यूं तो मार्केट में स्किन की केयर के लिए मिलने वाले प्रोडक्ट्स की कोई कमी नहीं है। लेकिन फिर भी नेचुरली स्किन की देखरेख करना कई मायनों में लाभकारी माना जाता है। सबसे पहले तो इससे आपकी स्किन को किसी भी तरह के डैमेज होने की संभावना काफी कम हो जाती है। इसके अलावा, सेंसेटिव स्किन की महिलाएं भी बिना किसी परेशानी के अपनी स्किन का ख्याल रख पाती हैं।
अगर आप अपनी स्किन को पैम्पर करने के लिए फेस मास्क बनाना चाहती हैं तो ऐसे में जिलेटिन का इस्तेमाल करना यकीनन एक अच्छा विचार हो सकता है। दरअसल, यह स्किन में कोलेजन के विकास को बढ़ावा देता है। जिससे आपकी स्किन अधिक फर्म व ब्यूटीफुल नजर आती है। यही कारण है कि इसे कई एंटी-एजिंग क्रीम, लोशन और बाम में इस्तेमाल किया जाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको जिलेटिन की मदद से बनने वाले कुछ होममेड फेस मास्क के बारे में बता रहे हैं-
अगर आपकी स्किन रूखी है या फिर उस पर स्पॉट हैं तो ऐसे में इस फैश मास्क का इस्तेमालकरना अच्छा रहेगा।
इसे भी पढ़ें-गर्मियों में स्किन को कूल-कूल बनाने के लिए रास्पबेरी की मदद से बनाएं ये फेस मास्क
सबसे पहले एक बाउल में जिलेटिन व दूध या पानी डालकर मिक्स करें।
अब आप इसे 20-30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
अब आप इस मिश्रण में ग्लिसरीन और पके हुए केले को मैश करके मिक्स करें।
आप इन सभी सामग्रियों को एक साथ मिक्स करके अपने फेस पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें।
अंत में, साफ पानी की मदद से चेहरे को क्लीन करें।
यह विडियो भी देखें
अगर आप ब्लैकहेड्स के कारण परेशान रहती हैं तो ऐसे में आप जिलेटिन और दूध की मदद से इस फेस मास्क को तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको दो सामग्री जिलेटिन पाउडरऔर दूध की आवश्यकता होगी।
दही ना केवल स्किन की क्लीनिंग में मददगार है। बल्कि अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो भी आप इस फेस मास्क को बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-ये होममेड Peel Off Mask होंगे हर तरह की स्किन के लिए बेस्ट
तो अब आप भी जिलेटिन की मदद से इन फेस मास्क को बनाकर अपनी स्किन पर अप्लाई करें और नेचुरल तरीके से एक खूबसूरत च ग्लोइंग त्वचा पाएं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।