herzindagi
Skin tanning problems

गर्मियों में स्किन पर होने वाली टैनिंग को हटाने के आसान घरेलू उपाय

स्किन पर होने वाली टैनिंग आपको कर रही है परेशान तो इसके लिए आप इन घरेलू नुस्खों को ट्राई करें। इससे आपकी स्किन पहले की तरह ग्लोइंग हो जाएगी।
Editorial
Updated:- 2023-05-22, 11:57 IST

समर सीजन में टैनिंग प्रॉब्लम आम बात है। जिसका सामना हर किसी को करना पड़ता है। सीधे धूप के संपर्क में आने से हमारी स्किन बेजान और डल हो जाती है। कई बार ऐसा होता है कि, तेज गर्मी के कारण सनबर्न और अन्य स्किन की समस्याएं हमें होने लगती है। काले दाग-धब्बे भी हमारी स्किन पर दिखाई देने लगते हैं।

ऐसे में अगर आप भी टैनिंग की समस्या से परेशान हैं तो यहां बताए गए घरेलू नुस्खे आपके काफी काम आने वाले हैं। जिसका इस्तेमाल आप पूरे गर्मी के मौसम में कर सकती हैं।

नींबू का इस्तेमाल

Lemon for tanning

नींबू में मौजूद विटामिन एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो स्किन की टैनिंग को कम करने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल आप स्किन पर बिना कुछ मिक्स करे भी कर सकती हैं, साथ ही चाहे को एलोवेरा (एलोवेरा जेल का इस्तेमाल) के साथ मिक्स करके अप्लाई कर सकती हैं।

सामग्री

  • नींबू का रस- 1 चम्मच
  • एलोवेरा जेल-1 चम्मच
  • गुलाब जल-1/2 चम्मच

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में टैनिंग से बचने के लिए एक्सपर्ट की बताई ये 3 टिप्स करें फॉलो

बनाने का तरीका

  • इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी लें।
  • अब इसमें एलोवेरा जेल, नींबू का रस और गुलाब जल डालें।
  • इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स करें।
  • सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करने के बाद इसे चेहरे पर लगाएं।
  • इससे स्किन पर मौजूद टैनिंग कम हो जाएगी।

टैनिंग के लिए लगाएं गुलाब और खीरे का पानी

Cucumber tanning

गर्मी के मौसम में खीरा खाने और लगाने दोनों के लिए काम आता है। ऐसे में अगर आप इसके रस को अपने फेस पर लगाएं तो टैनिंग (टैनिंग दूर करेंगे घरेलू उपाय) की समस्या दूर हो जाएगी।

यह विडियो भी देखें

सामग्री

  • खीरे का रस- 2 चम्मच
  • गुलाब जल- 1 चम्मच

बनाने का तरीका

  • इसके लिए सबसे पहले आपको एक बाउल लेना होगा।
  • अब इसमें खीरे का रस और गुलाब जल मिलाएं।
  • एक रूई लें और त्वचा पर लगाना शुरू करें।
  • लगाने के थोड़ी देर बाद ठंडे पानी से इसे धो लें।
  • इससे सन टैन की समस्या दूर हो जाएगी।

टिप्स: इसे आप हफ्ते में दो बार फेस पर अप्लाई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Monsoon Special: बरसात में हो रही है टैनिंग तो इस तरह मिनटों में पाएं राहत

फेस पर लगाएं हल्दी और बेसन

Turmeric For tanning

टैनिंग कम करने के लिए ज्यादातर महिलाएं फेस पर बेसन लगाती हैं। इससे जल्दी ही टैनिंग दूर हो जाती है।

सामग्री

  • बेसन- 2 चम्मच
  • हल्दी- 1 चम्मच

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले एक कटोरी लें।
  • इसमें बेसन और हल्दी मिक्स डालें।
  • अब इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स करें।
  • इसके बाद इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें।
  • इसे सूखने दें, बाद में पानी से धो लें।

टिप्स: इसे आप हफ्ते में दो बार चेहरे पर अप्लाई कर सकती हैं।

इस बात का खास ध्यान रखें की इन तरीकों को अप्लाई करने के तुरंत बाद घर से बाहर न निकलें। वरना टैनिंग और ज्यादा हो जाएगी।

आपको ये टिप्स कैसे लगे इसकी जानकारी हमारे कमेंट सेक्शन पर जरूर शेयर करें।

अगर आपको लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें साथ ही जुड़े रहे हरजिन्दगी के साथ।

Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।