herzindagi
korean treatment for long hair

Korean Hair Care: लंबे घने और चमकदार बालों के लिए काम आएगा ये कोरियन ट्रीटमेंट, बढ़ सकती है हेयर ग्रोथ

लंबे बालों के लिए आपको घर में ही मौजूद चीजों की मदद लेनी चाहिए। इसके लिए आप आजकल कोरियन ब्यूटी ट्रीटमेंट को काफी पसंद किया जाने लगा है। 
Editorial
Updated:- 2024-09-02, 07:30 IST

घने, लंबे और खूबसूरत बालों के लिए आजकल हम बाहर से कई तरह के ट्रीटमेंट लेते हैं। ऐसे में केमिकल से भरे बाहरी ट्रीटमेंट में इस्तेमाल हुए प्रोडक्ट्स बालों को डैमेज कर देते हैं। ऐसे में इन डैमेज बालों में जान डालने के लिए आप कोरियन ट्रीटमेंट की मदद ले सकती हैं। 

कोरियन ट्रीटमेंट के लिए आप घर में मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। तो आइये जानते हैं कैसे करें घर में कोरियन ट्रीटमेंट की मदद से बालों की देखभाल। साथ ही, बताएंगे इन चीजों से मिलने बालों को फायदों के बारे में-

लंबे बालों के लिए कोरियन ट्रीटमेंट करने के लिए किन चीजों का इस्तेमाल करें?

  • एलोवेरा जेल 
  • दही 

 aloe vera gel for korean hair caretips

एलोवेरा जेल को बालों में लगाने के फायदे क्या हैं?

  • एलोवेरा जेल में विटामिन-ए, विटामिन-सी और विटामिन-बी होता है जो कि बालों को भरपूर मात्रा में पोषण देता है।
  • इस जेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण बालों को हाइड्रेट करने में मदद करता है।
  • एलोवेरा जेल के अंदर एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है जो बालों को हर तरह के इन्फेक्शन से बचाता है।

इसे भी पढ़ें : Shiny Hair: बालों को चमकदार बनाने का घरेलू उपाय, जानें फायदे और तरीका

दही को बालों में इस्तेमाल करने से क्या होता है?

  • रुसी की समस्या को कम करने में मदद करती है।
  • दही को बालों में ड्राईनेस को कम कर बालों को पोषण देने में सहायता करती है।
  • बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है।

लंबे बालों के लिए कोरियन ट्रीटमेंट कैसे करें?

hair care with aloe vera gel

  • सबसे पहले एक बाउल में बालों की लेंथ के अनुसार दही को डालें।
  • इसमें एलोवेरा के पौधे से पत्तियों को छीलकर जेल को निकाल लें।
  • इन दोनों को मिक्स करके आप स्कैल्प से लेकर लेंथ तक में लगा सकती हैं।
  • लगभग 1 घंटे के बाद बालों को पानी और शैम्पू की मदद से धो लें।
  • बालों को साफ करने के बाद कंडीशनर भी लगाया जा सकता है।
  • इस नुस्खे को आप हफ्ते में 2 बार तक आजमा सकती हैं।
  • लगातार इसका इस्तेमाल करने से कुछ ही दिनों बालों में परिणाम नजर आने लगेगा।

इसे भी पढ़ें: Korean Long Hair Treatment: रुक गई है बालों की ग्रोथ? इस कोरियन ट्रीटमेंट से बाल हो जाएंगे कमर तक लंबे और घने

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

 

 

अगर आपको कोरियन हेयर केयर ट्रीटमेंट पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।