दादी मां का नुस्खा: विटामिन ई की 1 गोली वापस लौटा देगी आपका खोया हुआ निखार

बारिश के मौसम में उन लोगों को काफी समस्या होती है जिनकी स्किन सेंसिटिव होती है। बारिश के पानी से चेहरे पर रैशेज पड़ जाते हैं और चेहरा पूरा डल हो जाता है। 

dadi maa ka nushkha vitamin E main

बारिश के मौसम में उन लोगों को काफी समस्या होती है जिनकी स्किन सेंसिटिव होती है। बारिश के पानी से चेहरे पर रैशेज पड़ जाते हैं और चेहरा पूरा डल हो जाता है। दरअसल बरसात के मौसम में बारिश के पानी से कई लोगों को स्किन ईचिंग और एलर्जी की समस्या होती है। जिसकी वजह से स्किन पर रैशेज पड़ जाते हैं। इसके साथ ही चेहरे का पूरा ग्लो भी गायब हो जाता है और चेहरा बेजान नजर आता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो दादी मां का ये नुस्खा ट्राय करें।

बारिश और सेंसिटिव स्किन

  • बारिश में होती है स्किन में ईचिंग की समस्या।
  • चेहरे पर हो जाते हैं पिंपल्स।
  • स्किन पर पड़ जाते हैं रैशेज
  • चेहरा हो जाता है डल।

अगर ऊपर दी गई किसी भी समस्या से कोई एक समस्या आपको होती है तो विटामिन ई का इस्तेमाल करें।

विटामिन ई का करें इस्तेमाल

dadi maa ka nushkha vitamin E inside

विटामिन ई बालों और स्किन दोनों के लिए फायदेमंद होते हैं। वैसे तो कई फलों, तेलों और ड्राय फ्रूट्स में विटामिन-ई पाया जाता है, और यह सेहत के साथ-साथ सौंदर्य के लिए भी बेहद लाभदायक होता है। लेकिन जब स्किन से जुड़ी बहुत सारी समस्याएं हो जाती हैं तो विटामिन ई को चेहरे पर लगाने के लिए इस्तेमाल करें। इससे डैमेज स्किन अपने आप रिकवर हो जाएगी और ग्लो करेगी।

ऐसे करें इस्तेमाल

dadi maa ka nushkha vitamin E inside

  • बारिश से होने वाले रैशेज और ईचिंग को ठीक करने के लिए रोज रात को सोने से पहले विटामिन ई का इस्तेमाल करें। इसे इस तरह से इस्तेमाल करें।
  • घर जाते ही चेहरे को अच्छी तरह से फेसवॉश से साफ करें।
  • फिर उंगलियों से गालों को थपथपाकर चेहरे को सुखाएं।
  • विटामिन ई कैप्स्यूल से ज़ेल निकालें और उसमें चार-पांच बूंदे नारियल तेल की मिलाएं।
  • अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। फिर चेहरे की पांच मिनट तक मालिश करें।

अब इसी तरह सो जाएं। रात भर में स्किन विटामिन ई ऑब्जर्व करेगी। इसका फर्क आपको सुबह नजर आने लगेगा।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP