Holi Skin Care: रंग खेलने के बाद त्‍वचा हो रही है ड्राई तो लगाएं ये उबटन

होली खेलने के बाद आप भी यदि सोच रही हैं कि रंग को कैसे रिमूव किया जाए, तो चलिए हम आपको एक ऐसे उबटन की रेसिपी बताएंगे, जो न केवल रंग को रिमूव करेगा बल्कि त्‍वचा को सॉफ्ट एवं ग्लोइंग भी बनाएगा। 

dry face treatment tips holi festival pic

होली के त्योहार का हम सभी साल भर इंतजार करते हैं और जब यह त्‍योहार आता है तब हम रंग खेलने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। जितनी प्लानिंग हम होली का त्‍योहार कैसे मनाएंगे, इसके लिए करते हैं उतनी ही प्लानिंग हम स्किन केयर के लिए भी करते हैं। जाहिर है, जहां सुबह हमें रंग खेलना होता है वहीं शाम को होली पार्टी में भी जाना होता है। इसके लिए स्किन केयर बहुत जरूरी है। आज हम आपको इस आर्टिकल में एक ऐसे ही उबटन के बारे में बताएंगे, जो ड्राई स्किन वालों के लिए बहुत अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है, ऑयली स्किन वाले भी इस उबटन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस उबटन के इस्तेमाल से न केवल त्‍वचा का रंग रिमूव होगा बल्कि आपकी त्‍वचा में निखार आएगा और डेड स्किन की परत भी निकल जाएगी।

होली स्पेशल उबटन (Holi Skin Care)

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच चावल का आटा
  • 1 छोटा चम्मच बेसन
  • 1 चुटकी हल्दी
  • 1/2 छोटा चम्‍मच नारियल का तेल
  • 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल

विधि

एक कटोरी में चावल का आटा, बेसन, हल्दी लें और उसमें नारियल का तेल और गुलाब जल डालें। इसके बाद आप पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट तक चेहरे पर ही लगा रहने दें। इसे बाद आप हल्‍के हाथों से चेहरे को रगड़ते हुए उबटन को रिमूव कर दें। उबटन को साफ करने के बाद पानी से चेहरे को धो लें। आखिर में चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा लें।

इसे जरूर पढ़ें- केवल नेचुरल चीजों से मिलकर बने इस उबटन से त्वचा की ड्राईनेस हो सकती है कम

ubtan for face dry skin

इन बातों का रखें ध्‍यान (How To Take Care Of Skin )

  • इस उबटन को केवल गालों, माथे, नाक और गर्दन पर लगाएं। आंखों के आस-पास इस उबटन को मत लगाएं, क्योंकि आंखों के आस-पास की त्‍वचा नाजुक होती है और उबटन को रिमूव करते वक्त आपको दिक्कत आ सकती है।
  • यदि आपके चेहरे पर मुंहासे हैं, तो आपको इस उबटन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे मुंहासे छिल सकते हैं और इंफेक्शन फैल सकता है। मुंहासे हैं तो केमिकल बेस्ड रंग का प्रयोग करने से भी आपको बचना चाहिए।
  • उबटन को रिमूव करते वक्त आपको हाथों को आहिस्‍ता-आहिस्‍ता गालों पर चलाना चाहिए। यदि कहीं पर उबटन सूख गया है, तो उसे रिमूव करने के लिए आपको पानी का प्रयोग करना चाहिए। बहुत तेजी से त्‍वचा को रगड़ें नहीं क्‍योंकि ऐसा करने पर रैशेज आ सकते हैं और यह स्थिति दर्दनाक हो सकती है।
  • उबटन लगाने के बाद धूप में बैठ कर उसे न सुखाएं। उबटन को नेचुरली सूखने दें और कोशिश करें कि आप 30 मिनट के बाद उबटन को रिमूव कर दें। दरअसल, बेसन और चावल दोनों ही बहुत जल्‍दी सूख जाते हैं और फिर इन्‍हें रिमूव करने में दिक्कत आती है।
ubtan to reduce skin dryness in holi

उबटन के फायदे ( Homemade Ubtan)

  • इस उबटन में चावल का आटा मौजूद है, जो स्किन टाइटनिंग का काम करता है। इतना ही नहीं, चावल का आटा त्‍वचा को निखारता है और लार्ज पोर्स को कम्प्रेस करता है। इससे त्‍वचा का ढीलापन कम होता है।
  • उबटन में मौजूद बेसन आपकी त्‍वचा को एक्सफोलिएट करेगा। त्‍वचा पर लगा होली का रंग भी इससे रिमूव हो जाएगा और डेड स्किन की परत भी हट जाएगी। इस उबटन की मदद से आपके स्किन पोर्स में जो गंदगी फंसी हुई है, वह भी हट जाएगी।
  • इस उबटन में हल्दी की मौजूदगी भी त्‍वचा के लिए बेहद फायदेमंद होगी। हल्दी एंटीसेप्टिक होती है और इससे त्‍वचा पर किसी भी प्रकार का संक्रमण नहीं होता है। साथ ही इसमें हीलिंग प्रॉपर्टीज भी होती हैं, जो त्‍वचा को रिपेयर करने का काम करती है। हल्दी में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज भी होती हैं, जिससे त्‍वचा का रंग निखरता है और टैनिंग भी दूर होती है।
  • इस उबटन को लगाने से आपकी त्‍वचा में निखार भी आ जाता है और चेहरा चमकने भी लग जाता है। साथ ही आपकी त्‍वचा में जो दाग-धब्बे हैं, वह भी दूर हो जाते हैं।

नोट-अगर आपकी त्‍वचा सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको त्वरित रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपके बालें अच्‍छी सेहत के लिए हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik, shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP