herzindagi
tricks for applying baby oil to the skin

बेबी ऑयल को स्किन पर लगाते समय इन टिप्स को ना करें नजरअंदाज

अगर आप बेबी ऑयल को अपनी स्किन पर लगा रही हैं तो ऐसे में आपको कुछ टिप्स पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2022-07-06, 16:40 IST

छोटे बच्चों की स्किन बहुत अधिक सेंसेटिव होती है और इसलिए मार्केट में उनकी स्किन की केयर करने के लिए कई तरह-तरह के बेबी केयर प्रोडक्ट अवेलेबल हैं। इन्हीं में से एक है बेबी ऑयल, जिससे बच्चे की मालिश की जाती है। लेकिन वहीं, कुछ महिलाएं इसे अपने स्किन केयर रूटीन में भी शामिल करना पसंद करती हैं। दरअसल, बेबी ऑयल पैराबेंस, फ़ेथलेट्स और रंगों से मुक्त है। जिसका अर्थ है कि इससे स्किन पर किसी तरह के एलर्जिक रिएक्शन होने की संभावना ना के बराबर होती है। इतना ही नहीं, बेबी ऑयल गैर-कॉमेडोजेनिक है, जिसके कारण यह आपकी स्किन के पोर्स को क्लॉग नहीं करेगा।

expert riya vashist quote on applying baby oil to skin

यह सच है कि बेबी ऑयल आपकी स्किन के मॉइश्चर लेवल को बनाए रखने में मदद करता है। लेकिन यह जरूरी है कि इसे सही तरह से स्किन पर अप्लाई किया जाए। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि बेबी ऑयल को स्किन पर अप्लाई करते समय आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-

क्लीन करें फेस

clean face

अगर आप फेस पर बेबी ऑयल लगाना चाहती हैं तो यह बेहद जरूरी है कि आप सबसे पहले फेस को वॉश करें। आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि आप सिर्फ पानी से अपना चेहरा ना धोएं, बल्कि फेस वॉश की मदद से चेहरे पर मौजूद गंदगी व डस्ट को भी रिमूव करें। इसके बाद ही चेहरे पर बेबी ऑयल अप्लाई करें।

ऑयली स्किन की महिलाएं करें अवॉयड

अगर आपकी स्किन ऑयली या कॉम्बिनेशन है तो ऐसे में बेबी ऑयल को पूरी तरह से अवॉयड करना अधिक बेहतर माना जाता है। हालांकि, आप मेकअप को रिमूव करने के लिए बेबी ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप फेस पर बेबी ऑयल लगाकर उससे हल्के हाथों से मसाज करते हुए मेकअप रिमूव करें। इसके बाद आप कॉटन पैड की मदद से अतिरिक्त ऑयल को रिमूव कर लें। आपको इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना है कि मेकअप रिमूव करने के बाद आप अतिरिक्त ऑयल को अवश्य हटाएं, अन्यथा ऑयली स्किन पर ब्रेकआउट्स व क्लॉग पोर्स की समस्या होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें-बच्चों के अलावा इस तरह काम आ सकता है बेबी ऑयल, जानिए

गर्मी में संभलकर लगाएं बेबी ऑयल

how to use baby oil in summer

गर्मी के मौसम में भी बेबी ऑयल का इस्तेमाल कम से कम करने की सलाह दी जाती है। दरअसल, इस मौसम में आपकी स्किन से पहले ही अतिरिक्त तेल का स्त्राव होता है। इसलिए, अगर बेबी ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है तो इससे स्किन और भी अधिक चिपचिपी व ग्रीसी नजर आ सकती है। अगर आपको गर्मी के मौसम में बेबी ऑयल का इस्तेमाल करना ही है तो पहले इसे स्किन पर अप्लाई करके अच्छी तरह मसाज करें। इसके बाद, आप टॉवल को गर्म पानी में भिगोकर निचोड़ लें और हॉट टॉवल की मदद से स्टीम लें। जब आप इस तरह से बेबी ऑयल को अपनी स्किन पर लगाएंगी, तो वह आपकी स्किन को ऑयली नहीं होने देगा। साथ ही साथ, इससे ऑयल के कारण ब्लैकहेड्स व व्हाइटहेड्सहोने की संभावना भी कम हो जाएगी।

रात में करें अप्लाई

apply baby oil at night

यह एक महत्वपूर्ण टिप है, जिस पर अवश्य ध्यान दिया जाना चाहिए। अगर आप बेबी ऑयल की मदद से स्किन का ख्याल रखना चाहती हैं तो ऐसे में इसे रात में लगाएं और फिर ऐसे ही छोड़ दें। दरअसल, रात के समय स्किन रिपेयरिंग मोड में होती है और ऐसे में अगर बेबी ऑयल लगाया जाता है तो इससे स्किन को अतिरिक्त नरिश्मेंट मिलता है। अगली सुबह आप अपने फेस को क्लीन कर सकती हैं। हालांकि, यह ध्यान रखें कि कभी भी दिन में बेबी ऑयल लगाकर बाहर ना निकलें।(रात में चेहरे को कैसे क्लीन करें)

इसे जरूर पढ़ें-Skin Care Tips: डेड स्किन से मिनटों में छुटकारा पाने के लिए एक्‍सपर्ट के ये 7 टिप्‍स आजमाएं

तो अब आप भी बेबी ऑयल को स्किन पर अप्लाई करते समय इन टिप्स को ध्यान में रखें और अपनी स्किन को स्मूद व ब्यूटीफुल बनाएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।