Shahnaz Husain Tips : विटामिन-सी से चेहरे पर आएगी गजब की शाइन, जानें इस्‍तेमाल करने का तरीका

चेहरे पर प्राकतिक रूप से निखार लाने के लिए स्किन केयर पर ध्यान देना चाहिए।

shahnaz husain vitamin c benefits

महिलाएं अपनी त्वचा के लिए आए दिन नए से नए स्किन केयर ट्राई करती हैं। इसके लिए वे इंटरनेट से काफी तरह की रिसर्च भी कर अपनी स्किन के हिसाब से प्रोडक्ट्स को चुनती हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि विटामिन-सी ऑयली स्किन वाली महिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद होता है।

ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन का कहना है कि विटामिन-सी त्वचा में मौजूद स्किन सेल्स को रिपेयर करता है तथा ये स्किन को बूस्ट करने के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है।

expert on vitamin c

विटामिन -सी के स्किन को फायदे (Benefits Of Vitamin-C)

vitamin c for skin

  • आपको बता दें कि विटामिन-सी त्वचा के के लिए सबसे महत्वपूर्ण विटामिनों में से एक होता है।
  • दरअसल ये स्किन के कोलेजन को बूस्ट करने में मदद करता है।
  • साथ ही त्वचा को जवां रखने के लिए भी ये बेहद लाभदायक होता है।
  • विटामिन-सी ऑयली स्किन में होने वाले तेल से भरे पोर्स को साफ करने में मदद करता है।
  • स्किन में ग्लो लाने के लिए भी ये बेहद लाभदायक साबित होता है।
इसे भी पढ़ें :ब्राइडल ग्लो के लिए अपनाएं ये स्किन केयर टिप्स

कैसे करें इसका इस्तेमाल (How To Use Vitamin-C)

  • फेस वाश है जरूरी : इसका इस्तेमाल आप अपनी ऑयली स्किन को साफ करने के लिए करें। ध्यान रहे कि फेस वाश आपको सबसे पहले इस्तेमाल करना है।
  • सीरम है फायदेमंद : अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आप इसका इस्तेमाल सीरम के रूप में कर सकती हैं। सीरम काफी लाइट वेट फार्मूला होता है और बेहद आसानी से स्किन के अंदर तक जाकर चेहरे पर ग्लो लाने में मदद करता है।
face serum
  • चेहरे पर ऐसे लगाएं : नींबू तेल को साफ करने में मदद करता है। साथ ही इसका इस्तेमाल आप गुलाब जल में मिलाकर कर सकती हैं।
  • स्क्रब भी करें : इसके लिए आप संतरे के छिलकों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके छिलके आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करेंगे।
face mask vitamin c
  • फेस मास्क का करें इस्तेमाल : संतरे और गुलाब जल से आप पेस्ट बनाकर इसे चेहरे पर लगा सकती हैं।
  • ये फल है लाभदायक : ऑयली स्किन के लिए विटामिन-सी का इस्तेमाल आप कुछ फलों और सब्जियों का सेवन करके भी कर सकती हैं। इसके लिए आप आंवला, टमाटर, संतरा और ताजी हरी सब्जियों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको शहनाज हुसैन द्वारा बताई गई ये ऑयली स्किन के लिए विटामिन-सी के फायदे और उनको इस्तेमाल करने की टिप्स पसंद आई हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें।

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP