हम सभी जानते हैं कि दूध पोषक तत्वों से भरपूर होता है और शरीर और दिमाग दोनों के हेल्दी विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। लेकिन, बहुत सी महिलाओं को शायद यह नहीं पता होगा कि त्वचा और बालों के लिए भी दूध बहुत फायदेमंद होता है। दूध पीढ़ियों से एक फेवरेट ब्यूटी प्रोडक्ट रहा है और त्वचा और बालों को पोषण देने और सॉफ्ट बनाने में मदद करता है। इसका एक फायदा तो यह है कि यह आसानी से हर घर में मिल जाता है। दूसरा, इसके गुण सर्वविदित हैं और मूल्यवान भी।
हालांकि, यह त्वचा के लिए एक सामान्य घरेलू देखभाल सामग्री है, लेकिन यह बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। यह हमारे बालों के लिए कैसे फायदेमंद हो सकता है और इसका इस्तेमाल कैसे करना चाहिए? इस बारे में हमें ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन जी बता रही हैं। अगर आप भी बालों की देखभाल के लिए इसका इस्तेमाल करने का सही तरीका जानना चाहती हैं, तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।
इसे जरूर पढ़ें: बालों की कंडीशनिंग के लिए दूध का इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल
बालों को पोषण और मुलायम बनाने और उन्हें हेल्दी ग्लो देने के लिए दूध को बालों पर लगाया जा सकता है। यदि बाल धूप से डैमेज हो गए हैं, तो बालों में दूध लगाने से उन्हें पोषण, मुलायम और हेल्थ को रिस्टोर करने में मदद मिलेगी।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें:सिल्की और शाइनी बालों के लिए रात में सोने से पहले जरूर करें ये 5 काम
आप भी बालों को सुंदर बनाने के लिए दूध का इस्तेमाल शहनाज हुसैन जी के बताए नुस्खों से कर सकती हैं। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें फेसबुक पर कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image credit: Freepik.com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।