herzindagi
expert  tips  on  hibiscus  water

Expert Tips: उम्र से 10 वर्ष कम नजर आने के लिए रोज करें 'गुड़हल के फूल के पानी' का इस्‍तेमाल

अगर आप अपनी उम्र से कम नजर आना चाहती हैं, तो एक्‍सपर्ट द्वारा बताए गए इस एंटी एजिंग नुस्‍खे को आजमा कर जरूर देखें। 
Editorial
Updated:- 2021-08-25, 18:28 IST

चेहरे पर झुर्रियां और दाग-धब्बे खूबसूरती को प्रभावित करते हैं, मगर उम्र जैसे-जैसे बढ़ती जाती है वैसे-वैसे शरीर में ढेरों बदलाव होते हैं, जिनमें से एक है त्वचा में ढीलापन आना। इसका मुख्य कारण होता है कि बढ़ती उम्र के साथ त्वचा में कोलेजन प्रोडक्शन कम होने लगता है। कोलेजन ही त्वचा को यूथफुल बनाए रखने का कारण होता है और अगर इसका प्रोडक्शन ही कम हो जाए, तो त्वचा में झुर्रियां और फाइन लाइंस को आने से कोई रोक नहीं सकता है।

वैसे तो बाजार में आपको बहुत सारे प्रोडक्‍ट्स मिल जाएंगे, जो एंटी एजिंग होने का दावा करते हैं। मगर महंगे होने के साथ ही यह अधिक प्रभावशाली भी नहीं होते हैं। ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाकर त्वचा में काफी हद तक कसाव ला सकती हैं।

इस विषय पर हमने ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुग से बातचीत की। वह कहती हैं, 'उम्र के साथ त्वचा में बदलाव आते ही हैं और उन्हें रोका नहीं जा सकता है, मगर कुछ होम रेमेडीज वाकई बहुत इफेक्टिव होती हैं और त्वचा को बहुत सारे फायदे पहुंचाती हैं। इनमें से एक है चेहरे पर गुड़हल के फूल का इस्‍तेमाल। गुड़हल का का फूल और उसकी पत्नी दोनों ही बहुत फायदेमंद हैं। मगर आप यदि ज्यादा मेहनत नहीं कर सकती हैं, तो केवल गुड़हल के फूल को पानी में डिप करके रख दें और फिर उस पानी का चेहरे पर अलग-अलग तरह से इस्तेमाल करें।'

पूनम जी गुड़हल के फूल के पानी के फायदे भी बताती हैं और इसे इस्तेमाल करने के विभिन्‍न तरीके भी-

इसे जरूर पढ़ें: त्वचा का रंग निखारने और कसाव लाने के लिए इस्‍तेमाल करें 'गुड़हल का फूल'

गुड़हल के फूल का पानी और उसके फायदे

  • गुड़हल के फूल में एंटी एजिंग गुण होते हैं। यह पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। इससे कोलेजन बूस्‍ट होता है या नहीं, यह कहना तो मुश्किल है। मगर उम्र बढ़ने के साथ अगर स्किन पोर्स का साइज भी बढ़ गया है, तो गुड़हल के पानी का इस्तेमाल करने से वह कम होने लगता है। इससे त्वचा में कसाव आता है और झुर्रियां भी कम हो जाती हैं।
  • गुड़हल का पानी त्वचा को हाइड्रेट रखता है। इस बारे में पूनम जी कहती हैं, 'गुड़हल के फूल में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं। यह त्वचा में नमी को बरकरार रखता है।' यदि आप नियमित गुड़हल के फूल का पानी चेहरे पर लगाती हैं, तो त्वचा में चमक बनी रहती है।
  • गुड़हल का फूल एंटी फंगल भी होता है। यदि इसका पानी आप चेहरे पर लगाती हैं, तो स्किन इंफेक्‍शन से काफी हद तक बचाव हो जाएगा। पूनम कहती हैं, 'चेहरे पर घाव
  • है या फिर त्वचा सेंसिटिव है, तो आपको इस पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।'
  • गुड़हल का फूल एंटी इंफ्लामेटरी भी होता है। यदि आपकी त्वचा पर किसी भी प्रकार की सूजन है, तो इसके पानी का इस्तेमाल करने से वह कम हो जाती है।

यह विडियो भी देखें

hibiscus  water  for  skin in hindi

नहाने के पानी में डालें गुड़हल का फूल

गुड़हल के फूल का इस्तेमाल करने का बेस्ट और सबसे आसान तरीका यह है कि आप रात में सोने से पहले नहाने के पानी में 2 गुड़हल के फूल डाल दें। सुबह उसी पानी से नहा लें। आप वैसे केवल 1 मग पानी में भी गुड़हल का फूल डाल सकती हैं और सुबह उठते ही उससे चेहरा वॉस कर सकती हैं। इससे आपकी त्वचा को काफी फायदा पहुंचेगा।

इसे जरूर पढ़ें: फूलों से निखारें अपनी सुंदरता, शहनाज से जानें इस्‍तेमाल का तरीका

hibiscus  water  for  skin uses

बनाएं फेशियल टोनर

सामग्री

  • 1 कप गुड़हल के फूल का पानी
  • 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल

विधि

  • दोनों सामग्रियों को एक स्प्रे बॉटल में मिक्‍स करके रख लें।
  • इस मिश्रण का इस्तेमाल आप फेशियल टोनर के रूप में कर सकती हैं।
  • इससे आपकी त्वचा हमेशा हाइड्रेट रहेगी और ग्लो करती रहेगी।

गुड़हल के फूल का जेल

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
  • 1 बड़ा चम्‍मच गुड़हल के फूल का पानी
  • 1 विटामिन-ई कैप्सूल

विधि

  • एक बाउल में तीनों सामग्रियों को लें और अच्छी तरह से मिक्‍स कर लें।
  • अब इसे एक एयर टाइट डिब्बे में बंद करके रखें और रोज रात में सोने पहले लगाएं।
  • त्वचा में कसाव आने लगेगा औरझुर्रियों की समस्‍या कम होने लगेगी।

hibiscus  water  benefits

गुड़हल के फूल का पानी और मुल्‍तानी मिट्टी

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच मुल्तानी मिट्टी
  • 2 बड़े चम्मच गुड़हल के फूल का पानी

विधि

  • आप एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी और गुड़हल के फूल के पानी को मिक्‍स कर लें।
  • अब इस होममेड फेस पैक को चेहरे पर लगाएं।
  • 10 मिनट बाद ही चेहरे को वॉश कर लें।
  • त्‍वचा ड्राई है तो 1 चम्‍मच गुड़हल के फूल का पानी और 1 चम्मच शहद मिक्स करें।

नोट- यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो गुड़हल के पानी का इस्तेमाल केवल तब ही करें जब आपने किसी स्किन एक्सपर्ट से परामर्श किया हो, साथ ही एक्‍सपर्ट से इसे इस्तेमाल करने की विधि भी पूछ लें।

यह जानकारी आपको पसंद आई हो, तो आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी प्रकार और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।