गर्मियों के मौसम में महिलाओं को सबसे ज्यादा फिक्र अपने फेस की होती है क्योंकि इस मौसम में तेज धूप, लू और पसीने से चेहरे में चिपचिपाहट, मुंहासे और टैनिंग की समस्या हो जाती है। इन सबसे बचने के लिए वैसे तो बाजार में बहुत सारे प्रोडक्ट्रस मौजूद हैं मगर आप चाहें तो प्राकृतिक चीजों से भी अपने चेहरे को सेहत भरा स्पर्श दे सकते हैं। यह प्राकृतिक चीज कोई और नहीं बल्कि कोकोनट है। जी हां, त्वचा के लिए नारियल बेहद फायदेमंद हैं। इसे खाना जितना सेहत के लिए अच्छा होता है उतना ही त्वचा पर इसे लगाना बेनीफीशियल होता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि नारियल से आप कितने तरह को फेस मास्क बना सकते हैं और ये फेस मास्क आपको कैसे फायदा पहुंचाएंगे।
कोकोनट ऑयल, एवोकाडो और हनी फेस मास्क
गर्मियों के मौसम में चेहरे का मॉइश्चराइजर खो जाता है मगर कोकोनट ऑयल, एवोकाडो और हनी से मिलकर बना फेस मास्क आपकी त्वचा की नमी को बरकरार रखता है। जहां कोकोनट आपके चेहरे को मॉइश्चारइज करता है वहीं शहद से अपकी खुरदुरी त्वचा स्मूद हो जाती है और एवोकाडो त्वचा को नरिश करता है।
इस फेस मास्क को बनाने के लिए निम्नलिखित चीजों की जरूरत पड़ती है:
- ½ छिला हुआ एवोकाडो½ बड़ा चम्मच कोकोनट ऑयल
- 2 बड़ा चम्मच शहद
अब इन सारी सामग्री को मिला ले और एक फाइन पेस्ट तैयार करें और चेहरे पर लगा कर 15 मिनट सूखने दें। सूखने के बाद इसे गर्म पानी की सहायता से साफ करें।
कोकोनट और टी ट्री ऑयल मास्क
इस फेसमास्क में एंटीसेप्टिक और हीलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। इसे रात भर चेहरे पर लगाए रहने से सिकन सेल्स रिपेयर हो जाते हैं और चेहरे में चमक आजाती है। अगर गर्मी की वजह से आपके चेहरे पर रैशेज और रेडनेस है तो आपको इस फेस पैक से काफी फायदा मिलेगा।
इसके लिए आपको निम्नलिखित इंग्रीडियंट्स की जरूरत पड़ेगी:
- 1 बड़ा चम्मच कोकोनट ऑयल
- 2-3 ड्रॉप्स टी ट्री ऑयल
दोनों को अच्छे से मिक्स करके एक बॉटल में स्टोर करके रखें और सोने से पहले रोज 3-4 बूंदे चेरहे पर लगा कर सो जाएं। चाहें तो आप इससे चेहरे की थोड़ी सी मसाज भी कर सकती हैं।
कोकोनट ऑयल और बेकिंग सोडा मास्क
अगर धूल और गर्द से आपके चेहरे पर ब्लैक हेड्स हो गए हैं तो इनसे निजात पाने के लिए आप कोकोनट ऑयल और बेकिंग पाउडर से बना फेस मास्क लगा सकती हैं।
इसके लिए आपको इन इंग्रीडियंट्स की जरूरत पड़ेगी
- 1 बड़ा चम्मच कोकोनट पाउडर
- 1 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
दोनों को अच्छी तरह से मिक्स करें और अफेक्टेड ऐरिया में हलके हाथों से मसाज करते हुए लगाएं और 10 मिनट बाद चेहरे को साफ कर लें।
कोकोनट ऑयल और कॉफी मास्क
कॉफी और कोकोनट दोनों ही एंटीऑक्सीडेंट्स का अच्छा सोर्स माने जाते हैं। यह स्किन को हार्मफुल यूवी रेज से बचाते हैं और कॉलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाते हैं। इसके साथ ही इससे स्किन ग्लो करने लगती है।
इस फेस मास्क को ऐसे बनाएं
- 1 छोटा चम्मच कोकोनट ऑयल
- 1 छोटा चम्मच कॉफी पाउडर
दोनों को एक साथ मिक्स करके चेहरे पर मसाज करें और 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें।
कोकोनट एलोवेरा मास्क
गर्मीयों के मौसम में आने वाले आंधी तुफान से चेहरे के पोर्स में गंदगी जो कण घुस जाते हैं उनसे स्किन इरिटेशन की प्रॉब्लम हो जाती है। इस प्रॉब्लम से निजात पाने के लिए यह फेस मास्क सबसे बेस्ट ऑप्शन है क्योंकि इसमें कूलिंग इफेक्ट्स होते हैं।
इस फेस मास्क को ऐसे बनाएं:
- 1 छोटा चम्मच कोकोनट ऑयल
- 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल एक्सट्रैक्ट
दोनों इंग्रीडियंट्स को मिक्स करके चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद ठंडे पानी से मुंह धो लें।
कोकोनट ऑयल और दालचीनी मास्क
अगर इस मौसम में आपको मुंहासों की दिक्कत हो जाती है तो आपको इस तरह का मास्क जरूर लगाना चाहिए। कयोंकि दालचीनी में इनफ्लामेटरी प्रॉपर्टीज होती हैं।
इसे बनाने के लिए इन इंग्रीडियंट्स की जरूरत होती है:
- 1 छोटा चम्मच कोकोनट ऑयल
- 1 छोटा चम्मच दालचीनी पाउडर
दोनो को मिक्स करके इसका पाउडर बना लें और फिसे इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 30 मिनट तक चेहरे पर लगे रहने के बाद चेहरे को पानी से साफ करलें।
कोकोनट ऑयल और ओटमील मास्क
अगर आपकी त्वचा सेंसेटिव है और ड्राय है तो यह फेस मास्क आपकी त्वचा के लिए एक बेस्ट एक्सफोलिएटर साबित हो सकता है। इसे यूज करने से आपके चेहरे पर दाने भी नहीं होंगे।
इस मास्क को ऐसे बनाएं :
- ½ कप रोल्ड ओट्स
- 1 बड़ा चम्मच कोकोनट ऑयल
इस मास्क को बनाने के लिए ओट्स को ब्लैंड कर दीजिए और पाउडर बना लीजिए फिर इस पाउडर में कोकोनट ऑयल मिलाएं और 20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं । सूखने पर मास्क को रब करते हुए चेहरे से साफ करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों