
क्या आप अपने नॉर्मल बालों से बोर हो गई हैं और आप कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं। तो इस बार नॉर्मल कलर की जगह आपको मल्टी डायमेंशनल हेयर कलर करवाना चाहिए। ये मल्टी डायमेंशनल हेयर कलर आपके बालों को नया लुक देगा। आप चाहें तो इसे पार्लर से या खुद भी कर सकती हैं। आइए जानते हैं क्या है ये मल्टी डायमेंशनल हेयर कलर।

मल्टी डायमेंशनल हेयर कलर एक ही फैमिली के डिफरेंट शेड्स कलर हैं। इसका मतलब है कि अगर आप अपने बालों में ब्राउन कलर करवाना चाहती हैं तो ऐसे में आपका हेयरस्टाइलिश लाइट चेस्टनट ब्राउन या फिर डीप कॉप शेड का इस्तेमाल करेगा। इसमें आपके बालों पर इन दो शेड्स का इस्तेमाल किया जाएगा। जिससे ऐसा लगेगा कि आपने अपने बालों पर एक नहीं बल्कि कई कलर करवाए हैं।

जिनके बाल कर्ली होते हैं, उनके लिए ये मल्टी डायमेंशनल हेयर कलर एक दम बेस्ट है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस मल्टी डायमेंशनल हेयर कलर को करवाने के बाद कर्ली और वेवी बालों में 3डी इफेक्ट आता है। जिसकी वजह से हेयर कलर और भी ब्राइट दिखने लगता है। अगर अपने बालों को यूनिक लुक देना चाहती हैं तो आपको यह मल्टी डायमेंशनल हेयर कलर जरूर करवाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें:हेयर कलर कराने से पहले ध्यान रखें ये 5 बातें, कभी नहीं होंगे बाल खराब

इसे भी पढ़ें:हेयर कलर से नहीं बल्कि छिलके से सफेद बालों को कर सकते हैं काला

हम सभी जानते हैं कि शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में आउटफिट के साथ हेयरस्टाइल भी मायने रखता है। लेकिन अगर आप ये मल्टी डायमेंशनल हेयर कलर करवा लेंगी तो आपको अपने हेयरस्टाइल के बारे में ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा। ये मल्टी डायमेंशनल हेयर कलर आपके आउटफिट में चार चांद लगा देंगे।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। ब्यूटी से जुड़े इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: beezzly.com, freepik.com, i.pinimg.com, & content.latest-hairstyles.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।