सेंसेटिव स्किन के लिए वैसे ही मानसून का मौसम कहर बरपाता है और ऐसे में अगर आप तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं तो इससे आपकी समस्या बद से बदतर हो सकती है। इसलिए, हमेशा यह सलाह दी जाती है कि इस मौसम में सेंसेटिव स्किन का ख्याल रखने के लिए कुछ नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बता रहे हैं, जो मानसून में आपकी सेंसेटिव स्किन को पैम्पर करने में मदद करेंगी-
एलोवेरा का करें इस्तेमाल
मानसून में स्किन में खुजली व इरिटेशन की शिकायत होना बेहद आम बात है। ऐसे में अपनी सेंसेटिव स्किन को सूदिंग अहसास करवाने और उसे हाइड्रेट करने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। एलोवेरा में पाई जाने वाली एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रोपर्टीज मानसून में आपकी स्किन का बेहतर तरीके से ख्याल रखती हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आप एलोवेरा के पत्ते को तोड़कर उसका फ्रेश जेल निकाल लें। अब इसे सीधे स्किन पर लगाकर 20-25 मिनट के लिए छोड़ दें। अंत में, पानी की मदद से स्किन को साफ कर लें।
इसे भी पढ़ें- बॉडी टैनिंग हो सकती है कम, नहाने से पहले करें ये काम
नीम का करें इस्तेमाल
मानसून में स्किन से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए नीम का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। यह आपकी सेंसेटिव स्किन के लिए भी उतना ही लाभकारी है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रोपर्टीज पाई जाती हैं, जो मानसून में स्किन से जुड़ी परेशानियों को दूर करती हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आप नीम के पत्तां को अच्छी तरह धोकर पानी में उबालें। फिर इस पानी को ठंडा होने दें। आप इस पानी को छानकर इस पानी से अपनी स्किन को वॉश कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो नीम के तेल को कैरियर ऑयल में मिक्स करके अपनी स्किन पर भी लगा सकते हैं।
ग्रीन टी का करें इस्तेमाल
मानसून में सेंसेटिव स्किन का ख्याल रखने के लिए ग्रीन टी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं जो इंफ्लेमेशन को कम करने और इस मौसम में स्किन से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में मददगार है। इसके इस्तेमाल के लिए एक कप ग्रीन टी बनाएं और उसे ठंडा होने दें। अब आप इसे कॉटन पैड की मदद से चेहरे पर लगाएं या इसे स्प्रे बोतल में डालकर इससे स्प्रे करें। आप इसे हर दिन टोनर या मिस्ट के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं।
गुलाब जल का करें इस्तेमाल
सेंसेटिव स्किन के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। यह ना केवल आपकी स्किन को हाइड्रेट करता है और आराम देता है, बल्कि यह स्किन के पीएच बैलेंस को भी बनाए रखता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप पहले अपनी स्किन को जेंटल क्लींजर की मदद से क्लीन करें। अब आप कॉटन पैड की मदद से गुलाब जल को टोनर के रूप में लगाएं।
इसे भी पढ़ें- Hair Volume Solution: इन घरेलू नुस्खों को अपनाएं पतले दिखने वाले बाल फूले-फूले आएंगे नजर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों