आप बॉलीवुड की सेलेब्स से न केवल फैशन इंस्पिरेशन ले सकती हैं, बल्कि बॉलीवुड डीवाज हेयरस्टाइलिंग के मामले में भी किसी से कम नहीं है। बॉक्सर ब्रेड्स हेयरस्टाइल देखने में काफी कूल और स्टाइलिश लगता है। अगर आप डिफरेंट आउटफिट के साथ बॉक्सर ब्रेड्स हेयरस्टाइल बनाना चाहती हैं, तो इसके लिए आप इन एक्ट्रेसेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
1आलिया भट्ट

आलिया भट्ट को अक्सर आउटफिट और हेयरस्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करते देखा है। आलिया ने यह साबित कर दिया है कि वह हर हेयस्टाइल और आउटफिट में रॉक कर सकती है। आलिया ने साबित किया है कि बॉक्सर ब्रेड्स केवल जिम लुक या एथलीजर वियर के लिए नहीं होते हैं। आप किसी भी आउटफिट के साथ बॉक्सर ब्रेड्स बना सकती हैं। आलिया ने ग्लैम लुक के साथ बॉक्सर ब्रेड्स हेयरस्टाइल बनाया है।
2जान्हवी कपूर

जान्हवी कपूर का यह लुक इंम्प्रेसिव है। जान्हवी ने पटियाला सूट और शॉर्ट कुर्ती के साथ बॉक्सर ब्रेड्स हेयरस्टाइल बनाया है। एथनिक लुक के साथ बॉक्सर ब्रेड्स हेयरस्टाइल काफी रिफ्रेशिंग और दिलचस्प आइडिया है। आप भी जान्हवी के इस ओवर ऑल लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
3कृति सेनन

कृति सेनन भी अपने एमेजिंग फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। कृति ने बॉक्सर ब्रेड्स हेयरस्टाइल में रॉक किया है। कृति ने ट्रेंडी ब्लर जैकेट के साथ ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा पहनी हुई है। यह हेयरस्टाइल सुपर चिक लग रहा है।
4हीना खान

हीना खान हमेशा अपने फैंस के सामने एक नए लुक के साथ नजर आती हैं। ड्रेस लेकर हेयरस्टाइल तक उनकी हर एक चीज परफेक्ट और यूनिक होती है। हीना खान बॉक्सर ब्रेड्स हेयरस्टाइल में काफी क्यूट लग रही हैं। हीना ने हुडी के साथ लेगिंग्स पेयर किया है। इस लुक को सुपर क्यूट और कंफर्टेबल बनाने के लिए बॉक्सर ब्रेड्स बनाया है।
5करिश्मा तन्ना

इस फोटो को देख ऐसा लग रहा है कि करिश्मा तन्ना किसी गेम या मैराथन के लिए तैयार हो रही हैं। करिश्मा ने व्हाइट टॉप और ब्लैक पैंट के साथ बॉक्सर ब्रेड्स हेयरस्टाइल बनाया है। करिश्मा तन्ना इस लुक में सुपर कूल लग रही हैं।
इसे भी पढ़ें: फ्रिजी हो रहे बालों पर 5 मिनट में बन जाएंगी ये हेयरस्टाइल्स
6श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर का यह लुक सुप ट्रेंडी लग रहा है। बॉक्सर ब्रेड्स हेयरस्टाइल के साथ कॉर्सेट टॉप में वह कूल लग रही हैं। इस लुक में श्रद्धा पिंक कलर के हैं। उनका मेकअप और पहनावा उनके हेयर स्टाइल के साथ सुपर कूल और परफेक्ट लग रहा है।
इसे भी पढ़ें: लंबे बालों पर ट्राई करें ये quick & Easy हेयरस्टाइल्स
7सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा ने गाउन के साथ बॉक्सर ब्रेड्स हेयरस्टाइल से सबको हैरान कर दिया है। बॉक्सर ब्रेड्स के साथ इस एलिगेंट लुक को पेयर करने के बारे में शायद ही कोई और सोच सकता है। केप के साथ उनका गाउन बेहद खूबसूरत है और उनके बॉक्सर ब्रेड्स उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं।
8सनी लियोन

सनी लियोन ने कैजुअल आउटफिट के साथ बॉक्सर ब्रेड्स हेयरस्टाइल बनाया है। लुक को कंप्लीट करने के लिए सनी ने सनग्लासेज लगाया हुआ है। अगर आप भी कुछ चिक लुक चाहती हैं, तो सनी लियोन के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
9तापसी पन्नू

कौन कहता है कि बॉक्सर बेड्स सिर्फ उन्हीं लोगों पर अच्छी लगते हैं, जिनके बाल सीधे होते हैं। तापसी पन्नू ने साबित किया है कि घुंघराले बालों वाले लोगों पर भी बॉक्सर ब्रेड्स हेयरस्टाइल बेहद अच्छे लगते हैं।
10सामंथा अक्किनेनी

सामंथा अक्किनेनी व्हाइट फ्लोरल ड्रेस में गर्ली लुक दे रही हैं। सामंथा ने फ्लोरल ड्रेस के साथ बॉक्सर ब्रेड बनाई है। इस लुक में सामंथा सुपर क्यूट और सुंदर दोनों नजर आ रही हैं।