herzindagi
Vegan face mask for skin hydration homemade

स्किन हाइड्रेशन के लिए बनाएं ये वीगन फेस मास्क

अगर आप अपनी स्किन के हाइड्रेशन लेवल को नेचुरल तरीके से बनाए रखना चाहती हैं तो ऐसे में आप अपने घर पर ही वीगन फेस मास्क बना सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-11-05, 09:09 IST

वीगन प्रोडक्ट्स का चलन पिछले कुछ समय में काफी बढ़ा है। आज के समय में लोग सिर्फ वीगन फूड या वीगन मेकअप प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल नहीं करते हैं, बल्कि घर पर स्किन केयर करते हुए उसे भी वीगन बनाने की कोशिश करते हैं। ऐसे में वीगन फेस मास्क का इस्तेमाल करना यकीनन एक अच्छा तरीका है। आप इन वीगन फेस मास्क का इस्तेमाल करके ना केवल अपनी स्किन को पैम्पर कर सकते हैं, बल्कि उसके हाइड्रेशन लेवल को भी बूस्ट कर सकते हैं।

इसलिए, अगर आपकी स्किन रूखी है या फिर आप अपनी स्किन की नमी के स्तर को बनाए रखना चाहती हैं तो आप कुछ वीगन फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही वीगन फेस मास्क के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप घर पर ही बना सकती हैं-

खीरा और टमाटर से बनाएं मास्क

How do you make a vegan hydrating face mask

यह मास्क ना केवल स्किन की नमी को बनाए रखता है, बल्कि इससे स्किन की टैनिंग भी दूर होती है और ग्लो आता है। 

आवश्यक सामग्री-

  • 1/2 खीरा 
  • 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
  • एक टमाटर

मास्क बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले खीरे और टमाटर को अच्छी तरह ब्लेंड कर लें।
  • अब इसमें एलोवेरा जेल मिक्स करें और अपने चेहरे पर लगाएं।
  • इसे करीबन 15-20 मिनट तक सूखने दें।
  • अंत में, ठंडे पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें: आंखों के नीचे हो गए हैं काले घेरे या आने लगी हैं झुर्रियां, इन 15 मिनट ट्रिक्स से मिलेगा आराम

पपीता और बादाम तेल से बनाएं मास्क

स्किन हाइड्रेशन के लिए यह मास्क काफी अच्छा माना जाता है। अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो आप इस मास्क को अप्लाई कर सकती हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • 1/4 पका पपीता 
  • 1 चम्मच बादाम का तेल

मास्क बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले पपीते को मैश कर लें और फिर उसमें बादाम का तेल मिला लें।
  • अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अंत में, गुनगुने पानी के साथ चेहरे को धोएं।

एवोकाडो और खीरे से बनाएं मास्क

What face mask is good for hydration

एवोकाडो आपकी स्किन के लिए काफी अच्छा है। आप खीरा, एवोकाडो और नींबू के रस को मिक्स करके मास्क तैयार करें।

आवश्यक सामग्री-

  • आधा खीरा
  • आधा एवोकाडो
  • आधा नींबू का रस

मास्क बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले आप एवोकाडो और खीरे को अच्छी तरह मैश कर लें।
  • अब इसमें नींबू का रस मिक्स करें।
  • अब अपनी स्किन को क्लीन करें और इस मास्क को अप्लाई करें।
  • करीबन 10-15 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें।
  • अंत में, अपने चेहरे को पानी की मदद से वॉश करें।

इसे भी पढ़ें: Skin Problems: रोज नहाने के बाद भी आती है शरीर से बदबू? तो इन टिप्स को आज ही अपनाएं

नारियल दूध और केले का मास्क

नारियल का दूध स्किन की नमी को बनाए रखता है। जबकि केला स्किन को टाइटन करता है। अगर आप अपनी एजिंग स्किन को पैम्पर करना चाहती हैं तो ऐसे में नारियल दूध के साथ केले को मिक्स करके अप्लाई कर सकती हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • 1/4 पका हुआ केला
  • 1 बड़ा चम्मच नारियल का दूध

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले केले को मैश करें और फिर इसमें नारियल के दूध को मिक्स करें।
  • अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक लगा रहने दें।
  • अंत में, ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।