आइब्रोज आपके चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती हैं, और इसके लिए महिलाएं थ्रेडिंग की मदद से इन्हें सेट करवाती हैं। थ्रेडिंग से आइब्रोज को परफेक्ट शेप दिया जा सकता है। लेकिन, कई बार थ्रेडिंग करवाने के बाद माथे पर दाने निकल आते हैं। ये दाने जहां देखने में बुरे लगते हैं, तो वहीं इनकी वजह से आपकी खूबसूरती भी कम हो जाती है।
थ्रेडिंग करवाने के बाद माथे पर दाने निकलने के कई कारण होते हैं, और अगर आप भी दानों की समस्या से परेशान हैं तो, आप इस आर्टिकल में बताई गई टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। इन टिप्स को फॉलो करने से यह समस्या कम हो सकती है और आइब्रो से आपका चेहरा और भी खूबसूरत दिखेगा।
एलोवेरा जेल अप्लाई करें
एलोवेरा जेल जहां त्वचा को ठंडक पहुंचाने का काम करता है, वहीं इसमें कई सारे गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा के लिए फायदेमंद हैं। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा को शांत करते हैं, साथ ही, थ्रेडिंग की वजह से चेहरे पर निकलने वाले दाने और जलन की समस्या को कम करने में उपयोगी हैं।
इसे भी पढ़ें:आइब्रो को घना बनाने के लिए ट्राई करें ये घरेलू नुस्खे
इस तरह करें इस्तेमाल
- पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें।
- इसके बाद आप एलोवेरा जेल को माथे पर लगाएं।
- इसे सूखने दें, साथ ही, त्वचा पर लगा रहने दें।
टी ट्री ऑयल करें अप्लाई
टी ट्री ऑयल की मदद से भी माथे पर निकल रहे दाने कम हो सकते हैं। इसमें नेचुरल एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो बैक्टीरिया से लड़ने के साथ ही, उन्हें ठीक करने का भी काम करते हैं।
इस तरह करें इस्तेमाल
- टी ट्री ऑयल को आप एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर लगा सकती हैं।
- 2-3 बूंद टी ट्री ऑयल लें और इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं।
- इसके बाद इसे माथे पर अप्लाई करें और रात भर लगा रहने दें।
बर्फ का करें इस्तेमालथ्रेडिंग करवाने के बाद अगर आपका माथा लाल हो गया है और छोटे दाने भी निकल रहे हैं तो, आप बर्फ का इस्तेमाल कर सकती हैं। बर्फ जहां सूजन को कम करेगा, तो वहीं स्किन के पोर्स को बंद करने में मदद करेगा, जिससे दाने निकलने की समस्या कम होगी।
इस तरह करें इस्तेमाल
- एक मुलायम कपड़ा लें और इसमें बर्फ के टुकड़े डालें।
- थ्रेडिंग की हुई जगह पर इसे 5-10 मिनट तक रखें।
नोट: किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। साथ ही, एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
इसे भी पढ़ें:Eyebrow Growth Tips In Hindi: घनी आईब्रो के लिए घर पर बनाएं सीरम, कुछ ही हफ्तों में दिखने लगेगा असर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit -littlewish, myntra
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों