हर लड़की की चाहत होती है कि वो अपनी शादी के दिन बहुत सुंदर दिखे। दुनिया की सबसे खूबसूरत दुल्हन बनने के लिए लड़कियां शादी के एक महीने पहले ही डाइटिंग पर चली जाती हैं और पार्लर के चक्कर लगाना शुरू कर देती हैं। जबकि पार्लर के चक्कर लगाने से कुछ नहीं होता। बल्कि कुछ जरूरी ब्राइडल ब्यूटी टिप्स आजमाने से ही आप दुनिया की सबसे खूबसूरत दुल्हन बन सकती हैं। तो ये रहे वो ब्राइडल ब्यूटी टिप्स जिन्हें आप अपनी शादी में सुंदर दिखने के लि यूज़ कर सकती हैं।
हमेशा यूज़ करें मिल्क ब्लीच
दुल्हन बनने से एक महीने पहले ब्राइड्स ब्लीच जरूर कराती हैं। इससे स्किन गोरी दिखती है। लेकिन ब्लीच हमेशा अच्छे पार्लर से कराना चाहिए। क्योंकि कई पार्लर में केवल ब्लीच ही किया जाता है। उनको ब्लीच में टाइप्स की समझ नहीं होती। जबकि फेशिअल में जैसे टाइप्स होते हैं वैसे ही ब्लीच में भी कई टाइप्स होते हैं। इसलिए अच्छा पार्लर से ब्लीच करवाएं। ब्लीच में हमेशा मिल्क ब्लीच, प्रोटीन ब्लीच जैसे माइल्ड या ऑक्सी ब्लीच का इस्तेमाल करें।
पूरी बॉडी ब्लीच करें
केवल चेहरे को ही ब्लीच ना करें। दुल्हन यही गलतियां करती हैं। वो चेहरे को ही केवल ब्लीच करती हैं। ऐसे में चेहरा गोरा तो लगता है लेकिन गर्दन और हाथों व कमर की स्किन टोन पहले की तरह ही होती है जो दिखने में अजीब लगते हैं। इसलिए पूरी बॉडी को ब्लीच करवाएं।
इस तरह से करें फेशिअल चूज़
ब्लीच के बाद फेशिअल हर लड़की कराती है। लेकिन लड़कियों को ये मालूम नहीं होता है कि उनकी स्किन टोन के साथ कौन सा फेशिअल टाइप सही रहेगा। अगर आप भी ऐसी ही लड़कियों में शामिल हैं तो ये रहे आपके सारे फेशिअल टाइप्स।
- ककून और डल स्किन के लिए सुपर गोल्ड या वाइन फ़ेशियल।
- सांवली त्वचा के लिए स्नोवाइट फ़ेशियल।
- गोरी स्किन वालों के लिए गोल्ड फेशिअल।
विटामिन ई कैप्सूल
डार्क सर्कल और डार्क होंठों से छुटकारा पाने के लिए रोजाना सोते समय होंठों पर आंखों के नीचे और होंठों पर विटामिन ई ज़ेल लगाना चाहिए। विटामिन ई आपकी डैमेज हुई स्किन को हील करने में मदद करती है। विटामिन ई ज़ेल इसके कैप्सूल से निकाल कर इस्तेमाल कर सकती हैं। ये कैप्सूल्स हर कॉस्मेटिक्स के शॉप में मिल जाते हैं।
बॉडी मसाज
अगर चाहती हैं कि शादी के दिन थकावट ना हो और पूरी बॉडी की स्किन ही ग्लो करे तो शादी के एक महीने पहले दो से तीन बार बॉडी मसाज करवाएं। आजकल ऐरोमेटिक ऑयल्स से मसाज करने का काफी ट्रेंड चला हुआ है। ये स्किन पर से डैड स्किन हटाता है और स्किन को हेल्दी बनाता है। अगर बॉडी मसाज काफी महंगा पड़ रहा है तो उबटन का इस्तेमाल करें। इससे भी बॉडी पॉलिश होती है और इसके साइडइफेक्ट्स भी नहीं होते।
लाइट ट्रीटमेंट
शादी के दिन कई ब्राइड्स के चेहरे पर अनवांटेड हेयर्स दिखते हैं जो दिखने में बहुत ही ज्यादा अजीब लगते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वो शादी से पंद्रह दिन पहले या एक सप्ताह पहले चेहरे के अनवांटेड हेयर्स हटाती हैं। जबकि चेहरे के बालों की ग्रोथ तीसरे दिन ही हो जाती है और चौथे दिन से वो चेहरे पर दिखने लगते हैं। इसलिए शादी के एक दिन पहले भी चेहरे के अनवांटेड हेयर्स हटा लें। अगर आप थोड़ा सा मैनेज कर सकती हैं तो शादी के छह महीने पहले लाइट ट्रीटमेंट लेना शुरू कर दें। ये आजकल काफी ट्रेंड में है। इससे 80 प्रतिशत तक अनचाहे बाल रिमूव हो जाते हैं और बचे हुए बाल इतने पतले और हल्के रंग के हो जाते हैं कि वो नज़र भी नहीं आते।
तो इन ब्राइड्ल टिप्स को आजमाएं और अपनी शादी के दिन हूर की नूर दिखें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों