वैक्सिंग करना महिलाओं के लिए बहुत ही जरूरी माना जाता है। इससे पूरी स्किन साफ दिखती है और शरीर से सारे अनवांटेड हेयर हट जाते हैं। वैक्सिंग हाथों व पैरों के साथ ही पूरे शरीर की भी की जाती है जिससे पूरा शरीर क्लीन दिखता है। लेकिन कई बार वैक्सिंग करने से शरीर के कई सारे हिस्सों को नुकसान पहुंच जाता है। ऐसे में क्या किया जाए?
आपने देखा होगा वैक्सिंग करने के दौरान कई बार रैशेज़ की प्रॉब्लम हो जाती है। और ऐसा हर किसी के साथ जिंदगी में एक ना एक बार जरूर हुआ होगा। ऐसा वैक्सिंग गलत तरीके से करने के कारण होता है। इसलिए हमने पुणे के Cosmetic Surgery & Skin Institute, Koregaon Park की Dermatologist और Cosmetologist डॉ. रिद्धिमा यादव से बात की। उन्होंने हमें वैक्सिंग के बारे में सारी चीजें बताईं जिसके बारे में आपका जानना भी जरूरी है।
क्यों जरूरी है वैक्सिंग?
सबसे पहला हर किसी का सवाल होता है कि वैक्सिंग क्यों जरूरी होती है? डॉ. रिद्धिमा यादव कहती हैं कि "वैक्सिंग बालों को हटाने के लिए एक affordable और effective तरीका माना जाता है। यह बालों को जड़ों से निकालकर स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है। बालों के साथ ही यह स्किन पर से टैनिंग और डेड सेल्स भी हटा लेते हैं।"
कोई वैक्सिंग कैसे गलत हो सकती है?
डॉ. रिद्धिमा यादव कहती हैं कि "कुछ लोगों के लिए वैक्सिंग काफी दर्दनाक होता है। अगर यह सही तरीके से नहीं होता है तो ingrown hairs की समस्या हो जाती है। इसके अलावा अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो irritation, allergies, bruises और bumps की समस्या भी हो जाती है। ऐसे में पैच टेस्ट करें और वैक्स करने में तापमान हमेशा सही रखें।"
इन चीजों को रखें ध्यान में
लेकिन फिर भी अगर किसी को वैक्सिंग के दौरान समस्या हो जाती है तो कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए।
नहाने के तुरंत बाद वैक्स ना करें। क्योंकि गीले शरीर में बाल ज्यादा सॉफ्ट हो जाते हैं और वह जल्दी नहीं निकलते। ऐसे में नहाने के तुरंत बाद वैक्स करने पर वैक्स का असर नहीं होता और बाल अच्छे से नहीं निकलते।
अगर स्किन है sensitive
डॉ. रिद्धिमा यादव कहती हैं कि "अगर आपकी स्किन बहुत sensitive है तो कैफीन, अल्कोहल, और नमक का ज्यादा मात्रा में सेवन ना करें। अधिक मात्रा में इन चीजों का सेवन करने से स्किन फूल जाती है। एक दिन में दो कप से ज्यादा कैफीन ना लें। इसी तरह नमक भी कम मात्रा में लें। एक दिन में 500 मि. ग्राम सोडियम काफी होता है।"
दोबारा वैक्स करना के समय
दोबारा वैक्स तब कराएं जब बालों की ग्रोथ पूरी हो चुकी है। पीरियड के दौरान वैक्स ना कराएं। उस समय दर्द ज्यादा होता है।
तो इन सारी चीजों को ध्यान में रखें और सेफ वैक्स कराएं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों