जब भी हम कहीं जाते हैं तो सबसे पहले हम अपने लुक को एकदम परफेक्ट बनाना चाहते हैं। इसलिए हम अपने आउटफिट और हेयरस्टाइल को लेकर सोचने लगते हैं। अक्सर ऐसा होता है कि हमें आउटफिट तो मिल जाता है। लेकिन उसके साथ हेयरस्टाइल कैसा और कौन सा बनाएं यह समझ नहीं आता। जिसकी वजह से हम कई घंटों तक हेयरस्टाइल बनाते ही रहते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए हिना खान के हेयरस्टाइल लेकर आए हैं ।
हिना खान ने अपने करियर की शुरुआत भले ही ' ये रिश्ता क्या कहलाता है' से की लेकिन उन्होंने 'बिग बॉस' टीवी रियलिटी शो से अपने फैशन और एलिगेंट स्टाइल से अपनी एक अलग पहचान बनाई। हिना खान के आउटफिट स्टाइल भी लोग बहुत पसंद करते हैं। आज हम आपके लिए हर आउटफिट के साथ बनने वाले हेयरस्टाइल्स लेकर आए हैं।
अगर आप भी चाहती हैं, लोग आपके हेयरस्टाइल की तारीफ करें, तो आप हिना खान के इन हेयरस्टाइल्स को जरूर ट्राई करें। ये हेयरस्टाइल न केवल आपके लुक को स्टाइलिश बनाएंगे बल्कि आपको एक परफेक्ट लुक भी देंगे।
मेसी लो बन
शादी के फंक्शन में बन हेयरस्टाइल लोगों की पहली पसंद होती है। तो आप भी हिना खान का यह मेसी लो बन ट्राई कर सकती हैं। इसे बनाने में न ही ज्यादा समय लगता है और ना ही इसे बनाना मुश्किल है। इसलिए महिलाएं अक्सर इसे बनाना पसंद करती हैं। आप भी इस हेयरस्टाइल को बना सकते हैं।
ऐसे बनाएं हेयरस्टाइल-
- मेसी लो बन बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने बालों को सुलझा लें।
- इसके बाद सारे बालों को पीछे ले जाते हुए एक लो पोनीटेल बना लें । अब लो पोनीटेल को ट्विस्ट करते हुए बन बनाएं।
- बन को हेयर पिन से सिक्योर करें। बाहर से दो लट को निकाल लें।
- आप चाहे तो इंडियन लुक देने के लिए हिना खान की तरह बालों में फूल या गजरे लगा सकती हैं।
- अब अपनी हेयरस्टाइल पर हेयर स्प्रे करके अपने बालों को सेट करें।
हाफ पोनी
अगर आप का अचानक दोस्तों के साथ बाहर जाने का प्लान बना है या आप ऑफिस के लिए एक यूनिक लुक चाहती हैं, तो हिना खान का ये हाफ पोनी हेयरस्टाइल जरूर ट्राई करें। इस लुक को आप किसी भी तरह की वेस्टर्न ड्रेस के साथ क्रिएट कर सकती हैं। कर्ल बाल होने की वजह से इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता। साथ ही इससे आपको एक स्टाइलिस्ट लुक मिलेगा।
ऐसे बनाएं हेयरस्टाइल-
- हाफ पोनीटेल बनाने के लिए सबसे पहले अपने बालों को सुलझा लें। इसके बाद, सारे बालों को कर्ल करें।
- अब बालों में हेयर स्प्रे करें।
- इसके बाद अपने कान के पास से आधे बालों को लेते हुए एक हाई पोनीटेल बना लें।
- पोनी में रबर बैंड लगा दें। अब अपने पोनी के दोनों तरफ से बालों की एक-एक लेयर निकालें और उससे रबर को कवर कर दें। आप इसके लिए हेयर पिन्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
हेयर क्लिप हेयरस्टाइल
हिना खान की यह क्यूट हेयर स्टाइल उन पर मैच कर रही है। जिसमें उन्होंने 'सेक्सी' लिखी हुई हेयर पिन लगा रखी है। अगर आप भी हिना जैसी क्यूट लगना चाहती हैं, तो उनका यह हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं। मार्केट में आपको ऐसी कई हेयर क्लिप्स मिल जाएंगी। इस स्टाइल को आप नाइट पार्टी के लिए ट्राई कर सकती हैं।
ऐसे बनाएं हेयरस्टाइल-
- सबसे पहले अपने बालों को अच्छी तरह सुलझा लें। उसके बाद नीचे से अपने बालों को हल्का कर्ल करें।
- इसके बाद बालों की साइड पार्टिंग कर लें।
- बालों के एक साइड पर हेयर क्लिप लगा लें।
- हेयर स्प्रे की मदद से अपने हेयरस्टाइल को फिक्स करें।
Recommended Video
मेसी लो पोनी
ऐसे बनाएं हेयरस्टाइल-
- सबसे पहले अपने बालों को सुलझा लें। इसके बाद अपने बालों के आगे के कुछ हिस्सों को छोड़कर सारे बाल पीछे की ओर ले जाए और नीचे एक लो पोनी बना लें।
- बालों को रबर बैंड और हेयर पिन से सिक्योर कर लें।
- आप चाहे तो पोनी को हल्का कर्ल भी कर सकती हैं। यह आपके हेयरस्टाइल को और भी खूबसूरत लुक देगा।
हिना खान के ये हेयरस्टाइल लुक आपको कैसे लगे हमें फेसबुक पर कमेंट कर बताएं और इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे ही अन्य लेखों के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- Instagram
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।