herzindagi
hair spray build up in hindi

हेयर स्प्रे बिल्डअप को रिमूव करने के लिए अपनाएं ये 4 टिप्स

बालों में मौजूद हेयर स्प्रे बिल्डअप को रिमूव करने के लिए आप इन टिप्स को अपनाएं। 
Editorial
Updated:- 2022-12-15, 11:06 IST

बालों को स्टाइल करने के लिए हम सभी हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करती हैं। ये आपके बालों को सेट करने में मददगार है। लेकिन अगर बालों में हेयर स्प्रे करने के बाद उसे रिमूव ना किया जाए तो बिल्डअप के कारण यह आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकता है। अगर आपके बालों में हेयर स्प्रे रह जाता है तो इससे हेयर फॉलिकल्स क्लॉग हो जाते हैं। जिसके कारण आपको बालों में खुजली की समस्या हो सकती है या फिर आपको हेयर फॉल की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है।

यकीनन आप ऐसा कभी भी नहीं चाहेंगी कि आपके बाल डैमेज हो जाएं। इसलिए इससे बचने के लिए आप बालों के हेयर स्प्रे बिल्डअप को रिमूव करने का प्रयास करें। इसके लिए आप कुछ आसान तरीकों को अपना सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बालों में मौजूद हेयर स्प्रे बिल्डअप को रिमूव करने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

बेकिंग सोडा की लें मदद

यह एक ऐसा तरीका है जिससे आप अपने बालों को आसानी से क्लीन कर सकती हैं। यहां तक कि कलर ट्रीटेड बालों के लिए भी यह तरीका काफी अच्छा है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि एक बाउल में दो बड़े चम्मच शैम्पू और एक छोटा चम्मच बेकिंग सोडा डालकर मिक्स करें। आप इस मिश्रण को चौड़े दांतों वाली कंघी पर लगाएं। आप इस कंघी से बालों को कॉम्ब करें ताकि आपके बाल अच्छी तरह कवर हो जाएं। करीबन 15 मिनट बाद आप अपने बालों को पहले रिंस करें। इसके बाद आप शैम्पू कर लें।

क्लेरिफाइंग शैंपू का करें इस्तेमाल

remove hair spray build Up from hair

बालों में मौजूद हेयर स्प्रे बिल्डअप और अन्य गंदगी को बेहतर तरीके से साफ करने के लिए क्लेरिफाइंग शैंपू की मदद भी ली जा सकती है। इन्हें बालों और स्कैल्प को गहराई से साफ करने के लिए डिज़ाइन किया जाता है। आप 8-10 दिन में एक बार क्लेरिफाइंग शैम्पू का इस्तेमाल करके अपने बालों को अच्छी तरह क्लीन कर सकती हैं। हालांकि, शैम्पू के बाद बालों में कंडीशनर लगाना ना भूलें।

इसे भी पढ़ें-जानें क्या है हेयर स्प्रे और फिनिशिंग स्प्रे के बीच अंतर

यह विडियो भी देखें

सेब का सिरका आएगा काम

benefits of apple cider vinegar for hair health

सेब का सिरका आपकी हेयर हेल्थ का बेहतर तरीके से ख्याल रखता है। इससे आपको बालों के पीएच लेवल को मेंटेन करने में मदद मिलती है। यह बालों में मौजूद हेयर स्प्रे बिल्डअप को रिमूवर करके उसे एक बार फिर से स्मूद बनाने में मदद करता है। इसके लिए आप पहले बालों को शैम्पू(मिसेलर शैम्पू के फायदे)कर लें। अब आप एक कप पानी में 1/4 कप सेब का सिरका मिलाएं। अब आप इस पानी से अपने बालों को रिंस करें और दो-तीन मिनट के लिए ऐसे की रहने दें। अब आप अपने बालों को पानी की मदद से धो लें।

डिश सोप का करें इस्तेमाल

tips to remove hair spray build up

सुनने में आपको शायद अजीब लगे, लेकिन डिश सोप भी आपके बालों में मौजूद हेयर स्प्रे बिल्डअप को रिमूव करने में मदद कर सकता है। आप डिश सोप को किसी माइल्ड शैम्पू के साथ मिक्स करें और फिर कॉम्ब को इस मिश्रण में डिप करके अपने बालों पर लगाएं। आप इसे कम से कम 15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर अपने बालों को धो लें। चूंकि डिश सोप आपके बालों पर हार्श हो सकता है, इसलिए रेग्युलर इस्तेमाल में इसे यूज ना करें। आप महीने में एक या दो बार इस उपाय को अपना सकती हैं।(हेल्दी बालों के लिए टिप्स)

इसे भी पढ़ें-जान लेंगी हेयर प्रॉडक्ट को अप्लाई करने का सही क्रम तो बाल बनेंगे घने और खूबसूरत

तो अब आप भी इन आसान तरीकों को अपनाएं और बालों में मौजूद हेयर स्प्रे बिल्डअप को रिमूव करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।