ये हैं दिल्ली एनसीआर के टॉप 5 ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट

अगर आपको भी है अपनी शादी के लिए सही मेकअप आर्टिस्ट की तलाश तो इस आर्टिकल को पढ़ें और जानें दिल्ली के टॉप ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट्स के बारें में।

makeup artist of delhi ncr

हर लड़की के लिए शादी करना उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा ख्वाब होता है।ऐसे में उनका खूबसूरत दिखना बेहद जरूरी भी है। हर लड़की चाहती है कि वह किसी अप्सरा से कम न दिखे। इसके लिए वह हर वो तैयारी करती हैं जिससे उनकी खूबसूरती में चार चांद लग सकें।

ज्यातादर लड़कियां अपने वेडिंग लुक को लेकर काफी कंफ्यूज़ दिखाई देती हैं और हो भी क्यों न? आखिरकार शादी उनकी जिंदगी का एक अहम पड़ाव होता है। जिसमें वह सबसे सुंदर दिखना चाहती हैं।

सुंदर दिखने के लिए जरूरी है सही मेकअप आर्टिस्ट का चुनाव करना।

इसके लिए आज हम आपको बताएंगे दिल्ली एनसीआर की टॉप 5 मेकअप आर्टिस्ट्स जो लगाएंगी आपकी खूबसूरती पर चार चांद। , जानें।

गुनीत विरदी (Guneet Virdi)

ब्राइडल मेकअप की बात हो और गुनीत विरदी का जिक्र न किया जाए ऐसा होना असंभव है। गुनीत विरदी मेकअप इंडस्ट्री के जाने-माने नामों में से एक हैं। 'लंदन कॉलेज ऑफ़ मेकअप' से मेकअप सीखने वाली गुनीत को स्किन केयर की भी काफी जानकारी है। मेकअप के साथ-साथ गुनीत एक स्टाइल आइकॉन भी हैं, साथ ही गुनीत काफी सोशलाइज़ रहना भी पसंद करती हैं।

ब्राइडल पैकेज - 45000 /-

इसे भी पढ़ें :5 फायदे जिससे आप भी मेकअप प्राइमर का करेंगी रोजाना इस्तेमाल

लीना भूषण (Leena Bhushan)

leena bhushan bride

मेकअप आर्टिस्ट के साथ-साथ लीना अपनी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के लिए भी काफी मशहूर हैं। लीना दिल्ली एनसीआर की टॉप रैंक्ड मेकअप आर्टिस्ट्स में से एक हैं। इनका अपना अलग ही एक स्टाइल है जो मेकओवर के लिए काफी पसंद किया जाता है।

ब्राइडल पैकेज - 55000/-

मिनाक्षी दत्त (Meenakshi Dutt)

meenakshi dutt brides

ब्राइडल मेकअप की बात की जाए तो मिनाक्षी दत्त का नाम सबकी जुबान पर सबसे पहले आता है। ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट के साथ-साथ ये सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट भी हैं। इन्होंने बिपाशा बसु सहित कई चर्चित सेलेब्स के साथ काम किया है और इनका काम लोगों को काफी पसंद भी आता है।

ब्राइडल पैकेज - 45000/-

चांदनी सिंह (Chandni Singh)

एचडी मेकअप हो या एयरब्रश चांदनी सिंह के स्टूडियो में हर तरह की मेकअप सर्विसेज आपको बेहद आसानी से मिल जाएंगी। चांदनी सिंह लग-भग 17 साल का मेकअप एक्सपीरियंस रखती हैं। इनके मेकअप ट्यूटोरियल्स आए दिन यूट्यूब पर ट्रेंड करते हैं साथ

ही ये सोशली भी काफी एक्टिव रहना पसंद करती हैं।

ब्राइडल पैकेज - 38000/-

इसे भी पढ़ें :Punjabi Bridal Look: ट्रेडिशनल पंजाबी दुल्हन लुक के लिए इस तरह करें मेकअप, नहीं हटेगी किसी की नजर

पारुल गर्ग (Parul Garg)

parul garg bride

पारुल गर्ग के सोशल मीडिया पर 2 मिलियन से ज्यादा की फैन फॉलोविंग है, जिसके कारण आए दिन पारुल गर्ग अपने मेकअप की वजह से सोशल मीडिया पर काफी चर्चित भी रहती हैं। मेकअप आर्टिस्ट के साथ-साथ पारुल गर्ग ने लॉ की भी पढ़ाई की है। साथ ही पारुल गर्ग मेकअप एजुकेटर भी हैं।

ब्राइडल पैकेज - 51000 /-

अगर आपको भी है अपनी शादी के लिए सही मेकअप आर्टिस्ट की तलाश तो आप इन्हीं में से किसी को भी संपर्क कर सकती हैं, साथ ही अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो हरजिंदगी को फॉलो करना न भूलें और ऐसे ही आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़े रहे हरजिंदगी से।

Recommended Video

Image Credit : Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP