Ghee For Glowing Skin: क्या आप भी डल, बेजान और रूखी त्वचा से परेशान हैं? क्या आप भी स्किन पर ग्लो लाने के लिए महंगी क्रीम, ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती हैं? लेकिन फिर भी चेहरे पर कोई फर्क नजर नहीं आ रहा है तो आपको अपने चेहरे पर घी का इस्तेमाल करना चाहिए। ये दादी-नानी के वक्त का आजमाया हुआ नुस्खा है। ये ना सिर्फ आपके शरीर को पोषण देता है बल्कि त्वचा को भी नरिश करता है। दरअसल घी में वाटर कंटेंट होता है इससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहती है। इसमें विटामिन्स और हेल्दी फैट्स भरपूर मात्रा में होते हैं, जो त्वचा को नरिश करते हैं। पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर घी चेहरे पर लगाने से डार्क स्पॉट्स सहित बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में मदद करता है। आइए जानते हैं इसे इस्तेमाल करने का तरीका क्या है।
तीन तरह से करें घी को चेहरे पर इस्तेमाल (how to apply ghee on face overnight)
घी और केसर का पैक
- एक कटोरे में 1 चम्मच घी लें।
- इसमें 4 से 5 केसर (केसर का पानी पीने के फायदे)के स्ट्रैंड मिलाएं।
- अब इसमें एक चुटकी हल्दी पाउडर डालें और सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- अब अपने चेहरे को क्लीन करके इस पैक को चेहरे पर लगा कर कुछ देर के लिए छोड़ दें।
- करीब 15 मिनट के बाद पानी से अपने चेहरे को साफ कर लें।
- हफ्ते में 2 बार ऐसा करने से आपकी त्वचा पर नेचुरल ग्लो आएगा।
घी और बेसन का पैक
- एक कटोरे में 2 चम्मच बेसन लें।
- इसमें 2 चम्मच देसी घी डालकर मिलाएं।
- आप इसमें एक चुटकी हल्दी पाउडर(घर पर शुद्ध हल्दी पाउडर बनाने का तरीका) डालें और मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- अब इस पेस्ट को सर्कुलर मोशन में चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक लगा रहने दें।
- इसके बाद आप चेहरे को सादे पानी से धो लें।

सादा घी लगाएं
- रात को सोने से पहले चेहरे को क्लीन कर लें।
- अपने हाथों में थोड़ा सा धी लें और चेहरे पर अप्लाई करें।
- कुछ देर तक सर्कुलर मोशन में घी से चेहरे की मालिश करें।
- घी को रात भर चेहरे पर लगा रहने दें।
- सुबह उठ कर चेहरे को अच्छी तरह से धो लें।
- रेगुलर इस्तेमाल से त्वचा मुलायम और निखरी हुई बनेगी।
आप भी इस फेस पैक को ट्राई कर सकती हैं। लेकिन अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या किसी प्रोडक्ट से एलर्जी है तो पैच टेस्ट जरूर करें।
यह भी पढ़ें- बेसन की मदद से करें चेहरे की त्वचा को डीप क्लीन, मिलेगी निखरी त्वचा
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहे हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों