गर्मियों का मौसम आते ही तेज धूप, धूल-मिट्टी और पसीने के कारण त्वचा बेहाल हो जाती है। इस मौसम में त्वचा की देखभाल उचित तरह से न की जाए तो मुंहासे, ड्राईनेस और तरह-तरह के स्किन इन्फेक्शन होने का डर भी रहता है। ऐसे में त्वचा को समय-समय पर क्लीन करते रहने के साथ-साथ डीप क्लीनिंग की भी जरूरत होती है।
ब्यूटी पार्लर में आपको कई तरह के महंगे फेस क्लीनअप मिल जाएंगे। मगर यह सारे केमिकल बेस्ड होते हैं और इनका असर भी स्थाई नहीं होता है। ऐसे में आप घर पर ही खुद से फेस क्लीन अप कर सकती हैं। इसके लिए आपको महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। केवल बाजार में आ रहे समर फ्रूट्स की मदद से आप यह क्लीन अप कर सकती हैं। जी हां, आप सही समझी, हम फ्रूट क्लीन अप की बात कर रहे हैं। यह क्लीन अप आप संतरे, सेब, नींबू, खीरे और केले से घर पर ही कर सकती हैं।
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि घर पर कैसे आप आसान स्टेप्स में फ्रूट फेस क्लीन अप कर सकती हैं-
फेस क्लीन अप के लिए सबसे पहले अपने चेहरे को टोनर की मदद से क्लीन करें। इसके लिए आप संतरे का इस्तेमाल कर सकती हैं-
सामग्री
विधि
इसे जरूर पढ़ें: ग्लोइंग और स्पॉटलेस त्वचा के लिए घर पर बनाएं 'Papaya Facial Gel'
क्लीन अप की प्रक्रिया की दूसरी कड़ी में फेस स्क्रबिंग आती है। इसके लिए आप घर पर ही स्क्रब तैयार कर सकती हैं-
सामग्री
विधि
यह विडियो भी देखें
आप चेहरे की डीप क्लीनिंग के लिए फेशियल स्टीम भी ले सकती हैं। इससे आपके चेहरे के पोर्स खुल जाएंगे और गंदगी साफ हो जाएगी।
सामग्री
विधि
इसे जरूर पढ़ें: Expert Tips: 2 रुपए के नींबू से घर पर करें पार्लर जैसा फेशियल
फेशियल स्टीम लेने के बाद स्किन पोर्स को क्लोज करने के लिए मॉइश्चराइजिंग बेहद जरूरी है। इसके साथ ही आपको चेहरे की मसाज भी करनी चाहिए। इससे त्वचा की अंदर की परतों तक मॉइश्चराइजर पहुंच जाता है और ड्राई स्किन की समस्या कम हो जाती है। आप घरेलू चीजों से ही मॉइश्चराइजर क्रीम बना सकती हैं-
सामग्री
विधि
फेस क्लीनअप की सबसे आखिरी कड़ी में चेहरे पर फेस पैक लगाएं। इसके लिए आप घर पर ही सेब से फेस पैक तैयार कर सकती हैं-
सामग्री
विधि
इस तरह आप घर पर ही इन 5 स्टेप्स को फॉलो करके फ्रूट क्लीन अप कर सकती हैं। अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो आपको पहले त्वचा विशेषज्ञ से परामर्श करना चाहिए।
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।