herzindagi
Gelatin and curd Face Mask

ब्यूटीफुल स्किन पाने के लिए जिलेटिन की मदद से बनाएं ये 4 फेस मास्क

अगर आप नेचुरल तरीके से अपनी स्किन की केयर करना चाहती हैं तो ऐसे में आप जिलेटिन की मदद से इन फेस मास्क को बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-10-22, 08:00 IST

यूं तो मार्केट में स्किन की केयर के लिए मिलने वाले प्रोडक्ट्स की कोई कमी नहीं है। लेकिन फिर भी नेचुरली स्किन की देखरेख करना कई मायनों में लाभकारी माना जाता है। सबसे पहले तो इससे आपकी स्किन को किसी भी तरह के डैमेज होने की संभावना काफी कम हो जाती है। इसके अलावा, सेंसेटिव स्किन की महिलाएं भी बिना किसी परेशानी के अपनी स्किन का ख्याल रख पाती हैं।

अगर आप अपनी स्किन को पैम्पर करने के लिए फेस मास्क बनाना चाहती हैं तो ऐसे में जिलेटिन का इस्तेमाल करना यकीनन एक अच्छा विचार हो सकता है। दरअसल, यह स्किन में कोलेजन के विकास को बढ़ावा देता है। जिससे आपकी स्किन अधिक फर्म व ब्यूटीफुल नजर आती है। यही कारण है कि इसे कई एंटी-एजिंग क्रीम, लोशन और बाम में इस्तेमाल किया जाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको जिलेटिन की मदद से बनने वाले कुछ होममेड फेस मास्क के बारे में बता रहे हैं-

जिलेटिन और ऑलिव ऑयल से बनाएं फेस मास्क

face mask with gelatin and olive oil

अगर आपकी स्किन रूखी है या फिर उस पर स्पॉट हैं तो ऐसे में इस फैश मास्क का इस्तेमालकरना अच्छा रहेगा।

आवश्यक साम्र्रगी-

  • एक छोटा चम्मच जिलेटिन
  • 5-6 चम्मच दूध
  • एक चम्मच जैतून का तेल
  • 3/4 चम्मच शहद

इसे भी पढ़ें-गर्मियों में स्किन को कूल-कूल बनाने के लिए रास्पबेरी की मदद से बनाएं ये फेस मास्क

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले जिलेटिन को एक बाउल में डालें। अब इसमें दूध डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • इसे 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • अब इइसमें जैतून का तेल और शहद डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • अपने फेस को क्लीन करके इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने पर इस मास्क को पील ऑफ करते हुए उतार लें।
  • जिलेटिन और केले की मदद से बनाएं फेस मास्क
  • केले में पोटेशियम सहित कई तरह के पोषक तत्व होते हैं, जो आपकी स्किन को पोषित करने में मददगार होते हैं। यह मास्क आपकी स्किन को नेचुरल तरीके से मॉइश्चराइज करने में हेल्पफुल है।

आवश्यक सामग्री-

  • एक चम्मच जिलेटिन
  • 5-6 चम्मच पानी या दूध
  • आधा चम्मच ग्लिसरीन
  • एक पका केला

इस्तेमाल का तरीका-

सबसे पहले एक बाउल में जिलेटिन व दूध या पानी डालकर मिक्स करें।

अब आप इसे 20-30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।

अब आप इस मिश्रण में ग्लिसरीन और पके हुए केले को मैश करके मिक्स करें।

आप इन सभी सामग्रियों को एक साथ मिक्स करके अपने फेस पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें।

अंत में, साफ पानी की मदद से चेहरे को क्लीन करें।

यह विडियो भी देखें

जिलेटिन और दूध से बनाएं फेस मास्क

face mask with gelatin and milk

अगर आप ब्लैकहेड्स के कारण परेशान रहती हैं तो ऐसे में आप जिलेटिन और दूध की मदद से इस फेस मास्क को तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको दो सामग्री जिलेटिन पाउडरऔर दूध की आवश्यकता होगी।

आवश्यक सामग्री-

  • एक टी-स्पून जिलेटिन पाउडर
  • 3-4 चम्मच दूध

इस्तेमाल का तरीका-

  • फेस मास्क बनाने के लिए सबसे पहले माइक्रोवेव सेफ बाउल में जिलेटिन पाउडर और दूध डालें।
  • अब आप इन्हें आपस में अच्छी तरह मिक्स कर लें।
  • अब आप इस बाउल में माइक्रोवेव में रखकर 10 सेकंड के लिए गरम करें।
  • बाहर निकालकर हल्का ठंडा होने दें और फिर इसे स्किन पर लगाकर छोड़ दें।
  • अंत में, गुनगुने पानी की मदद से फेस को क्लीन करें और स्किन को मॉइश्चराइज करें।

जिलेटिन और दही से बनाएं फेस मास्क

face mask with gelatin and curd

दही ना केवल स्किन की क्लीनिंग में मददगार है। बल्कि अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो भी आप इस फेस मास्क को बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-ये होममेड Peel Off Mask होंगे हर तरह की स्किन के लिए बेस्ट

आवश्यक सामग्री-

  • एक छोटा चम्मच जिलेटिन
  • एक चौथाई कप दही
  • एक छोटा चम्मच मैदा

इस्तेमाल का तरीका-

  • इस मिश्रण को बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 1 टीस्पून जिलेटिन पाउडर और दही डालकर मिक्स करें।
  • अब आप इसमें मैदा डालकर तब तक मिलाएं, जब तक आपको एक मुलायम पेस्ट न मिल जाए।
  • इसे अपने चेहरे पर समान रूप से लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अंत में, गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।

तो अब आप भी जिलेटिन की मदद से इन फेस मास्क को बनाकर अपनी स्किन पर अप्लाई करें और नेचुरल तरीके से एक खूबसूरत च ग्लोइंग त्वचा पाएं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।