पैरों की वैक्सिंग करते समय इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप पैरों वैक्सिंग कराने की सोच रही हैं तो पहले हमारे इसे लेख को जरूर पढ़ें।

leg waxing

हम खुद को सुंदर दिखाने के लिए क्या कुछ नहीं करते जिसमें वैक्सिंग मुख्य है। जब हम कोई शार्ट ड्रेस पहनते हैं तो अपने हाथ और पैरों की वैक्सिंग करते हैं ताकि हमारे हाथ पैर अच्छे दिखें। लेकिन अक्सर हम में से कई को पैरों में वैक्सिंग के बाद रेडनेस या खुजली होने लगती है।

इसका मुख्य कारण है कि आपने वैक्सिंग कराने से पहले अपनी स्किन और बाकी छोटी-छोटी बातों का ध्यान नहीं रखा। आप यह गलती दुबारा न करें इसलिए आज हम आपको इस लेख में ऐसी बातों के बारे में बताने वाले हैं जिनका ध्यान आपको पैरों की वैक्सिंग करते समय रखना चाहिए। तो आइए जानते हैं इन जरूरी बातों को।

स्किन के अनुसार चुनें वैक्स

wax cream

अक्सर हम किसी भी क्रीम से वैक्सिंग करा लेते हैं और उसके बाद हमारी त्वचा लाल पड़ जाती है या हमें खुजली होने लगती है। लेकिन ऐसा करना गलत है। अगर आप अपने पैरों की वैक्सिंग कराने जा रही हैं या फिर घर में ही वैक्सिंग कर रही हैं तो पहले थोड़ी-सी क्रीम को अपने पैरों या हाथों पर लगाकर 10 से 15 मिनट तक रहने दें। फिर देखें अगर कोई रेडनेस या दूसरा साइड इफेक्ट नहीं है तो आप क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस बात का खास ध्यान रखें कि अपनी स्किन के अनुसार ही वैक्स क्रीम का चुनाव करें।

इसे जरूर पढ़े-चमकदार त्वचा चाहिए तो रिका वैक्स करवाएं, जानिए इसके फायदे

वैक्सिंग के बाद करें मॉइस्चराइज

moisturise your leg

वैक्सिंग कराने से हमारे पैर तो खूबसूरत दिखते हैं लेकिन कभी कभी हमें थोड़ी दिक्कत भी होती है। जब भी हम वैक्सिंग कराते हैं तो हमारी स्किन खिंचती है ऐसे में इस बात का खास ध्यान रखें कि वैक्सिंग के बाद अपने पैरों पर मॉइस्चराइजर क्रीम(मॉइश्चराइजर से जुड़े हैक्स)जरूर लगाएं। क्रीम लगाने से अपनकी स्किन को नमी भी मिलेगी साथ ही वैक्सिंग के बाद पैर और भी ज्यादा सुंदर दिखेंगे।

कोई चोट न हो

cut marks

जब कभी हम वैक्सिंग के लिए जाते हैं और हमारे पैरों में कोई चोट या खरोंच होती है जिन्हें हम अनदेखा कर देते हैं और फिर वैक्सिंग(घर बैठे ऐसे करें वैक्सिंग) के बाद हमें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

इसलिए जब भी आप अपने हाथ या पैरों की वैक्सिंग करती हैं तो चोट लेकर न जाएं। अगर आप अपनी चोट को अनदेखा करती हैं तो आपका इंफेक्शन बढ़ सकता है और अपकी समस्या भी बढ़ सकती है। इसलिए सभी बातों का ध्यान रखें।

अन्य बातें

अगर आप वैक्सिंग नहीं करना चाहती तो रेजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपका समय भी कम लेगा और आप कभी भी कर सकती हैं। अगर रेजर का इस्तेमाल करने के बाद आपके पैरों पर कट लगते हैं तो उन पर फिटकरी लगा दें। अपनी स्किन और बालों का ध्यान रखें। अगर आपको रेजर से अच्छा रिजल्ट मिल रहा है तो वैक्सिंग न कराएं।

इसे जरूर पढ़े-Beauty Tips: बालों को रिमूव करने के लिए स्किन टाइप के अनुसार सही वैक्स कैसे चुनें, जानिए

आपको यह लेख कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image credit- freepik, shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP