सुंदर और ग्लो करती हुई त्वचा आखिर कौन नहीं पाना चाहता है। मगर इसके लिए बहुत जरूरी है कि आप अपनी त्वचा की उचित देखभाल करें। खासतौर पर गर्मियों के मौसम में तेज धूप, धूल-मिट्टी और गरम हवाओं से त्वचा को प्रोटेक्ट करना और भी जरूरी हो जाता है, क्योंकि इस मौसम में त्वचा डल हो जाती है।
अगर आप चाहती हैं कि आपकी त्वचा का नूर कायम रहे और वह हमेशा की तरह चमकती रहे तो आपको उसकी एक्सट्रा केयर करनी चाहिए। वैसे तो बाजार में आपको बहुत सारे प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, जिससे आप अपनी त्वचा की देखभाल कर सकती हैं। मगर जो फायदा आपको नेचुरल तरीके से त्वचा की केयर करने से मिलेगा वह इन प्रोडक्ट्स से नहीं मिल पायगा।
इसलिए आपको अपने मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन में केसर को शामिल करना चाहिए। इसे आप कैसे इस्तेमाल कर सकती हैं, चलिए हम आपको बताते हैं।
भारत में केसर का इस्तेमाल खाने के साथ-साथ चिकित्सा पद्धति में भी प्राचीन समय से किया जा रहा है। खासतौर पर यह त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। चलिए हम आपको त्वचा के लिए केसर के फायदों के बारे में बताते हैं-
1. केसर में विटामिन-सी होता है। त्वचा पर इसके प्रयोग से सभी तरह के दाग-धब्बे (दाग-धब्बे दूर करने के सरल उपाय) दूर हो जाते हैं और त्वचा का रंग निखर जाता है।
2. केसर एंटी-इंफ्लेमेटरी होता है। त्वचा पर यदि कोई घाव हो गया है और उसकी वजह से सूजन आ गई है तो केसर का पानी लगाने से बहुत फायदा मिलता है।
3. अगर आपको टैनिंग की समस्या है तो आप केसर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें फोटोप्रोटेक्टिव गुण होते हैं, जो सनस्क्रीन का काम करते हैं।
4. त्वचा में फोड़े-फुंसी या फिर मुंहासों की समस्या हो रही है तो केसर इसमें भी फायदेमंद हो सकता है।
5. केसर त्वचा को यूथफुल बनाए रखने में भी सहायक है, क्योंकि इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा में मौजूद कोलेजन को बूस्ट करते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें: Summer Skin Care: घर पर 10 मिनट में करें फ्रूट क्लीन अप
सामग्री
विधि
सामग्री
विधि
सामग्री
विधि
सामग्री
विधि
इसे जरूर पढ़ें: यूथफुल त्वचा पाने के लिए घर पर बनाएं 'Apple Night Cream'
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए देखती रहें हरजिंदगी।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।