herzindagi
tips to protect lips from sun damage

लिप पिगमेंटेशन की वजह से नहीं होगी परेशानी, बचने के लिए आजमाएं ये आसान ट्रिक्स

लिप पिगमेंटेशन की वजह से होंठ काले व भद्दे लगने लगते हैं। अगर आप इस समस्या से बचना चाहती हैं तो कुछ आसान ट्रिक्स आजमा सकती हैं। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2025-10-09, 18:39 IST

हम सभी नेचुरली गुलाबी होंठ पाना चाहती हैं। अमूमन अपने होंठों को गुलाबी और खूबसूरत दिखाने के लिए हम लिप टिंट या लिपस्टिक का सहारा लेती हैं। ऐसा अमूमन हम इसलिए करती हैं, क्योंकि हमारे होंठ पिगमेंटेड होते हैं, जिसकी वजह से वे काले व पैची नजर आ सकते हैं। दरअसल, होंठों की स्किन काफी पतली और नाज़ुक होती है, इसलिए ये जल्दी सूखती और डल दिखने लगती है। हमारी ऐसी कई आदतें होती हैं, जो होंठों को पिगमेंटेड दिखा सकती हैं। धूप में रहने से लेकर ज्यादा कैफीन लेना होंठों को काफी नुकसान पहुंचा सकती है। अमूमन होंठों के पिगमेंटेड होने के बाद हम महंगे प्रोडक्ट्स या ट्रीटमेंट का सहारा लेती हैं। लेकिन कहा जाता है कि बचाव इलाज से बेहतर है। यही नियम लिप पिगमेंटेशन पर भी लागू होता है।

अगर आप हर दिन कुछ छोटे-छोटे उपाय अपनाती हैं तो इससे आपको लिप पिगमेंटेड की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको कुछ ऐसे ही आसान ट्रिक्स के बारे में बता रही हैं, जिनकी मदद से आप लिप पिगमेंटेशन की समस्या से बच सकती हैं-

होठों को धूप से करें प्रोटेक्ट

lip pigmentation prevention

होंठों को हल्का सा यूवी एक्सपोजर भी काला कर सकता है। इसलिए, उसे सही तरह से प्रोटेक्ट करना जरूरी होता है। जैसे आपके चेहरे को सनस्क्रीन की जरूरत होती है, वैसे ही आपके होंठों को भी एसपीएफ की जरूरत होती है। एसपीएफ लिप बाम यूवी किरणों को रोकते हैं और होंठों को टैनिंग या पिगमेंटेशन से बचाते हैं। इसके लिए आप एसपीएफ युक्त लिप बाम चुनें।

इसे भी पढ़ें- घर पर ही इस तरह बनाएं सीजन-फ्रेंडली लिप स्क्रब्स और हर मौसम में पाएं सॉफ्ट व स्मूद होंठ

कैफीन का सेवन करें सीमित

जरूरत से ज्यादा कैफीन भी आपके होंठों को पिगमेंटेड बना सकता है। दरअसल, यह आपके होंठों को अंदर से डिहाइड्रेटेड कर देता है और समय के साथ उन पर दाग छोड़ देता है। जिससे होंठ काले और बेजान हो जाते हैं। अगर आप चाय-कॉफी का सेवन कम करती हैं तो ऐसे में होंठों का नेचुरल पिंक कलर बरकरार रहता है।

सप्ताह में एक या दो बार करें एक्सफोलिएट

लिप्स पर समय के साथ डेड स्किन सेल्स जमा हो जाते हैं। साथ ही, पॉल्यूशन आदि से भी होंठ काले नजर आते हैं। ऐसे में होंठों को सप्ताह में एक या दो बार एक्सफोलिएट जरूर करें। घर पर होंठों को एक्सफोलिएट करने के लिए शहद व चीनी मिक्स करके अप्लाई कर सकती हैं। ध्यान दें कि होंठों को ज्यादा रगड़ने से जलन हो सकती है, इसलिए ऐसा सप्ताह में 1-2 बार ही करें।

सोने से पहले हटाएं लिप प्रोडक्ट्स

how to get naturally pink lips

आपको शायद पता ना हो, लेकिन लिपस्टिक या लिप टिंट लगाकर सोना होंठों के कालेपन का एक सबसे बड़ा कारण है। इसलिए, यह बेहद जरूरी है कि आप सोने से पहले होंठों पर मौजूद लिप प्रोडक्ट्स जरूर हटाएं। इसके लिए मिसेलर वाटर, नारियल तेल या माइल्ड क्लींजर का इस्तेमाल करें। साथ ही, अपने होंठों की स्किन को पोषण देने के लिए सोने से पहले एलोवेरा जेल या तेल लगाएं।

इसे भी पढ़ें- होंठों के लिए बेहद अच्छे माने जाते हैं लिप ऑयल, लेकिन जानिए कब नहीं लगाना चाहिए इन्हें

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।