बारिश का मौसम अपने साथ ताजगी और ठंडक के साथ ही उमस भी लेकर आता है। इसलिए इस मौसम में त्वचा की एक्सट्रा देखभाल करना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है। बारिश के दौरान हवा में नमी बढ़ जाती है और इसके कारण त्वचा पर एक्सट्रा ऑयल, चिपचिपाहट, घमौरियां और संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। मगर मौसम कोई भी हो, शरीर में अनचाहे बालों की ग्रोथ को रोका नहीं जा सकता है। आपको ऐसे में अगर वैक्सिंग करनी पड़े , तो त्वचा की विशेष देखभाल करनी बहुत जरूरी हो जाती है। दरअसल, वैक्सिंग के बाद त्वचा बहुत संवेदनशील हो जाती है और इस समय उसे अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है। हमने इस विषय पर ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ से बात की। वह बताती हैं कि बारिश के मौसम में वैक्सिंग के बाद त्वचा का कैसे ध्यान रखना चाहिए ।
1. त्वचा को सूखा रखें
वैक्सिंग के बाद त्वचा पर छोटे-छोटे लाल रंग के बंप्स आ सकते हैं, जो संक्रमण का कारण बन सकते हैं। इसलिए वैक्सिंग के बाद त्वचा को गीला न होने दें और जितना हो सके सूखा रखें। दरअसल, बारिश के मौसम में नमी ज्यादा होती है, उमस के कारण पसीना भी बहुत निकलता है, खासतौर पर वैक्सिंग के बाद तो स्किन पार्स ओपन हो जाते हैं, जिससे त्वचा में दाने और घमौरियां हो सकती है।
2. सिंथेटिक कपड़ों से बचें
वैक्सिंग के बाद त्वचा को उचित प्रकार से ऑक्सीजन पहुंच सके इसके लिए आपको सिंथेटिक कपड़ों की जगह कॉटन कपड़े पहनने चाहिए। इससे न तो शरीर में पसीना अधिक आएगा और यदि आता भी है, तो कॉटन का कपड़ा उसे सोख लेता है।
3. एंटीसेप्टिक क्रीम का इस्तेमाल करें
वैक्सिंग के बाद त्वचा को ऐसे ही न छोड़ दें और वॉटर बेस्ड एंटीसेप्टिक क्रीम लगाएं और त्वचा को साफ करें। क्रीम वॉटर बेस्ड होगी तो त्वचा चिपचिपाती नहीं। आप चाहें तो एंटीसेप्टिक लोशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. ठंडे पानी का इस्तेमाल करें
वैक्सिंग के बाद त्वचा को ठंडे पानी से साफ करें । कोल्ड कम्प्रेस से स्किन पोर्स का साइज कम हो जाता है। दरअसल, वैक्सिंग के बाद त्वचा के पोर्स बड़े हो जाते हैं और पसीना अधिक आता है और संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है। ठंडे पानी से त्वचा को साफ करने से जलन भी कम होती है और त्वचा नरम एवं मुलायम हो जाती है।
5 . धूप से बचें
वैक्सिंग के तुरंत बाद धूप में जाने से बचें। दरअसल, वैक्सिंग के बाद त्वचा की ऊपर की परत पील ऑफ हो जाती है, इससे धूप में जाने से त्वचा बहुत जल्दी जल जाती है और काली पड़ जाती है। इसलिए, अगर आपको वैक्सिंग के बाद बाहर जाना पड़े तो सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें और कोशिश करें कि धूप में ज्यादा देर तक न रहें।
6. ढीले कपड़े पहनें
वैक्सिंग के बाद त्वचा से चिपके हुए कपड़े न पहनें, इसे भी आपको रैशेज आ सकते हैं, वहीं दूसरी तरफ जब त्वचा से चिपके हुए कपड़े पहनने से रगड़ लगने से त्वचा में चोट भी लग सकती है। हल्के कॉटन के कपड़े पहनने से त्वचा को आराम मिल जाता है।
7. गर्म पानी से स्नान न करें
वैक्सिंग के बाद गर्म पानी से स्नान करने से बचें। गर्म पानी त्वचा की नमी को छीन सकती है और त्वचा को संवेदनशील बना सकता है। ऐसे में त्वचा पर दाने उभरने की समस्या हो सकती है।
8. स्पा या स्विमिंग पूल से बचें
वैक्सिंग के तुरंत बाद सपा या स्विमिंग भी करने से बचें। इससे भी आपकी त्वचा में संक्रमण फैल सकता है। इतना ही नहीं, आपकी त्वचा टैन हो सकती है।
9 . स्क्रब का इस्तेमाल न करें
भूल से भी त्वचा को वैक्सिंग के बाद तुरंत स्क्रब न करें। वैसे ही वैक्सिंग के बाद स्किन पोर्स ओपन हो जाते हैं और इससे त्वचा में गंदगी का घुसना और संक्रमण के संपर्क में आने के अवसर बढ़ जाते हैं। आपको वैक्सिंग के हफ्ते भर बाद ही स्क्रब का इस्तेमाल करना चाहिए।
10. त्वचा को हाइड्रेट रखें
बारिश के मौसम में बेशक आपको बहुत अधिक प्यास न लग रही हो इसके बावजूद आपको अपनी बॉडी को हइड्रेटेड रखना चाहिए। इससे आपकी त्वचा भी हाइड्रेट रहती है।
बारिश के मौसम में वैक्सिंग कराने के बाद त्वचा की देखभाल करना बहुत जरूरी है। ऊपर बताए गए टिप्स का पालन करके आप अपनी त्वचा को संक्रमण और अन्य समस्याओं से बचा सकते हैं और उसे स्वस्थ और सुंदर बनाए रख सकते हैं।
नोट-अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको तुरंत रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपकी त्वचा की अच्छी सेहत के लिए हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों