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं। यह समस्या न हो, इसके लिए आपको सही हेयर केयर रूटीन फॉलो करना चाहिए ताकि यह परेशानी भविष्य में न हो।
Editorial
Updated:- 2023-04-17, 12:02 IST

एक समय था, जब सफेद बाल बुढ़ापे की निशानी के तौर पर देखे जाते थे। अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आजकल 12-15 साल के बच्चों के बाल सफेद होने लगे हैं। इसका कारण शरीर में पोषक तत्वों की कमी और खराब लाइफस्टाइल है।

सफेद बालों के कारण ओपन हेयर स्टाइल रखने में भी परेशानी आती है। क्या आपके भी बाल कम उम्र में ही सफेद हो गए हैं? आप इन बालों को छुपाने के लिए डाई का इस्तेमाल करती हैं? अब ऐसा करना बंद कर दें, क्योंकि आप घरेलू चीजों के उपयोग से इस परेशानी का हल ढूंढ सकती हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको सफेद बालों के लिए घरेलू नुस्खे बताएंगे।

सफेद बालों के कारण

causes of white hair

  • शरीर में पोषक तत्व की कमी के चलते बालों का रंग सफेद होना लगता है। इसलिए आपको अपनी डाइट का खास ध्यान रखना चाहिए।
  • जरूरत से ज्यादा केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने की वजह से भी बालों का रंग सफेद हो जाता है। इसलिए आपको अपने बालों में डाई और कलर का उपयोग नहीं करना चाहिए।
  • आनुवांशिकी भी इसका एक अहम कारण है। यानी अगर आपके माता-पिता के बाल छोटी उम्र में ही सफेद हो गए थे, तो हो सकता है कि यह आपके साथ भी हो।

ब्लैक टी का करें इस्तेमाल

how to use black tea for white hairक्या आप ब्लैक टी पीती हैं? शायद इसके बगैर आपकी सुबह नहीं होती होगी। ब्लैक टी का इस्तेमाल आप बालों में भी कर सकती हैं। खासतौर पर जब आपके बाल सफेद हों तो यह चाय बेहद काम आएगी।

क्या चाहिए?

  • 3-5 टी बैग
  • 2 कप पानी

क्या करें?

  • एक बर्तन में 2 कप पानी डालकर इसे अच्छे से उबाल लें।
  • अब गर्म पानी में 3-5 टी बैग डालें।
  • कुछ देर भिगने के लिए छोड़ दें।
  • लीजिए तैयार है आपका सफेद बालों के लिए नुस्खा

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें:इस 1 उपाय से बालों को सफेद होने से बचा सकती हैं आप

कैसे करें इस्तेमाल?

  • इस पानी से बालों को धोएं।
  • आप चाहें तो कंडीशनर के साथ इस पानी को मिलाकर हेयर वॉश कर सकती हैं।
  • कम से कम 1 घंटे तक कंडीशनर को बालों में लगा रहने दें।
  • अब सामान्य तौर पर बालों को धो लें।

इसे भी पढ़ें:एक्सपर्ट से जानें सफेद बाल के लिए क्या करें?

इन बातों का रखें ध्यान

  • अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल कम उम्र में सफेद न हो, तो इसके लिए आपको सही हेयर केयर रूटीन फॉलो करना चाहिए।
  • बालों में केमिकल से बने प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचें। एक समय बाद यह आपके बालों को डैमेज कर, उन्हें सफेद बना देते हैं।
  • दादी-नानी के बताए गए नुस्खे जैसे बालों में तेल लगाना की आदत को न छोड़ें। हेयर ऑयलिंग करने से बालों को पोषण मिलता है, जिससे आपके बाल हमेशा स्वस्थ रहेंगे।
  • हेयर कलरिंग, स्मूदनिंग और स्ट्रेटनिंग जैसे हेयर केयर ट्रीटमेंट न करवाएं। यह आपके बालों को जड़ से डैमेज करते हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।