herzindagi
treatment for oily skin tips

ऑयली त्वचा के लिए बेहद असरदार है विटामिन-ई, जानें इसके उपाय

विटामिन-ई त्वचा के लिए किस तरह से फायदेमंद है यह जानने के लिए आपको एक बार यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2022-10-27, 16:21 IST

मौसम कोई भी हो ऑयली त्‍वचा वालों के चेहरे पर एक्‍सट्रा ऑयल की परत हमेशा ही जमी रहती है, जो पिंपल्स और अन्‍य समस्‍याओं का कारण बनती है। इसलिए ऑयली स्किन वालों को चेहरे की देखभाल पर हमेशा ध्यान देना चाहिए।

हालांकि, बाजार में आपको ढेरों प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे जो ऑयली स्किन वालों के लिए ही बनाए गए हैं, मगर आप यदि घर पर ही अपनी त्वचा को ट्रीटमेंट देना चाहती हैं तो विटामिन-ई कैप्सूल आपके बड़ा काम आ सकते हैं।

इस‍ विषय पर हमारी बात ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ से हुई है। वह कहती हैं, 'इसे ब्यूटी विटामिन कहा जाता है और आप इसे किसी भी प्रोडक्ट के साथ मिक्‍स करके चेहरे पर लगा सकती हैं। यह स्किन को स्मूथ और हेल्दी बनाता है।'

इसे जरूर पढ़ें- ब्यूटीफुल स्किन पाने के लिए जिलेटिन की मदद से बनाएं ये 4 फेस मास्क

how to use vitamin e for skin

त्वचा के दाग-धब्बे हटाने के लिए विटामिन-ई

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्मच दही
  • 1 विटामिन-ई कैप्सूल
  • 1 छोटा चम्मच बेसन
  • 1 छोटा चम्‍मच गेहूं का आटा

विधि

  • एक बाउल में दही, विटामिन-ई कैप्सूल, बेसन और गेहूं का आटा मिक्‍स कर लें।
  • फिर आप इस मिश्रण को धीरे-धीरे चेहरे पर लगाएं और उंगलियों से रब करें।
  • 10 से 15 मिनट के लिए इस होममेड उबटन को चेहरे पर लगा रहने दें और फिर आप चेहरे को वॉश कर लें।
  • यदि आप हर 2 दिन में एक बार इस नुस्‍खे को अपनाती हैं, तो चेहरे के दाग-धब्बे कम हो जाएंगे और त्वचा का रंग भी निखर जाएगा।

टैनिंग दूर करने के लिए विटामिन-ई

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच संतरे के छिलके का पाउडर
  • 1 विटामिन-ई कैप्सूल
  • 1 बड़ा चम्‍मच दूध

यह विडियो भी देखें

विधि

  • एक बाउल में संतरे के छिलके का पाउडर, विटामिन-ई कैप्सूल और दूध को मिक्‍स कर लें।
  • फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 20 से 25 मिनट के लिए लगा छोड़ दें।
  • फिर आहिस्‍ता-आहिस्‍ता चेहरे को उंगलियों रगड़ें और फेस मास्‍क को रिमूव करें।
  • इससे आपके स्किन पर चढ़ी डेड स्किन की परत रिमूव हो जाएगी और टैनिंग की समस्या भी कम हो जाएगी।

vitamin e treatment for oily skin

त्वचा से एक्‍स्‍ट्रा ऑयल हटाने के लिए विटामिन-ई

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच पपीते का पेस्ट
  • 1 छोटा चम्‍मच शहद
  • 1/2 छोटा चम्‍मच नींबू का रस

इसे जरूर पढ़ें- क्लियर और ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर बनाएं फेस सीरम, जानें तरीका

विधि

  • एक बाउल में पपीते का पेस्ट, शहद और नींबू का रस मिक्‍स कर लें।
  • फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और हल्की मसाज करें।
  • इसके बाद 25 मिनट चेहरे पर इसे लगा रहने दें और फिर पानी से चेहरे को साफ कर लें।
  • इसके बाद आप देखेंगी कि आपके चेहरे पर ग्लो आ गया है और एक्‍सट्रा ऑयल गायब हो गया है।

नोट- ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को त्वचा पर आजमाने से पूर्व आपको एक बार स्किन पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।