Skin Problems: रोज नहाने के बाद भी आती है शरीर से बदबू? तो इन टिप्स को आज ही अपनाएं

त्वचा की देखभाल करने के लिए आपको रोजाना स्किन टेक्सचर के हिसाब से एक रूटीन को फॉलो करना चाहिए। वहीं किसी भी प्रोडक्ट का त्वचा पर इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।

how to cure body odor after bathing in hindi

त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। इस बात को हम सभी बेहद जरूरी होता है। इसके लिए हम कई स्किन केयर ट्रीटमेंट की भी सहायता लेते हैं। इसी तरह से चेहरे के अलावा भी आपको बॉडी का भी खास ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है।

खासकर नहाने के बाद बॉडी में से बदबू आने के कारण हम और आप परेशान हो जाते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ टिप्स जिसे फॉलो कर आप आसानी से शरीर से आने वाली बदबू को हटा सकते हैं।

नहाने के पानी में क्या मिलाना चाहिए?

skin care after bath

त्वचा का ख्याल आपको नहाने के समय से ही करना चाहिए। इसके लिए आपको नहाने के पानी में 2 से 4 बूंदे टी-ट्री ऑयल की मिलानी चाहिए। बता दें कि यह आपकी त्वचा से सभी तरह के इन्फेक्शन को दूर करने में मदद करेगा। वहीं इसे सीधे त्वचा पर इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें।

इसे भी पढ़ें:किचन में मौजूद इन चीजों से बनाएं स्क्रब, पाएं दमकती त्वचा

नहाने के बाद किस तरह रखें स्किन का ख्याल?

नहाने के बाद आपको शरीर के कोनों पर नारियल के तेल का इस्तेमाल करें। नारियल के तेल में मौजूद तत्व त्वचा से हर तरह के स्किन इन्फेक्शन को दूर करने में सहायता करता है। वहीं यह आपकी त्वचा को सही तरीके से मॉइस्चराइज करने का भी काम करता है। बता दें कि इसे आप लगभग हर मौसम में त्वचा पर इस्तेमाल कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें:निखरी और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को इस तरह करें स्किन केयर रूटीन में शामिल

नहाने के बाद स्किन को ड्राई होने से कैसे बचाएं?

bathing tips

अक्सर मौसम के बदलने के कारण त्वचा में कई तरीके के बदलाव नजर आने लगते हैं। बता दें कि त्वचा का सही तरीके से ख्याल रखना और स्किन ड्राईनेस से बचाने के लिए आपको रोजाना नहाने के बाद बॉडी लोशन का इस्तेमाल करना चाहिए। यह आपकी त्वचा को सही तरीके से मॉइस्चराइज कर हेल्दी बनाने में मदद करेगा।

अगर आपको नहाने के बाद भी त्वचा में से आने वाली बदबू से राहत पाने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP