चेहरे पर झुर्रियां और दाग-धब्बे खूबसूरती को प्रभावित करते हैं, मगर उम्र जैसे-जैसे बढ़ती जाती है वैसे-वैसे शरीर में ढेरों बदलाव होते हैं, जिनमें से एक है त्वचा में ढीलापन आना। इसका मुख्य कारण होता है कि बढ़ती उम्र के साथ त्वचा में कोलेजन प्रोडक्शन कम होने लगता है। कोलेजन ही त्वचा को यूथफुल बनाए रखने का कारण होता है और अगर इसका प्रोडक्शन ही कम हो जाए, तो त्वचा में झुर्रियां और फाइन लाइंस को आने से कोई रोक नहीं सकता है।
वैसे तो बाजार में आपको बहुत सारे प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, जो एंटी एजिंग होने का दावा करते हैं। मगर महंगे होने के साथ ही यह अधिक प्रभावशाली भी नहीं होते हैं। ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाकर त्वचा में काफी हद तक कसाव ला सकती हैं।
इस विषय पर हमने ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुग से बातचीत की। वह कहती हैं, 'उम्र के साथ त्वचा में बदलाव आते ही हैं और उन्हें रोका नहीं जा सकता है, मगर कुछ होम रेमेडीज वाकई बहुत इफेक्टिव होती हैं और त्वचा को बहुत सारे फायदे पहुंचाती हैं। इनमें से एक है चेहरे पर गुड़हल के फूल का इस्तेमाल। गुड़हल का का फूल और उसकी पत्नी दोनों ही बहुत फायदेमंद हैं। मगर आप यदि ज्यादा मेहनत नहीं कर सकती हैं, तो केवल गुड़हल के फूल को पानी में डिप करके रख दें और फिर उस पानी का चेहरे पर अलग-अलग तरह से इस्तेमाल करें।'
पूनम जी गुड़हल के फूल के पानी के फायदे भी बताती हैं और इसे इस्तेमाल करने के विभिन्न तरीके भी-
इसे जरूर पढ़ें: त्वचा का रंग निखारने और कसाव लाने के लिए इस्तेमाल करें 'गुड़हल का फूल'
यह विडियो भी देखें
गुड़हल के फूल का इस्तेमाल करने का बेस्ट और सबसे आसान तरीका यह है कि आप रात में सोने से पहले नहाने के पानी में 2 गुड़हल के फूल डाल दें। सुबह उसी पानी से नहा लें। आप वैसे केवल 1 मग पानी में भी गुड़हल का फूल डाल सकती हैं और सुबह उठते ही उससे चेहरा वॉस कर सकती हैं। इससे आपकी त्वचा को काफी फायदा पहुंचेगा।
इसे जरूर पढ़ें: फूलों से निखारें अपनी सुंदरता, शहनाज से जानें इस्तेमाल का तरीका
सामग्री
विधि
सामग्री
विधि
सामग्री
विधि
नोट- यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो गुड़हल के पानी का इस्तेमाल केवल तब ही करें जब आपने किसी स्किन एक्सपर्ट से परामर्श किया हो, साथ ही एक्सपर्ट से इसे इस्तेमाल करने की विधि भी पूछ लें।
यह जानकारी आपको पसंद आई हो, तो आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी प्रकार और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।