अगर बालों की आयरिंग के बाद हो गई है दो मुंहे बालों की समस्या तो ट्राय करें ये टिप्स

कई बार बालों को आयरन करने से दो मुंहे बालों की समस्या हो जाती है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो घर में ट्राय करें ये टिप्स और बिना पार्लर जाए दो मुंहे बालों से पाएं छुटकारा। 

hair care tips to get rod from split end problem big image
hair care tips to get rod from split end problem big image

दो मुंहे बालों की समस्या किसी को भी हो सकती है। ऐसा बालों के खराब होने की वजह से होता है। पहले तो इसकी समस्या कम ही होती थी। लेकिन आजकल ये अधिक होने लगी। ऐसा बालों में तरह-तरह के प्रोडक्ट्स यूज़ करने के कारण होता है। ये प्रोडक्ट्स बालों को खराब कर देते हैं जिससे बाल नीचे से टूटने लगते हैं और फिर दो मुंहे बालों की समस्या हो जाती है।

स्ट्रेटनर से होती है ज्यादा समस्या

दो मुंहे बालों की समस्या तब अधिक होती है जब बालों को स्ट्रेट करने के लिए स्ट्रेटनर का इस्तेमाल किया जाता है। बालों को स्ट्रेट करने के लिए जब बालों को आयरन किया जाता है तो बाल नीचे से खराब हो जाते हैं और इससे बालों की नमी भी खत्म हो जाती है। जिससे बाल नीचे से फटने लगते हैं और इससे ही दो मुंहे बालों की समस्या होती है।

प्रदुषण और डैंड्रफ भी कारण

दो मुंहे बालों की समस्या प्रदुषण और डैंड्रफ के कारण भी होती है। क्योंकि प्रदुषण और डैंड्रफ से भी बाल खराब होते हैं जिसके कारण हेयर फॉल और दो मुंहे बालों की समस्या होती है। आजकल जिस तरह से प्रदुषण बढ़ रहा है वैसे में दो मुंहे बालों की समस्या शायद काफी सामान्य हो गई है। सामान्य इसलिए क्योंकि ये अधिकतर लड़कियों को होती है।

लेकिन इस समस्या को सामान्य ना समझें। क्योंकि ये बालों के खराब होने की निशानी है।

बालों की करें केयर

दो मुंहे बालों से छुटकारा पराने का सबसे बेस्ट तरीका है कि बालों की केयर करें। अभी विंटर चल रहा है। इस मौसम में बालों को अधिक केयर की जरूरत होती है। हमेशा बालों में सही प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। इससे बाल खराब नहीं होंगे। इसके अलावा आज हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं जिन्हें आजमाकर आप दो मुंहे बालों की समस्या से छुटकारा पा सकती हैं।

बालों की ट्रिमिंग करें

hair care tips to get rod from split end problem inside

अगर आप नोटिस कर रही हैं कि आपके बहुत ज्यादा दो मुंहे बाल हो चुके हैं तो उन्हें नियमित तौर पर काटें। नियमित तौर पर बालों की ट्रिमिंग करने से दो मुंहे बालों की समस्या नहीं होती। साथ ही इससे बाल हमेशा हेल्दी भी बने रहते हैं।

बालों को गंदा ना रहने दें

  • बालो को धोने से पहले हमेशा एक दिन पहले या एक-दो घंटे पहल बालों की ऑयलिंग कर, अच्छे से मसाज कर लें।
  • दो मुंहे बालों से छुटकारा पाने का सबसे अच्छा तरीका है कि बालों को कभी भी गंदा ना रहने दें। समय-समय पर बालों को धोते रहें। हर तीसरे दिन बालों को धोएं।
  • बालों को धोने के लिए हमेशा अच्छे शेम्पू का इस्तेमाल करें।
  • बालों को हमेशा आराम से और हल्के हाथों से धोएं। बालों को रफली धोएंगी तो इससे वे कमजोर हो जाएंगे और टूटने लगेंगे।
  • अगर बाल बहुत खराब हो गए हैं तो एक बार स्किन स्पेशलिस्ट से मिलें। अगर आपके बाल अनहेल्दी डाइट की वजह से खराब हैं तो डॉक्टर आपको हेल्दी डाइट के बारे में बताएंगे। जिसे खाकर आपके बालों की सेहत बेहतर होगी।

hair care tips to get rod from split end problem inside

बालों की कंडीशनिंग करें

  • दो मुंहे बालों की समस्या बालों के रफ होने के कारण होते हैं। इसलिए बालों को धोने के बाद बालों में कंडीशनर लगाना ना भूलें।
  • अच्छा होगा अगर बालों की कंडीशनिंग नींबू के रस से करें। बालों को धोने के बाद बालों में नींबू का रस लगा लें औऱ फिर पांच मिनट बाद धो लें।
  • इससे बालों में चमक भी आएगी और दो मुंहे बालों की समस्या भी नहीं होगी।

बालों को ऐसे सुखाएं

बालों को कभी भी टॉवल से झाड़कर या बालों को झटकाकर ऊपर-नीचे करके ना सुखाएं। इसके कारण भी दो मुंहे बालों की समस्या होती है और बाल कमजोर भी हो जाते हैं। बालों को अपने आप सूखने दें।

बालों को सुखाने के लिए धूप में कभी ना बैठें। ठंड में कई महिलाएं बालों को सुखाने के लिए नहाकर धूप में बैठ जाती हैं। इससे बाल सूख तो जाते हैं साथ ही उनमें से नमी भी चली जाती है। जिसके कारण बाल झाड़ू जैसे रुखे हो जाते हैं। इसलिए धूप में बैठकर बालों को ना सुखाएं। ना ही ड्रायर से भी बालों को सुखाएं।

hair care tips to get rod from split end problem inside

सही कंघी यूज़ करें

बालों के डैमेज होने का सबसे बड़ा कारण गलत कंघी भी होती है। इसलिए बालों को मजबूत और सिल्की बनाए रखने के लिए सही कंघी का इस्तेमाल करें। क्योंकि खराब कंघी से बाल सुलझने के बजाय और उलझ जाते हैं।

दो मुंहे बालों के लिए तो हमेशा चौड़े मुंह वाला वुडेन कॉम्ब ही यूज़ करें। साथ ही बालों को कंघी हमेशा हल्के हाथों से करें। ज्यादा जोर-जोर से कंघी करने से बाल झड़ने लगते हैं।

तो इन टिप्स को फॉलो करें और दो मुंहे बालों की समस्या से छुटकारा पाएं।

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP