गर्मियों में बेस मेकअप को मैट बनाने के लिए इन टिप्स की लें मदद

मेकअप करने के लिए आपको केवल सही तकनीक का मालूम होना जरूरी है। वहीं मेकअप करने से पहले आप स्किन केयर रूटीन को जरूर फॉलो करें। इसके लिए आप किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

how to make base makeup matte in summer in hindi

हम सभी किसी भी फंक्शन व पार्टी में जाने के लिए मेकअप करना पसंद करते हैं। वहीं गर्मियों का मौसम आ गया है। इस मौसम में मेकअप तो कर लेंगे, लेकिन ज्यादातर होता क्या है कि चेहरे पर लगा मेकअप पसीने और गर्मी के कारण ज्यादा देर तक मैट नहीं रह पाता है और ऑयली नजर आने लगता है।

खासकर ऑयली स्किन वाले इस समस्या से परेशान नजर आते हैं, लेकिन गर्मियों के मौसम में धूप के कारण इस तरह की परेशानी लगभग हर स्किन टाइप को देखने को मिलती है। इसलिए आज हम आपको कुछ खास मेकअप टिप्स बताने वाले हैं, जिसे फॉलो करके आपका मेकअप लम्बे समय तक मैट रहेगा।

ऐसे लगाएं फाउंडेशन

matte makeup

गर्मियों में ज्यादातर फाउंडेशन मेल्ट होने के अवर ज्यादा होते हैं। बेस मेकअप को मैट रखने के लिए आप मैट फाउंडेशन का इस्तेमाल तो करें ही। साथ ही आप फाउंडेशन में लूज पाउडर को मिक्स करके इस्तेमाल कर सकती हैं। इन दोनों को मिक्स करके आप डैम्प ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से चेहरे पर अच्छी तरह से फाउंडेशन को ब्लेंड कर लें और फिर इसे लूज पाउडर की मदद से सेट भी कर लें। वहीं अगर आपकी त्वचा बहुत ड्राई रहती है तो आप लूज पाउडर की क्वांटिटी कम से कम ही लें।

इसे भी पढ़ें :गर्मियों में इस तरह करें स्टिक फाउंडेशन को ब्लेंड, नहीं होगा मेकअप मेल्ट

सेटिंग स्प्रे है जरूरी

सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल आखिर में किया जाता है, लेकिन अगर आप फेस मेकअप को लम्बे समय तक मैट रखना चाहती हैं तो आप कंसीलर लगाने से पहले और फाउंडेशन लगाने के बाद सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। ध्यान रहे कि अगर आप पहले सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल कर रही हैं तो लूज पाउडर से पहले ही स्प्रे कर लें। ऐसा करने से जब आप लुक पाउडर को चेहरे पर लगाएंगी तो सेटिंग स्प्रे आसानी से फाउंडेशन और कंसीलर में मिक्स हो जाएगा और आसानी से आपके मेकअप को लॉन्ग-लास्टिंग रखने में मदद करेगा।

setting sprayइसे भी पढ़ें :गर्मी के मौसम में मेकअप को मेल्ट होने से बचाने के लिए ट्राई करें ये टिप्स

मेकअप प्राइमर

अक्सर हम जानकारी कम होने के कारण किसी भी तरह का प्राइमर चेहरे पर लगा लेते हैं। वहीं क्या आप जानती हैं कि मेकअप करने से पहले इस्तेमाल किए जाने वाले प्राइमर भी कई तरह के होते हैं और उनके काफी अलग-अलग फायदे भी होते हैं? अगर नहीं तो बता दें कि गर्मियों में आपको बेस मेकअप को मैट रखने के लिए केवल मैट फाउंडेशन यानी सिलिकॉन बेस प्राइमर का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके इस्तेमाल से चेहरे पर मौजूद पोर्स पर एक लेयर बन जाएगी जो इनमें से निकलने वाले ऑयल को मेकअप करने के बाद चेहरे पर नहीं आने देगी।

अगर आपको गर्मियों में मेकअप को मैट रखने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP