जिस तरह हमारी स्किन हर मौसम में केयर मांगती है, ठीक उसी तरह होंठों को भी पूरी देखभाल की जरूरत होती है। अपने होंठों की देखभाल के लिए हम अक्सर स्क्रब इस्तेमाल करती हैं। लेकिन क्या आप मौसम के अनुसार लिप स्क्रब का इस्तेमाल करती हैं? आपको शायद पता ना हो, लेकिन जिस तरह हमारी स्किन मौसम के हिसाब से बदलती है, ठीक वैसे ही मौसम की मार होंठ भी झेलते हैं। जहां गर्मियों में ये डल और टैन दिख सकते हैं, वहीं सर्दियों में फट जाते हैं, बरसात में चिपचिपे और बेजान लगते हैं, और बसंत या पतझड़ में इन्हें बस थोड़ी सी अधिक देखभाल चाहिए। यही वजह है कि मौसम को ध्यान में रखकर लिप स्क्रब बनाने से आपको बेस्ट रिजल्ट मिल सकते हैं। यहां सबसे अच्छी बात ये है कि इन लिप स्क्रब को बनाने के लिए आपको फैन्सी इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। बस आप अपनी किचन में मौजूद ही कुछ चीजों की मदद से इन लिप स्क्रब को बना सकती हैं और अपने होंठों का बेहतर तरीके से ख्याल रख सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको मौसम के हिसाब से लिप स्क्रब बनाने के आसान तरीके के बारे में बता रही हैं-
गर्मी में आप शुगर, शहद और नींबू की मदद से लिप स्क्रब बना सकती हैं। जहां शुगर डेड स्किन सेल्स और टैन को हटाती है। वहीं, शहद होंठों को मुलायम रखता है।
आवश्यक सामग्री-
इसे भी पढे़ं- Dry Lips Remedy: जरूरत से ज्यादा ड्राई हो रहे हैं होंठ? इन घरेलू नुस्खों को आजमाकर देखें
सर्दियों में आप ब्राउन शुगर, नारियल तेल व कोको पाउडर से स्क्रब बनाएं। ब्राउन शुगर सूखी व डेड स्किन को हटाती है। वहीं, नारियल तेल गहरी नमी देता है और होंठों में लॉक कर देता है। वहीं, कोको पाउडर एक नेचुरल टिंट देता है।
आवश्यक सामग्री-
इसे भी पढ़ें: Dry Lips: फटे होंठो पर न करें इन चीजों का इस्तेमाल, एक्सपर्ट से जानें इसके नुकसान
मानसून में आप शुगर, शहद और हल्दी का लिप स्क्रब बनाएं। शुगर होंठों से डेड स्किन सेल्स हटाती है। वहीं, शहद ह्यूमिड मौसम में भी हाइड्रेशन बनाए रखता है। इसी तरह, हल्दी की एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होंठों को इंफेक्शन से बचाती हैं।
आवश्यक सामग्री-
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।