रक्षा बंधन पर करें इन आसान मेकअप लुक्स को ट्राई, दिखेंगी खूबसूरत

मेकअप करने के लिए आपको केवल सही तकनीक का मालूम होना जरूरी नहीं होता है, बल्कि अपनी त्वचा के टेक्सचर को भी समझना बेहद जरूरी होता है।

subtle makeup looks for raksha bandhan  in hindi

किसी पार्टी में जाना हो या कोई त्यौहार, तैयार होना हम सभी पसंद करते हैं। तैयार होने के लिए हम अपने लुक के हिसाब से मेकअप करना भी काफी पसंद करते हैं। त्यौहार की बात करें तो रक्षा बंधन आने वाला है और इस दिन पर हम ज्यादातर ट्रेडिशनल पहनना बेहद पसंद करते हैं।

अब आउटफिट ट्रेडिशनल हो या इंडो-वेस्टर्न, लुक के साथ मैचिंग करते समय कई बार हम कंफ्यूज हो जाते हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं मेकअप के कुछ ऐसे आसान लुक्स, जिन्हें आप आसानी से रीक्रिएट कर पाएंगी और अपने लुक को आकर्षक बना पाएंगी। साथ ही बताएंगे मेकअप से जुड़े कुछ आसान टिप्स।

स्मज आई मेकअप

smudge makeup look

आंखों को बोल्ड लुक देना पसंद है और समय भी बचाना चाहते हैं तो इस तरह का मेकअप लुक आपके लिए बेस्ट रहेगा। इस तरह का स्मज आई लुक बनाने के लिए आपको केवल लाइट ब्राउन आई शैडो और काजल पेंसिल की आवश्यकता होगी। बता दें कि इस तरह के मेकअप लुक के साथ आप लिप्स लिए पीच कलर को चुन सकती हैं। बेस मेकअप के लिए आप ड्युई लुक को चुनें। ऐसा करने पर आपका लुक बेहद खूबसूरती के साथ हाइलाइट होकर नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें :बिगिनर हैं तो ब्लश लगाते समय रखें इन बातों का ख्याल, दिखेंगी खूबसूरत

बेज मेकअप लुक

beige makeup look

बेज मेकअप लुक हर तरह के स्किन टाइप पर आसानी से सूट नहीं करता है। इसके लिए आपको अपनी स्किन के हिसाब से ही बेज कलर को चुनना चाहिए। इस लुक को क्रिएट करने के लिए मोनोक्रोम कलर्स का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं ऐसा लुक आप ट्रेडिशनल से लेकर इंडो-वेस्टर्न या वेस्टर्न के साथ भी ट्राई कर सकती हैं। बता दें कि इसके लिए आप अपनी स्किन के टोन या एक टोन ऊपर या नीचे के कलर को भी चुनकर क्रिएट कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें : इन कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है मेकअप कंसीलर, जानें

मैट मेकअप लुक

all matte makeup

अगर आप शिमर और ग्लिटर वाला मेकअप लुक पसंद नहीं करती हैं तो इस तरह का ऑल मैट मेकअप लुक आपके लिए बेस्ट रहेगा। इस तरह के मेकअप लुक्स लगभग हर तरह के आउटफिट के साथ खूबसूरत नजर आएगा। वहीं इस तरह का न्यूट्रल मेकअप लुक करने के लिए आप पिंक कलर या ब्राउन कलर को चुन सकती हैं। अगर आप मेकअप को फ्रेश लुक देना चाहती हैं तो इस तरह के मेकअप लुक के लिए क्रीम और लिक्विड मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।

अगर आपको रक्षा बंधन के लिए ये मेकअप लुक्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP