टी ट्री ऑयल को हेयर केयर रूटीन में शामिल करते समय भूल से भी ना करें ये गलतियां

अगर आप टी ट्री ऑयल को अपने हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बनाना चाहती हैं तो आपको कुछ छोटी-छोटी गलतियों से बचना चाहिए। जानिए इस लेख में।
mistakes to avoid while using tea tree oil in hair care routine

अपने बालों की केयर करने के लिए हम सभी कई तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं। इन्हीं में से एक है टी ट्री ऑयल। टी ट्री ऑयल को बालों के लिए बेहद ही फायदेमंद माना जाता है। यह डैंड्रफ से लड़ने से लेकर खुजली वाले स्कैल्प को शांत करने में मददगार साबित हो सकता है। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि टी ट्री ऑयल आपके बालों की कई तरह की समस्याओं को दूर करने में सहायक है, लेकिन इसका सही तरह से इस्तेमाल किया जाना बेहद जरूरी है। वरना यह आपके बालों और स्कैल्प दोनों को नुकसान पहुंचा सकता है।

दरअसल, टी ट्री ऑयल काफी स्ट्रान्ग होता है और अगर इसे इस्तेमाल करते समय सावधानी ना बरती जाए तो यह बालों के लिए कई तरह की परेशानियां पैदा कर सकता है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको कुछ ऐसी छोटी-छोटी गलतियों के बारे में बता रही हैं, जिन्हें टी ट्री ऑयल को हेयर केयर रूटीन में शामिल करने से बचना चाहिए।

डायलूट किए बिना ही इस्तेमाल करना

tea tree oil mistakes expert

जब आप टी ट्री ऑयल को अपने बालों की केयर के लिए इस्तेमाल कर रही हैं तो कभी भी इसे सीधे स्कैल्प पर लगाने से बचना चाहिए। दरसअल, टी ट्री ऑयल बहुत पावरफुल होता है, और इसे सीधे स्कैल्प पर लगाने से खुजली या जलन महसूस हो सकती है। कोशिश करें कि आप टी ट्री ऑयल को किसी कैरियर ऑयल जैसे नारियल तेल,जैतून का तेलया जोजोबा तेल में मिलाकर लगाएं। एक टेबलस्पून कैरियर ऑयल में 2-3 बूंद टी ट्री ऑयल को शामिल करना पर्याप्त है।

इसे भी पढ़ें:स्कैल्प को साफ करने के लिए इन चीजों को करें अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल

जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करना

tea tree oil mistakes

किसी भी चीज की अति हमेशा ही क्षति की वजह बनती है। यही नियम टी ट्री ऑयल के इस्तेमाल पर भी लागू होता है। एसेंशियल ऑयल्स में हमेशा कम ज्यादा बेहतर होता है। जब टी ट्री ऑयल को स्कैल्प पर जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है तो यह स्थिति को और खराब भी कर सकता है। इससे स्कैल्प में सूखेपन से लेकर रेडनेस की समस्या हो सकती है।

बहुत देर तक स्कैल्प पर छोड़ना

tea tree hair oil mistakes

अगर आप टी ट्री ऑयल को स्कैल्प पर लगाकर रात भर के लिए छोड़ देती है तो यह आपके बालों व स्कैल्प को नुकसान पहुंचा सकता है। अगर इसे ज्यादा देर तक छोड़ा जाता है, तो यह सूखापन या जलन पैदा कर सकता है। इसलिए ध्यान रखें कि आप अगर इसे हेयर केयर रूटीन में शामिल कर रही हैं तो 30-60 मिनट तक ही इसे लगाएं। उसके बाद बालों को धो लें।

इसे भी पढ़ें: शहद के साथ इस एक चीज को मिलाकर लगाने के एक नहीं कई है फायदे

पैच टेस्ट न करना

हर किसी की त्वचा अलग होती है और यही वजह है कि अगर आप पहली बार टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो कृपया पैच टेस्ट जरूर करें। अगर आप पैच टेस्ट नहीं करती हैं तो इससे आपकी स्कैल्प को नुकसान पहुंच सकता है। कोशिश करें कि आप डायलूट किए हुए मिक्स को अपने कान के पीछे या कलाई पर लगाकर 24 घंटे का समय दें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP