गर्मियों के मौसम में पैरों की उंगलियों के काला होना एक आम समस्या है। धूप, गंदगी और खुले फुटवियर पहनने के कारण टैनिंग हो जाती है, जिससे पैर काले दिखते हैं। आप पैर को साफ करती हैं लेकिन, फिर भी उंगलियों पर जमा कालापन पूरी तरह से साफ नही हो पाता है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो इस आर्टिकल में बताई गई चीजों का इस्तेमाल करके पैरों की उंगलियों में जमा कालापन आसानी से साफ कर सकती हैं।
नींबू और चीनी का करें इस्तेमाल
नींबू टैनिंग को हटाने में बेहद ही फायदेमंद है। इसमें मौजूद साइट्रिक एसिड और विटामिन-सी टैनिंग को हल्का करने और दूर करने में बहुत उपयोगी होते हैं। वहीं, चीनी भी टैनिंग को हटाने में बेहद ही असरदार है और इसमें मौजूद एक्सफोलिएंट गुण डेड स्किन को हटाने और त्वचा को चमकदार बनाने का काम करते हैं।
इस तरह करें इस्तेमाल
- एक कटोरी में चीनी लें। इसके बाद इसमें बाद नींबू का रस मिलाएं।
- इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- इस मिश्रण को उंगलियों पर अप्लाई करें।
- हल्के हाथों से उंगलियों को रगड़ें
- 5 मिनट के बाद आप फिर गुनगुने पानी से धो लें।
- हफ्ते में 2 से 3 दिन इस उपाय को करें।
दही और हल्दी का पैक
दही के इस्तेमाल से भी आप पैरों में उंगलियों में जमे कालेपन को साफ कर सकती हैं। इसमें लैक्टिक एसिड होता है जो स्किन को एक्सफोलिएट करता है। वहीं, हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी समते कई सारे गुण होते हैं और ये गुण स्किन को निखारने का काम करते हैं।
इस तरह करें इस्तेमाल
- एक कटोरी में 2 चम्मच दही लें।
- इसके बाद इसमें आधा चम्मच हल्दी मिक्स करें।
- इस पेस्ट को उंगलियों पर अप्लाई करें।
- पेस्ट सूख जाने के बाद इस पानी से साफ करें।
- इस उपाय को हफ्ते में 2 दिन करें
नोट- किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही, एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।
इसे भी पढ़ें-चेहरे पर चांद-सी चमक लाने के लिए इन चीजों से करें अपनी स्किन केयर
इस आर्टिकल में बताई गई चीजों का इस्तेमाल करने से पैरों की उंगलियों के कालेपन आसानी से साफ हो सकता है और ये सुंदर भी नजर आएंगे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- freepik/her zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों