चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए महिलाएं कई तरह के उपाय करती हैं। कुछ महिलाएं बाजार के महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं, तो वहीं कुछ महिलाएं घर पर रहकर घरेलू नुस्खे आजमाती है। ऐसे में अगर आप भी अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए फेसपैक का इस्तेमाल करती हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती है। आज हम आपको ब्यूटी एक्सपर्ट की मदद से बताएंगे, कि फेसपैक का इस्तेमाल करने से पहले और बाद में चेहरे पर किस चीज का इस्तेमाल करना चाहिए।
ब्यूटी एक्सपर्ट की मानें राय
ब्यूटी एक्सपर्ट वर्षा के मुताबिक गर्मी के मौसम में स्किन प्रॉब्लम होना एक आम समस्या है। इससे बचने के लिए अधिकतर महिलाएं फेस पैक का इस्तेमाल करती हैं। अगर आप भी अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए फेस पैक का इस्तेमाल करती है, तो सबसे पहले यह जानना बहुत जरूरी है, कि फेस पैक चेहरे पर अप्लाई करने से पहले चेहरे पर क्या लगाना चाहिए।
फेस पैक का इस्तेमाल
जब भी आप चेहरे पर फेस पैक का इस्तेमाल करें, तो सबसे पहले अपने चेहरे को क्लींजर की मदद से अच्छी तरह धो लें और ध्यान रहे अपने गिले चेहरे पर फेस पैक का भूल कर भी इस्तेमाल न करें। आप चेहरे को धोकर अच्छे से साफ कर सुखा लें। जब आपके चेहरे की स्किन सुख जाए, तब आप थोड़े दूध की मदद से फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस बात का ध्यान जरूर रखें कि चेहरे पर फेस पैक लगाने से पहले फेस वॉश या क्लींजर की मदद से चेहरे को धो लें।
यह भी पढ़ें:Coconut Face Pack: समर सीजन में ग्लोइंग स्किन के लिए आजमाएं ये कोकोनट फेस पैक, जानें बनाने का तरीका
फेस पैक लगाने के बाद करें ये काम
फेस पैक का इस्तेमाल करने के बाद जब भी आप चेहरे को पानी से धोएं, तो फेस पैक को अच्छी तरह धोकर चेहरे को सुखाने के बाद आप अपनी स्किन पर होममेड टोनर का इस्तेमाल जरूर करें। घर पर टोनर बनाने के लिए आप रात भर चावल को पानी में भिगोकर रखें, दूसरे दिन पानी को छानकर एक स्प्रे बोतल में भर लें।इस पानी में आप गुलाब जल मिला दें। अब स्प्रे बोतल के जरिए अपने चेहरे पर स्प्रे कर लें। ऐसा आप जब भी फेस पैक लगाए और धोए, उसके बाद चेहरे को सुखाकर इस टोनर का जरूर इस्तेमाल करें।
नोट : किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, क्योंकि कुछ लड़कियों की स्किन पर इससे रिएक्शन हो सकता हैं।
यह भी पढ़ें:दही से बना ये खास होममेड फेस पैक निखार सकता है आपकी खूबसूरती, जानें बनाने का तरीका
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों