आज के समय में जब भी महिलाएं अपने लुक को चेंज करना चाहती हैं तो ऐसे में वह सबसे पहले अपने हेयर के साथ एक्सपेरिमेंटल होना पसंद करती है। आमतौर पर, ऐस में महिलाओं के मन में सबसे पहले हेयर कट करवाने का ख्याल आता है, लेकिन इससे उनके हेयर की लेंथ कम हो जाती है। अगर आप अपने बालों की लेंथ को बरकरार रखते हुए ही अपने लुक में कुछ बदलाव करना चाहती हैं तो ऐसे में हेयर हाइलाइट्स करवाना एक अच्छा आइडिया हो सकता है।
पिछले कुछ समय से हेयर हाइलाइटिंग का चलन काफी बढ़ गया है और आम महिलाओं से लेकर सेलेब्स तक अपने हेयर को हाइलाइट्स करवाना चाहती हैं। हालांकि, हेयर हाइलाइट्स करने के बाद आपका फाइनल लुक मुख्य रूप से कुछ छोटी-छोटी बातों पर निर्भर करता है, जिसका आपको ध्यान रखना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको हेयर हाइलाइट्स करवाने से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण टिप्स के बारे में बता रही हैं-
सही शेड का करें चयन
कुछ महिलाएं दूसरों की देखा-देखी हाइलाइट्स करवाती हैं और उसी शेड का चयन भी करती हैं। लेकिन हर महिला की स्किन टोन अलग होती है और इसलिए यह जरूरी है कि आप अपनी स्किन टोन(स्किन टोन को ऐसे करें हल्का) को ध्यान में रखते हुए हाइलाइट के कलर को चुनें।
शेड ऐसा होना चाहिए, जो आपकी स्किन टोन को और भी अधिक ब्राइट दिखाए। मसलन, अगर आपकी स्किन टोन फेयर है और आप रेड शेड चाहती हैं तो ऐसे में लाइट रेड या कॉपर रेड शेड सलेक्ट करें। वहीं, ऑलिव स्किन टोन की महिलांए ब्लू बेस्ड रेड से हेयर हाइलाइट्स कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-घर में हेयर हाइलाइट कलर करने के लिए फॉलो करें एक्सपर्ट द्वारा बताए गए यह टिप्स
करवाएं थिन लेयर हाइलाइट्स
यह एक जरूरी टिप है, जिसे आपको विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। जब भी आप बालों को हाइलाइट करवाएं तो हमेशा थिन हाइलाइटिंग करवाएं, ताकि कलर आपके बालों में अच्छी तरह मर्ज हो जाए और आपके बाल हाइलाइट लगें। अगर आप पतली हाइलाइट्स नहीं करवाती हैं तो इससे वह हाइलाइट्स की जगह अलग से पैच नजर आएगा, जो देखने में अच्छा नहीं लगेगा।
सिर्फ दो-तीन लेयर हाइलाइट करवाने से बचें
कुछ महिलाएं हेयर हाइलाइट्स करवाती हैं तो केवल दो या चार लेयर ही हाइलाइट(क्या बालों के लिए हाइलाइट्स सही है?) करवाती हैं। लेकिन आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। इसके स्थान पर आपको हेयर को ग्लोबली हाइलाइट करवाना चाहिए। अगर आप पूरा नहीं करवाना चाहिए, तो कम से कम आप क्राउन एरिया को कंप्लीट हाइलाइट करवाना चाहिए।
बेस कलर पर करें फोकस
जब भी आप हाइलाइट करवाती हैं तो आपको यह हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि आप बेस कलर हमेशा वही रखें, जो आपके हेयर का नेचुरल कलर है। वहीं, आप हाइलाइट के लिए कई शेड्स जैसे मॉव, रेड, गोल्डन आदि के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। कुछ महिलाएं हेयर को बहुत अधिक ब्लॉन्ड टच दे देती हैं। यह उनके नेचुरल शेड व स्किन कॉम्पलेक्शन से बिल्कुल भी मैच नहीं करता है। जिससे आपका लुक कभी अच्छा नहीं लगता है।(घर पर बनाएं नेचुरल हेयर कलर)
लें प्रोफेशनल की मदद
जब भी आप हाइलाइट्स करवाएं तो यह कोशिश करें कि आप इसे हमेशा हेयर प्रोफेशनल से ही करवाएं। जिससे वह आपके हेयर, हेयर कलर व स्किन कॉम्पलेक्शन को समझकर आपके हेयर को एक परफेक्ट टच दे सके।
इसे जरूर पढ़ें-ज़्यादा दिन तक नहीं रुक पाता हेयर कलर, तो अपनाएं ये टिप्स
तो अब आप जब भी हेयर हाइलाइट्स करवाएं तो इन टिप्स को फॉलो करते हुए अपने लुक को स्टनिंग बनाएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों