herzindagi
oily skincare tips

इस तरह से रखेंगी ख्याल तो नहीं होगी त्वचा कभी भी ऑयली

तैलीय त्वचा से छुटकारा पाना चाहती हैं तो बताए गए इस रूटीन को रोजाना फॉलो करें।
Editorial
Updated:- 2022-08-08, 19:36 IST

जिस तरह शरीर का ख्याल रखना जरूरी होता है। ठीक उसी तरह आपको अपनी त्वचा का भी ख्याल रखना चाहिए। अगर बात तैलीय त्वचा की जाए, तो आपको स्किनकेयर को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। 

गर्मियों में पसीने व त्वचा से निकलते तेल के कारण अक्सर त्वचा बेहद ऑयली हो जाती है। जिसके कारण आपको कई अनचाही स्किन प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन अगर आप हमारी बताई गई ये टिप्स को फॉलो करेंगी, तो आपकी काफी परेशानी हल हो सकती हैं।

 

चेहरे को साफ पानी से वॉश करें 

wash face with clean water

गर्मियों में पसीने के कारण चेहरे पर कीटाणु जमा हो जाते है। ऐसे में जरूरी है कि आप समय-समय पर अपने चेहरे को साफ पानी से धोते रहें। इसके लिए आप फोमिंग फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

जेल बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें 

अगर आपकी त्वचा तैलीय है, तो आप क्रीम बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें और जेल बेस्ड प्रोडक्ट्स को अपने स्किनकेयर में ऐड करें। ऐसा करने से आपकी त्वचा क्रीम से होने वाली चिपचिप से सुरक्षित रहेगी। साथ ही आपकी स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग भी हो जाएगी।  

इसे भी पढ़ें : मिनटों में चेहरे पर आ जाएगा ग्लो, घर पर बने इन शीट मास्क का करें इस्तेमाल

फेस पैक को इस्तेमाल करें

face pack

आपको बता दें कि  फेस पैक चेहरे में मौजूद पोर्स को अंदर से साफ करता है। साथ ही त्वचा के ऊपर मौजूद तेल को भी खत्म करता है। अगर आप फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में कम से कम  2 बार करें, तो आप बेहद आसानी से अपनी त्वचा को ऑयल फ्री रख सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें : सेंसिटिव स्किन के लिए घर पर ही बनाएं यह शीट मास्क

यह विडियो भी देखें

 

सनस्क्रीन को करें स्किनकेयर में ऐड 

sunscreen

अगर आपकी त्वचा तैलीय है, तो स्किनकेयर रूटीन में सनस्क्रीन का इस्तेमाल रोजाना करें। ऐसा करने से आपकी त्वचा यूवी किरणों से बची रहेगी और सनस्क्रीन चेहरे पर मौजूद पोर्स को प्रोटेक्ट भी करेगी। इसके लिए आप मार्केट से अपनी स्किन के हिसाब से कोई भी सनस्क्रीन खरीद सकती हैं। 

 

अगर आपको हमारी बताई गई ये टिप्स जरा भी काम में आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें। साथ ही ऐसे कई अन्य आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए फॉलो करें हरजिंदगी को। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।