बालों का उलझना बहुत अधिक परेशान करने वाला होता है। कभी-कभी बाल इतने उलझ जाते हैं कि उन्हें सुलझाना काफी मुश्किल हो जाता है। कभी-कभी तो यह इतना फ्रस्टेटिंग होता है कि हम अपने बालों में जोर से कंघी करते हैं, जिससे ना केवल बाल खिंचते हैं, बल्कि टूटने भी लग जाते हैं। अमूमन यह देखने में आता है कि इस तरह बाल अक्सर सुबह के समय उलझे हुए होते हैं। जब आप सोकर उठते हैं तो बाल काफी बिखरे व उलझे हुए होते हैं।
उस समय बालों को सुलझा पाना काफी मुश्किल होता है। इतना ही नहीं, इसमें काफी सारा समय भी बर्बाद होता है। जबकि सुबह इतना समय नहीं होता है कि उलझे बालों को सुलझाने में समय बर्बाद किया जाए। अगर आपके साथ भी अक्सर ऐसा ही होता है तो आप कुछ आसान व छोटे-छोटे टिप्स अपनाकर अपनी इस उलझन को दूर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता रहे हैं-
यह एक छोटा सा टिप है, लेकिन इससे आपको अपने बालों की उलझन को काफी हद तक दूर करने में मदद मिलेगी। अगर आप अब तक कॉटन के पिलोकवर का इस्तेमाल करती आई हैं तो उसे सिल्क से बदल लें। ऐसा इसलिए जरूरी है, क्योंकि कॉटन व अन्य मैटीरियल से बने तकिए के कवर फ्रिक्शन पैदा करते हैं, जिससे बालों से आवश्यक नेचुरल ऑयल भी छिन जाता है। ऐसे में बाल काफी रूखे हो जाते हैं और उलझने लगते हैं। वहीं, रेशम के पिलोकवर की मदद से इस समस्या को काफी हद तक मैनेज किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: Holi Skin Care: रंग खेलने के बाद त्वचा हो रही है ड्राई तो लगाएं ये उबटन
अगर आपको हर सुबह उलझे हुए बालों की समस्या के साथ जागना पड़ता है तो अब आप लीव इन कंडीशनर को अपने हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बनाएं। कोशिश करें कि आप रात को सोने से पहले बालों में लीव इन कंडीशनर अप्लाई करें। यह सोते समय आपके बालों को उलझने से बचाएगा, जिससे अगली सुबह आपके बाल अधिक मैनेजेबल होंगे।
यह विडियो भी देखें
अक्सर बालों के उलझने की समस्या हमें इसलिए भी परेशान करती है, क्योंकि हम बालों को सही तरह से कॉम्ब नहीं करते हैं। अगर बालों को सही तरह से कॉम्ब किया जाता है, तो उन्हें सुलझाना काफी आसान हो जाता है। इसके लिए आप हमेशा चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमालकरें। इसके अलावा, बालों को आसानी से सुलझाने के लिए उसे छोटे-छोटे सेक्शन करके ही कॉम्ब करें। अगर आपके बाल बहुत अधिक उलझे हुए हैं तो पहले उंगली की मदद से बालों को सुलझाने का प्रयास करें। उलझे बालों में कंघी करते समय हमेशा नीचे से शुरू करें और फिर ऊपर की ओर बढ़ें। यह बालों को टूटने से बचाने और दर्द को कम करने में मदद कर सकता है।
इसे भी पढ़ें: बादाम और मुल्तानी मिट्टी से बनाएं स्क्रब, मिलेगी दमकती स्किन
कई बार हम इतने थके हुए होते हैं कि ऐसे ही खुले बालों में सो जाते हैं। लेकिन वास्तव में ऐसा करने से अगली सुबह बाल बहुत अधिक उलझे होते हैं। इसलिए हमेशा यह कोशिश करें कि आप अपने बालों को बांधकर ही सोएं। आप अपने बालों में लूज ब्रेड या बन बना सकती है। यह छोटा सा स्टेप अगली सुबह आपका काफी सारा समय बचाएगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
मिताली जैन
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।