होंठों की केयर करने के लिए घर पर इस तरह तैयार करें 'लिप सीरम'

अगर आप अपने लिप्स को नेचुरल तरीके से पैम्पर करना चाहती हैं, तो घर पर यह लिप सीरम तैयार कर सकती हैं।

eay lip serum remedies
eay lip serum remedies

स्किन केयर प्रोडक्ट में पिछले कुछ समय से सीरम को इस्तेमाल करने का चलन काफी बढ़ गया है। अमूमन महिलाएं अपनी स्किन को अतिरिक्त मॉइश्चराइज करने के लिए फेस पर सीरम को अप्लाई करती हैं। लेकिन आपके लिप्स की स्किन चेहरे व बॉडी की स्किन से भी अधिक थिन होती है और इसलिए उसे और भी अधिक केयर की जरूरत होती है। ऐसे में आपको लिप के लिए सीरम का इस्तेमाल करने की जरूरत होती है।

यूं तो लिप केयर के लिए लिप बाम आसानी से अवेलेबल हैं, लेकिन लिप सीरम का इस्तेमाल करना आपके लिए अधिक लाभदायक होता है। दरअसल, सीरम आपके जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। इसलिए आपको लिप बाम के साथ-साथ लिप सीरम को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करना चाहिए। यूं तो आपको मार्केट में लिप सीरम मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप चाहें तो खुद घर पर ही लिप सीरम बनाकर तैयार कर सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको घर पर लिप सीरम बनाने के तरीके के बारे में बता रहे हैं-

यूं बनाएं हाइड्रेटिंग लिप सीरम

hydrating lip serum

अपने लिप्स की केयर करने के लिए आप एलोवेरा जूस और जोजोबा ऑयल की मदद से लिप सीरम तैयार का सकती हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 बड़ा चम्मच ऑर्गेनिक एलोवेरा जूस
  • 1 बड़ा चम्मच रोज़ हाइड्रोसोल
  • 1 बड़ा चम्मच हयालूरोनिक एसिड
  • 1 बड़ा चम्मच आर्गेनिक जोजोबा ऑयल

लिप सीरम बनाने का तरीका-

  • लिप सीरम बनाने के लिए पहले एक कांच का कंटेनर लें।
  • अब इस जार में सभी सामग्री को डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • अब आप इसे एक ठंडी व सूखी जगह पर स्टोर करें।
  • आप हर बार इस्तेमाल से पहले इसे एक बार मिक्स करें और लिप ब्रश या क्यू-टिप की मदद से इसे अपने लिप्स पर लगाएं।

यूं तैयार करें एंटी एजिंग लिप सीरम

anti aging lip serum

जब आपकी उम्र बढ़ती हैं, तो उसके साइन्स सिर्फ आपकी स्किन पर ही नहीं, बल्कि लिप्स पर भी नजर आते हैं। हो सकता है कि उम्र बढ़ने के कारण आपके लिप्स अधिक पतले हो जाएं और उन पर फाइन लाइन्स और झुर्रियां विजिबल हों। ऐसे में आप यह एंटी-एजिंग लिप सीरम बनाएं। इस सीरम को बनाने के लिए आपको विटामिन ई और ग्रीन टी ऑयल की आवश्यकता होगी।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 बड़ा चम्मच विटामिन ई
  • 1 बड़ा चम्मच हयालूरोनिक एसिड
  • 1 बड़ा चम्मच ऑर्गेनिक ग्रीन टी ऑयल

बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एक कांच के जार में सभी सामग्री को डालें और अच्छी तरह मिक्स करें।
  • अब लिड लगाकर उसे किसी ठंडी जगह पर रखें।
  • हर बार आप लिप ब्रश या उंगलियों की मदद से लिप सीरम को अप्लाई करें।

लिप सीरम से बनाएं होंठ खूबसूरत

lip serum for soft lips

अगर आपके लिप्स बहुत थिन हैं और आप उसे प्लम्पिंग लुक देना चाहती हैं तो ऐसे में आप यह लिप सीरम तैयार कर सकती हैं। इसे बनाने के लिए आपको दालचीनी व पेपरमिंट ऑयल आदि की आवश्यकता होगी।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 बड़ा चम्मच आर्गेनिक जोजोबा ऑयल
  • 1 चम्मच ऑर्गेनिक दालचीनी का तेल
  • 1 चम्मच ऑर्गेनिक पेपरमिंट ऑयल

बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एक कंटेनर लें और इन ऑयल को डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • अब अपने लिप्स को पहले स्क्रब करें और फिर लिप्स पर सीरम अप्लाई करके हल्के हाथों से मालिश करें।
  • अगर आपको जलन महसूस हो रही है, तो गीले, गुनगुने कपड़े से अच्छी तरह से साफ करें।
  • ध्यान दें कि इस लिप सीरम का इस्तेमाल हर रोज नहीं करना चाहिए। बार-बार इस्तेमाल से दालचीनी जैसी सामग्री जलन और सूखापन पैदा कर सकती है।

तो अब अपने लिप की केयर करने के लिए आप घर पर ही इन लिप सीरम को बनाएं और उसे पैम्पर करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP