
ब्राइडल मेकअप हर दुल्हन के लिए बहुत ज्यादा खास होता है। अगर अपने खास दिन में ड्रेस से लेकर ज्वेलरी तक में थोड़ा इधर-उधर हो जाए तो किसी को अच्छा नहीं लगेगा। वहीं बात जब मेकअप की आती है तो हम कोशिश करते हैं कि अपने लिए बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट बुक करें, ताकि अपने बेस्ट डे पर हम भी बेस्ट दिखें।
वैसे तो एक अच्छा और प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट आपको यह बताता है कि आप पर कैसा मेकअप अच्छा लगेगा, लेकिन आपको खुद भी इसकी जानकारी होनी चाहिए। आपका ब्राइडल मेकअप आपकी स्किन टाइप, आपके लहंगे के रंग और ज्वेलरी को कॉम्प्लिमेंट करता है। आपकी स्किन पर कैसा मेकअप अच्छा रहेगा यह अगर आप भी जानना चाहें, तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

कंवेनशनल मेकअप और एचडी मेकअप में सिमिलर एप्लिकेशन टेक्नीक यूज होती हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि एचडी मेकअप आपको ज्यादा नेचुरल लुक देता है। यह आपके चेहरे को ब्लरी लुक देने की बजाय आपके चेहरे के इंपरफेक्शन को छिपाती है। इस मेकअप में माइका, क्वार्ट्ज, क्रिस्टल/सिलिकॉन जैसे रिफ्लेक्टिव पार्टिकल्स होते हैं जो खामियों को दूर करते हैं। अगर आपकी त्वचा अनइवन, पोर्स, स्कार, ब्लेमिश युक्त है, तो यह लाइट मेकअप आपके चेहरे के लिए बेस्ट है।

इस टेक्नीक में ब्रश, स्पंज या किसी तरह के ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। एयर कंप्रेसर की मदद से प्रोडक्ट्स को चेहरे पर स्प्रे किया जाता है। यह आपको एक फ्लॉलेस फिनिश प्रदान करता है। यह लॉन्ग लास्टिंग और वॉटरप्रूफ होता है। अगर सही तरह से लगाया गया हो तो यह हैवी, केकी और आर्टिफिशियल नहीं लगता है।

आयरन ऑक्साइड, टैल्क, जिंक ऑक्साइड जैसे मिनरल्स को मिलाकर मिनरल मेकअप बनाया जाता है। कंवेनशनल फॉर्मूलेशन में पाए जाने वाले वैक्स, फ्रेगरेंस और इमोलिएंट ऑयल्स इसमें नहीं होते। यह मेकअप आपको नेचुरल और इल्यूमिनेटिंग ग्लो देता है। इसमें किसी तरह की डाई या सिंथेटिक चीजें नहीं होती और इसलिए यह सेंसिटिव स्किन के लिए बहुत अच्छा है। यह लॉन्ग लास्टिंग होता है और एक्ने-प्रोन या मैच्योर स्किन पर खूब अच्छे से जाता है। अगर आप आउटडोर वेडिंग कर कर रही हैं तो भी यह मेकअप सुरक्षित है क्योंकि इसमें एसपीएफ भी होता है।
इसे भी पढ़ें : क्या है एयरब्रश और HD मेकअप में अंतर? जानें कौन-सा मेकअप 'Brides' के लिए है बेहतर

नेचुरल मेकअप का काम होता है आपको परफेक्ट स्किन का एक इल्यूजन देना। यह आपको प्लीजिंग लुक देने के लिए लाइट और डार्क के इफेक्ट्स का यूज करता है। अच्छे परिणाम पाने के लिए जितना संभव हो उतना कम प्रोडक्ट का उपयोग करने के लिए बहुत अच्छी स्किल की आवश्यकता होती है। नेचुरल मेकअप हर स्किन टाइप के लिए अच्छा है और यह आपके नेचुरल फीचर को एन्हांस करता है। इसमें मेकअप की कई सारी लेयर्स नहीं होती और यह बिना ओवरबोर्ड जाए आपके फीचर एन्हांस करता है और आपको एकदम नेचुरल लुक देता है।

यह शाइनी और ग्लॉसी मेकअप लुक है। इसे लिक्विड प्रोडक्ट्स और हाइलाइटर से बनाया जाता है। इस लुक को कम से कम फेस पाउडर के साथ-साथ इल्यूमिनेटिंग, ड्यूवी-फिनिश फाउंडेशन और कम से कम हाइलाइटर्स के साथ हासिल किया जाता है। यह फेयर स्किन से लेकर ब्रॉन्ज, गोल्ड और कॉपर टोन्स के साथ मीडियम और डार्क कॉम्प्लेक्शन के लिए बढ़िया है। ड्राई स्किन (ड्राई स्किन में नमी के लिए अपनाएं ये टिप्स) के लिए यह मेकअप लुक अच्छा हो सकता है क्योंकि ग्लॉसी फिनिश पाने के लिए इसमें एसेंशियल ऑयल, हाइलाइटर और इल्यूमिनेटर का यूज किया जाता है।
इसे भी पढ़ें : परफेक्ट और फ्लॉलेस मेकअप के लिए इन टिप्स और ट्रिक्स का रखें ध्यान

इस मेकअप के बाद चेहरे को एक मैट फिनिश प्राप्त होता है। इसका काम है चेहरे से अतिरिक्त ऑयल या शाइन को कम करना। इसमें ज्यादा वेलवेटी फिनिश आता है। इस मेकअप का उद्देशन मैटिफाइंग और ऑयल-एब्जॉर्बिंग प्रोडक्ट्स से है, जो आपकी त्वचा की खामियों को बड़े प्रभावी ढंग से छिपाते हैं। इससे आपका मेकअप लंबे समय के लिए टिका रहा है और आपको बार-बार टच-अप्स की जरूरत भी नहीं होती है। इसमें लाइट टेक्सचर कंसीलर, ऑयल-फ्री फाउंडेशन और लूज पाउडर आदि प्रोडक्ट्स से आपकी त्वचा को सुंदर, फ्लॉलेस और मैट फिनिश दी जाती है।
अगर आप दुल्हन बनने वाली हैं, तो इन टिप्स को फॉलो जरूर करें। हमें उम्मीद है यह जानकारी आपके काम आएगी। अगर यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: freepik, ipinimg, weddingsutra, wedbook
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।