जानें क्या है हेयर स्प्रे और फिनिशिंग स्प्रे के बीच अंतर

अगर आप भी हेयर स्प्रे और फिनिशिंग स्प्रे के अंतर को लेकर कन्फ्यूज रहती हैं, तो ये लेख जरूर पढ़ें। 

hair spray and finishing hair mein antar

महिलाएं अक्सर अपने बालों पर हेयर स्प्रे और फिनिशिंग स्प्रे का प्रयोग करती हैं, लेकिन इनके बीच अंतर को लेकर वह हमेशा कन्फ्यूजन में रहती हैं। ऐसे तो आजकल हेयर स्टाइलिंग में इन दोनो चीजों की जरूरत होती है, लेकिन अगर आप इसका प्रयोग सही तरीके से नहीं करेंगी तो ये आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकता है। इसलिए आज हम आपको बताएंगे फिनिशिंग और हेयर स्प्रे के बीच अंतर ।

क्या होता है हेयर स्प्रे?

what is hair spray

हेयर स्प्रे का प्रयोग बालों में बनाई गई हेयरस्टाइल को लॉन्ग लास्टिंग बनाए रखने के लिए किया जाता है। यह आपकी हेयर को उनकी जगह पर बनाए रखने में मदद करता है। जिसके कारण स्टाइल किए हुए बाल लंबे समय तक टिके रहते हैं। ये बालों को जगह पर चिपका देता है। जिसकी वजह से बाल टाइट हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी बालों में की हुई हेयरस्टाइल को ज्यादा देर के लिए बनाए रखना चाहती हैं, तो आप हेयर स्प्रे का प्रयोग कर सकती हैं। आपको बाजार में कई तरह के हेयर स्प्रे आसानी से मिल जाएंगे एक्स्ट्रा होल्ड हेयर स्प्रे, लाइट होल्ड हेयर स्प्रे, जेल हेयर स्प्रे आदि। इसके साथ ही आप अपने बालों के हिसाब से जैसे वेवी और कर्ली बालों के लिए, बालों को नेचुरल लुक के लिए भी हेयर स्प्रे खरीद सकती हैं। हेयर स्प्रे में अल्कोहल, पानी और हाइड्रोफ्लोरोकार्बन, आदि जैसे केमिकल मौजूद होते हैं।

क्या होता है फिनिशिंग स्प्रे ?

what is finishing sprey

फिनिशिंग स्प्रे को हेयर सेटिंग स्प्रे भी कहते हैं। इसका प्रयोग बालों में शाइन देने के लिए भी किया जाता हैं। ये बालों के फ्रिजीनेस को कम करने के लिए प्रयोग किया जाता है। अगर आप इसे बालों पर स्टाइल करने के बाद प्रयोग कर रही हैं तो इससे आपके बालों की अधिक वॉल्यूम दिखाई देती है। इसमें सिलिकॉन जैसे इंग्रीडिएंट होते हैं। जो बालों को एक स्मूथ टेक्सचर देने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल हेयरस्टाइल को होल्ड करने के लिए भी किया जाता है।

इसे भी पढ़ें : फ्रिजी हो रहे बालों पर 5 मिनट में बन जाएंगी ये हेयरस्टाइल्स

क्‍या है अंतर ?

difference

बालों को अच्छे तरीके से होल्ड करने के लिए हेयर स्प्रे बालों के स्टैंड पर एक लेयर या फिर कोट बना देता है। इसके साथ ही यह बालों को चिपचिपा भी बना देता है। वहीं फिनिशिंग स्प्रे बालों को कोट नहीं करता है। इसका प्रयोग बालों में शाइन लाने और फ्रिजीनेश को कम करने के लिए किया जाता है। हालांकि दोनों का ही प्रयोग हेयर स्टाइल में किया जाता है। इसके साथ ही दोनों बालों को स्टैंड करने में मददगार होते हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP