महिलाओं को अपने बालों से खास लगाव होता है, मगर यही बाल कई बार शरीर के कुछ ऐसे हिस्से पर भी उग आते हैं, जो सुंदरता को प्रभावित करते हैं। खासतौर पर फेशियल हेयर को लेकर महिलाएं बहुत ज्यादा परेशान रहती हैा। बाजार में फेशियल हेयर को रिमूव करने के लिए कई प्रोडक्ट्स आते हैं। इतना ही नहीं, आपको ऐसे बहुत सारे ट्रीटमेंट्स भी मिल जाएंगे, जो अनचाहे बालों को रिमूव कर देते हैं।
इनमें से कुछ प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट टेंपरेरी होते हैं, तो कुछ इफेक्टिव होते हैं, मगर इनकी आसमान छूती कीमत आपके बजट को हिला सकती है। इसलिए हम सभी सबसे सेफ और सस्ते तरीके से फेशियल हेयर को हटाने ज्यादा बेहतर मानते हैं और वैक्सिंग एवं थ्रेडिंग का सहारा लेते हैा। लेकिन इसे कभी साइड इफेक्ट्स हैं।
खासतौर पर जब आप अपर लिप्स कराती हैं, तो थ्रेडिंग या वैक्सिंग के बाद होंठों के ऊपर रैशेज आ जाते हैं। कई बार तो यह रैशेज इतने ज्यादा खराब होते हैं कि इन पर खुजली होने लगती है, दाने आ जाते हैं और दाग-धब्बे पड़ जाते हैं।
ऐसा न हो इसके लिए आप अपर लिप्स के तुरंत बाद कुछ ऐसे चीजें कर सकती हैं, जो आपकी त्वचा को सूदिंग बनाएंगी।
इसे जरूर पढ़ें-इन घरेलू नुस्खों से करें अपने कटे-फटे होंठों को हील और बनाएं गुलाबी
कोल्ड कंप्रेसर का इस्तेमाल करें
आपको ठंडे पानी से चेहरे को वॉश करना चाहिए। थ्रेडिंग के तुरंत बाद आप बर्फ का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। बहुत सारे लोगों को थ्रेडिंग के बाद चेहरे पर दाने उभर आते हैं। इससे चेहरे पर खुजली होती है और कभी-कभी तो दाने घाव में बदल जाते हैं। सबसे पहली बात तो यह है कि आपको खुजली करने से बचना है। दूसरी बात यह कि आप थ्रेडिंग के तुरंत बाद चेहरे पर बर्फ लगा लें। इससे दाने नहीं उभरेंगे। इस बात का ध्यान रखें कि दानों के उभरने के बाद ऐसा न करें, नहीं तो आपको खुजली ज्यादा हो सकती हैं और रैशेज भी बढ़ सकते हैं।
कूलिंग जेल का प्रयोग करें
एलोवेरा जेल, गुलाब का जेल या पपीते का जेल भी आप अपर लिप्स के बाद लगा सकती हैं। अच्छा होगा कि आप पहले इस जेल को ठंडा कर लें और फिर आप इस जेल को होंठों के ऊपर लगाएं। कुछ देर इस जेल को आप होंठों के ऊपर लगाएं रखें और फिर आप इसे रिमूव कर दें। इससे भी आपको दाने नहीं होंगे। मगर इसे लगाने के बाद बहुत देर तक इसे लगा न रहने दें। थ्रेडिंग के बाद पोर्स ओपन हो जाते हैं, कूलिंग जेल लगाने से आप पोर्स में हो रही इंफ्लेमेशन को कम कर सकती हैं। मगर कोई भी चीज आप स्किन पर लगाकर न छोड़ें, क्योंकि पोर्स के क्लोज होने पर त्वचा को ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है। इससे भी दाने उभरने की दिक्कत हो सकती है।
इसे जरूर पढ़ें-इन दो चीजों से बनाएं घर पर लिप बाम, जानें बनाने का तरीका
कच्चे दूध का प्रयोग करें
आप थ्रेडिंग के बाद अप लिप्स पर ठंडा कच्चा दूध भी लगा सकती हैं। ऐसा करने से यदि दाने उभरने की कोई संभावना होगी तो वह खत्म हो जाएगी। कच्चा दूध लगाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आपको अपर लिप पर रबिंग नहीं करनी है। इससे त्वचा पर बहुत ज्यादा रैशेज पड़ सकते हैं।
ये गलतियां न करें?
- थ्रेडिंग के बाद आपको बार-बार वह स्थान टच नहीं करना है। पोर्स ओपर होते हैं और हाथों में लगी गंदगी से इंफेक्शन होने का खतरा रहता है। साथ ही इंफ्लेमेशन की वजह से आपको रैशेज भी आ सकते हैं।
- थ्रेडिंग के बाद तुरंत ब्लीच का प्रयोग न करें। यह काम आपको थ्रेडिंग से पहले कर लेना चाहिए। यदि आप ऐसा करती हैं, तो निश्चित तौर पर आपको रैशेज और दाने आ सकते हैं।
- यदि आपको उस स्थान पर खुजली हो रही है, तो आपको बहुत तेजी से वहां खुजलना नहीं है बल्कि आप हल्के हाथों से उस स्थान को सहला दें तो भी आपको फायदा होगा।
नोट-अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको त्वरित रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपके बालें अच्छी सेहत के लिए हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों