क्या आप बालों के झड़ने से परेशान है ? क्या आपके बाल रूखे और बेजान हो गये है ? कहीं आपके बालों में पोषण की कमी तो नहीं?
बालों का ठीक तरह से ख्याल रखना बेहद जरूरी है साथ ही बालों को सही मात्रा में पोषण मिलना भी जरूरी है। बालों को protein की भी जरूरत होती है क्योंकि अगर बालों को सही मात्रा में प्रोटीन नहीं मिलता तो बालों में डैंड्रफ हो जाते है जिसके कारण बाल झड़ने लगते है। इसके लिए महिलायें ना जाने बहुत सारे नुस्खें आजमाती है लेकिन फिर भी उन्हें कोई खास फायदे नहीं होते।
Read more: शमा सिंकदर से सीखिए समुंद्र किनारे कैसे पहनी जाती है बिकिनी
कई महिलायें बालों को खूबसूरत बनाने के लिए ना जाने कितने महंगे प्रोडट्स का भी इस्तेमाल करती है लेकिन फिर भी कोई असर नहीं दिखता। अगर आप भी अपने झड़ते बालों से परेशान हैं तो शमा सिकंदर से जाने कैसे करें अपने बालों की देखभाल। अपने बालों से बेहद प्यार करने वाली शमा सिकंदर बता रही है कि कैसे मिलता है बालों को सही मात्रा में पोषण और कैसे रखा जाता है अपने कीमती बालों का ख्याल।
Credits
Producer: Rohit Chavan
Editor: Syed Afraz